खुशखबरी Kia Seltos Facelift की कीमतों में आई गिरावट, अब बस इतने रुपए में ले जाए घर – TaazaTime.com

खुशखबरी Kia Seltos Facelift की कीमतों में आई गिरावट, अब बस इतने रुपए में ले जाए घर

6 Min Read
Kia Seltos Facelift

Kia Seltos Facelift Price Cut: किआ सेल्टोस ने भारतीय बाजार में अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतों में कुछ रुपए की गिरावट की है। यह पहली बार है जब किआ सेल्टोस की कीमत हमें गिरावट की गई है। इसे पहले सिर्फ कीमतों में बढ़ोतरी की खबरें सामने आती रही है।

वर्तमान में किआ सेल्टोस सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर प्रीमियम और सबसे ज्यादा फीचर्स ऑफर करने वाली एक बेहतरीन एसयूवी है। किआ सेल्टोस भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों को टक्कर देती है।

Kia Seltos Facelift

Kia Seltos Facelift Price Cut

किआ सेल्टो फेसलिफ्ट की कीमतों में 2,000 की कटौती की गई है। नीचे इसके बारे में पूर्ण जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।

VariantPrice Drop
Seltos 1.5 Petrol MT HTXRs. 2,000
Seltos 1.5 Turbo-Petrol iMT HTX+Rs. 2,000
Seltos 1.5 Turbo-Petrol DCT GTX+(S)Rs. 2,000
Seltos 1.5-Litre Turbo-Petrol DCT GTX+Rs. 2,000
Seltos 1.5-Litre Diesel iMT HTX+Rs. 2,000
Seltos 1.5-Litre Diesel AT GTX+(S)Rs. 2,000
Price Cut

Kia Seltos Facelift Price in India

अब नई जनरेशन किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 12.70 लाख रुपए से 24.11 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, और इन तीनों वेरिएंट के अंदर कई प्रकार के ट्रिम की पेशकश की जाती है। इसका साथ ही इस कुल 11 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। रंग विकल्प और वेरिएंट के बारे में नीचे निम्नलिखित जानकारी दी गई है।

Kia Seltos Facelift
Broad VariantsSub-Variants/Tiers
Tech (HT) LineHTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+
GT LineGTX+ (S), GTX+
X-LineX-Line (S)
variants

Colour Options

Monotone ColoursDual-Tone ColoursMatte Colour Option
Sparkling SilverIntense Red with Aurora Black Pearl roofXclusive Matte Graphite
Clear WhiteGlacier White Pearl with Aurora Black Pearl roof
Gravity Grey
Pewter Olive
Aurora Black Pearl
Glacier White Pearl
Intense Red
Imperial Blue
colours

Kia Seltos Facelift Features list

features

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा में हाईलाइट के तौर पर इसे बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की तरफ हवादार सीट और एयर प्यूरिफायर ओर प्रिमियम साउंड सिस्टम मिलता हैं।

Kia Seltos Facelift Safety features

सुरक्षा फीचर्स में इसे लेबल 2 ADAS तकनीकी के साथ आता हैं। ADAS तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन में बनाए रखना, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ड्राइवर चेतावनी, आगे पीछे टकराव से बचाव जैसे कई बेहतरीन सावधानी से मिलती है। ‌

safety

इसके अलावा इस 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर के साथ पेश किया गया है।

Kia Seltos Facelift Engine

बोनट के नीचे किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

engine

यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड आईएमटी और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। और अंतिम 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन विकल्प सिक्स स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

Kia Seltos Facelift Mileage

नीचे कंपनी के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

VariantFuel TypeTransmissionClaimed Fuel Efficiency
1.5 N.A. Petrol MTPetrolManual17 kmpl
1.5 N.A. Petrol CVTPetrolCVT (Automatic)17.7 kmpl
1.5 Turbo-Petrol iMTPetroliMT17.7 kmpl
1.5 Turbo-Petrol DCTPetrolDCT (Automatic)17.9 kmpl
1.5 Diesel iMTDieseliMT20.7 kmpl
1.5 Diesel ATDieselAT (Automatic)19.1 kmpl
Mileage

Kia Seltos Facelift Rivals

किआ सेल्टोज फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में MG Astor, Hyundai Creta, Volkswagen taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand virata, Citroen C3 Aircross, Honda Elevate, Toyota Hyryder के साथ होता है।

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version