Kia की इस गाड़ी का छाया जादू हर रोज़ हो रही है इतने यूनिट की बुकिंग, कंपनी ने भी बड़ा दी ये सुविधा – TaazaTime.com

Kia की इस गाड़ी का छाया जादू हर रोज़ हो रही है इतने यूनिट की बुकिंग, कंपनी ने भी बड़ा दी ये सुविधा

6 Min Read
Kia Seltos facelift

Kia Seltos Facelift 2023: Kia motors ने भारतीय बाजार में कुछ समय पहले अपनी नई जनरेशन किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, नई जनरेशन Seltos में कई बेहतरीन फीचर्स सूची के साथ नई तकनीकी मिलती है। और अब कंपनी ने खुलासा की आएगी सेल्टा फेसलिफ्ट में केवल 2 महीना में ही 50,000 यूनिटों से अधिक की बुकिंग प्राप्त किया है।

कंपनी के मुताबिक सेल्टोस ने हर दिन 806 यूनिटों की बुकिंग प्राप्त की है जिसमें की सबसे अधिक बुकिंग 77% इसके टॉप मॉडल HTX वेरिएंट के लिए किए गए हैं और उसने भी सबसे अधिक बुकिंग 47% ADAS तकनीकी वाले ट्रिम में किया गया है। और अब कंपनी ने इस प्रतिक्रिया को देखते हुए ADAS तकनीकी के साथ नए वेरिएंट को पेश किया है।

Kia Seltos facelift new variant price

किआ सेल्टोस की एडवांस तकनीकी को अब दो नए वेरिएंट के साथ लैस किया गया है। जिसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई हैं।

New VariantsExisting GTX+ and X-Line VariantsDifference
GTX+ (S) 1.5 turbo-petrol 7-speed DCT – Rs 19.40 lakhGTX+ 1.5 turbo-petrol 7-speed DCT – Rs 19.80 lakh– Rs 40,000
X-Line (S) 1.5 turbo-petrol 7-speed DCT – Rs 19.60 lakh X-Line 1.5 turbo-petrol 7-speed DCT – Rs 20 lakh– Rs 40,000
GTX+ (S) 1.5 diesel 6-speed AT – Rs 19.40 lakhGTX+ 1.5 diesel 6-speed AT – Rs 19.80 lakh– Rs 40,000
X-Line (S) 1.5 diesel 6-speed AT – Rs 19.60 lakhX-Line 1.5 diesel 6-speed AT- Rs 20 lakh– Rs 40,000
by cardekho.com * (ex-showrrom)
Kia Seltos facelift side look

Kia Seltos facelift नई वेरिएंट में फीचर्स

नए वेरिएंट के आधार पर अब GTX + (S) स्लॉट वेरिएंट GTX + के नीचे बैठता है जबकि X–line इसके S टॉप मॉडल X–line के नीचे बैठता है। अगर आप ₹40000 की बजट करना चाहते हैं तो आपको 360 डिग्री कैमरा के स्थान पर रिवर्स कैमरा और 8 स्पीकर बॉस ऑडियो साउंड सिस्टम के स्थान पर 6 स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ समझौता करना होगा।

Kia Seltos interior

इसके अलावा GTX +  और X line में फीचर्स हाईलाइट के तौर पर कंपनी ने 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पेशकश करती है। इसको साथी इस ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 8 वे एडजेस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा मिलती है।

जबकि इसका S वेरिएंट सुरक्षा फीचर्स के तौर पर टॉप वैरियंट के बराबर ही है इस ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया गया है, जिसमें की लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, आगे और पीछे टकराव से बचाव, ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल और इन सबके अलावा 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।

Kia Seltos facelift इंजन स्पेसिफिकेशन

Kia Seltos engine

बोनट के नीचे वेरिएंटों को कंपनी ने 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 160 भाप की शक्ति और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ संचालित की जाती है। इसके अलावा कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ इसे संचालित किया है, डीजल इंजन 116 बीएचपी की शक्ति और 250 नम का टॉप जनरेट करती है और साथ में इसे 6 स्पीड आईएमटी और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ संचालित किया जाता है। हालांकि इसके मध्य और निचले वेरिएंटों में केवल सिक्स स्पीड आईएमटी ट्रांसमिशन की ही पेशकश की जाती है।

Kia Seltos facelift प्रतिद्वंदी

किया सेल्टोस का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाने वाला Citroen C3 Aircross के साथ होता है।

Kia Seltos facelift प्रतीक्षा अवधि

नए वेरिएंट को लॉन्च करने के कारण किया सेल्टोस की वर्तमान प्रतीक्षा अवधि में गिरावट देखने को मिलने वाली है। वर्तमान में इसकी प्रतीक्षा अवधि 15 से 16 सप्ताह है लेकिन यह घटकर 7 से 9 सप्ताह होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- kia Seltos Facelift 2023 में मिलते हैं ऐसे ऐसे फीचर्स देख घूम जायेंगे आप, बस इतनी कीमत पर ये सब

ये भी पढ़ें:- New kia Sonet Facelift 2023 की सामने आई सारी जानकारी, कंपनी ने कर दिया ये बड़ा बदलाव, ADAS के साथ

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version