Kris Gopalakrishnan Net Worth 2025: यहाँ से देखिए! Infosys के Co-Founder Gopalakrishnan की आय से सम्बंधित पूरी जानकारी

shivangi verma
3 Min Read
Kris Gopalakrishnan Net Worth

Kris Gopalakrishnan Net Worth: हाल ही में इन्फ़ोसिस से एक बड़ी ख़बर आयी हैं, जहाँ इंफोसिस के को-फ़ाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया हैं। जिसके कारण आज क्रिस गोपालकृष्णन चर्चा का विषय बने हुए हैं इसी के साथ लोग उनकी नेटवर्थ से सम्बंधी भी जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं, जिसके दौरान फ़ोर्ब्स द्वारा अक्टूबर 2024 मेनजारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस गोपाल कृष्णन के पास कुल 4.35 बिलियन डॉलर की संपत्ति है जिसके बाद वे भारत के अमीर व्यक्तियों में 73वें स्थान पर आते हैं।

Kris Gopalakrishnan

क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस आदिवासी बोवी समुदाय के सदस्य और IISC के सतत प्रौद्योगिकी केन्द्र के पूर्व संकाय मेंबर दुर्गाप्पा ने ये आरोप लगाया हैं और केस दर्ज किया हैं । वही इनको प्राप्त सम्मान की बात की जाए तो इन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Kris Gopalakrishnan कौन हैं?

क्रिस गोपाल कृष्णन का जन्म 5 अप्रैल 1955 को केरल में हुआ था, इन्होंने IIT मद्रास से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। यह एक भारतीय व्यवसायी और स्टार्टअप एक्सलेरेटर एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष हैं, ये इंफोसिस के सह-संस्थापकों में से एक हैं, जिन्होंने 2007-2011 तक सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किये और 2011-2014 तक उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। जनवरी 2011 में इन्हें भारत सरकार के द्वारा देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी विचार नेता के रूप में मान्यता प्राप्त, उन्हें संस्थागत निवेश की एशिया के शीर्ष अधिकारियों की उद्घाटन रैंकिंग में शीर्ष CEO चुना गया था और 2011 में कॉर्पोरेट गवर्नेंस एशिया के द्वारा दूसरे एशियाई कॉरपोरेट निदेशक मान्यता पुरस्कार के विजेताओं में से एक के रूप में चुना गया था। इन्हें 2013-14 के लिए भारत के शीर्ष उद्योग चेंबर भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष भी चुना गया था और जनवरी 2014 में दावोस में विश्व आर्थिक मंच के सह-अध्यक्षों में से एक के रूप में इन्होंने कार्य किया था।

Kris Gopalakrishnan Net Worth 2025

क्रिस गोपाल कृष्णन के नेटवर्थ की बात की जाए तो फ़ोर्ब्स के द्वारा वर्ष 2024 में जारी की गई भारत के 100 सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में इनका स्थान 73rd पर था और इनकी कुल संपत्ति 4.35 बिलियन डॉलर की थी। वहीं फॉर्चून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस गोपाल कृष्णन की कुल संपत्ति 26000 करोड़ रुपये की थी, जिससे पता चलता है कि वे कंपनी के दूसरे को फ़ाउंडर और से भी ज़्यादा अमीर हैं।

Kris Gopalakrishnan Net Worth
Kris Gopalakrishnan Net Worth

यह भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment