Kia Carnival Facelift की सामने आई सारी सच्चाई, 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी और एडवांस फीचर्स के साथ  – TaazaTime.com

Kia Carnival Facelift की सामने आई सारी सच्चाई, 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी और एडवांस फीचर्स के साथ 

6 Min Read
Kia Carnival Facelift 2024

Kia Carnival Facelift: किआ मोटर अपनी चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल के बाहरी हिस्से को प्रदर्शित करने के बाद अब इसके इंटीरियर के बारे में भी सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है। नई जनरेशन किआ कार्निवल में बड़े स्तर पर अपडेट के साथ फीचर्स और बेहतरीन इंजन विकल्प मिलने वाला है। इसे भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।  

Kia Carnival Facelift Interiors  

cabin

नई जनरेशन किआ कार्निवल वर्तमान संस्करण के तुलना में कहीं ज्यादा लग्जरी और 5 स्टार लग्जरी फीचर्स के साथ आ रही है। चौथी पीढ़ी किआ कार्निवल को बिजनेस क्लास 4 सीटर और साथ  मैं 7 सीटर और 9 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। केबिन में खास तौर पर इसमें मिलने वाला कनेक्टेड टच स्क्रीन हाइलाइट में होगा। इसके अलावा केबिन में ग्रे रंग विकल्प के साथ वाइट रंग विकल्प का प्रयोग किया गया है। केविन में कहीं भी बटन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, हर स्थान पर आपको टच पैनल से सुविधा मिलने वाली है।  

Kia Carnival Facelift Features list  

सुविधाओं में चौथी पीढ़ी किआ कार्निवल को 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाने वाला है। जबकि अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इसके अलावा पीछे की तरफ भी 14.6 इंच का रीयर मनोरंजन स्क्रीन मिलता है। इसके अलावा ड्यूल सनरूफ, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी सेट फंक्शन और एयर प्यूरीफायर मिलता है।  

features

अगर आप इसके चार सीटर बिजनेस क्लास की तरफ जाते हैं, तो उसमें पीछे की तरफ आपकी 21.5 इंच का मॉनिटर स्क्रीन दिया गया है जो की छत पर लगी हुई है और काम न आने पर मुड़ जाती है। इसके अलावा बिजनेस क्लास संस्करण में पीछे की सीटों को बेहतरीन आरामदायक और डायनेमिक बॉडी केयर फंक्शन के साथ पेश किया जाता है।  

FeatureHighlight
Interior color schemeWhite and grey theme
Seating options7, 9, and 4-seat configurations
TechnologyHeads-up display, 14.6-inch rear entertainment display, dual sunroofs, air purifier
Safety8 airbags, 360-degree camera, ADAS tech
Engine options (Korea-spec)2 petrol, 1 diesel
Expected India launch2024
Highlight

Kia Carnival Facelift Safety features  

सुरक्षा अपडेट के तौर पर नई किआ कार्निवल को बेहतरीन तकनीकी वाला ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाने वाला है। इसमें 8 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, 360 डिग्री कैमरा मिलता है।  

Kia Carnival Facelift 2024 back

ADAS तकनीकी के अंदर आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर दिया गया है।  

Kia Carnival Facelift Engine  

बोनट के नीचे चौथी पीढ़ी की कार्निवल को तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाने वाला है। तीनों इंजन विकल्प के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

EnginePowertrainOutput (PS)Fuel Economy (kmpl)
2.2-litre dieselDiesel191bhp and 441nm13 kmpl
3.5-litre V6 petrolPetrolTo be disclosedTo be disclosed
1.6-litre petrol-hybridHybrid245 (system), 180 (engine)14
enine
Kia Carnival Facelift 2024 side

अधिकारी द्वार पर जानकारी सामने आ रही है, किया कार्निवल को 2.2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाने वाला है। यही इंजन पुरानी कार्निवल में भी उपलब्ध था और इसे आगे भी संचालित रखा जा रहा है। यह इंजन 191bhp और 441nm का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि पुराने किया कार्निवल में यही इंजन 197bhpऔर 440nm का टॉर्क जनरेट करती थी। इसके अलावा बड़े बदलाव के रूप में अब इसे 60 लीटर से बढ़ाकर के 72 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि आपको 13 kmpl का माइलेज का दावा करती है। और इसी के साथ एक बार टंकी फुल करने पर यह आपको 936 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। 

Kia Carnival Facelift Price in India  

नई जनरेशन किआ कार्निवल की कीमत लगभग 40 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। हालाँकि की अभी तक कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।  

Kia Carnival Facelift Price in India  

नई जनरेशन किआ कार्निवल को भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक, या फिर 2024 का लास्ट में भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। जबकि से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ समय बाद पेश किया जाने वाला है।  

Kia Carnival Facelift Rivals  

किआ कार्निवल का भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी गाड़ी से मुकाबला नहीं होता है। लेकिन इस सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस आती है।  

ये भी पढ़ें:- Kia की ये इलेक्ट्रिक गाड़ी बाजार में लगायेगी आग, केवल 27min चार्ज पर 720km की रेंज, इस साल होगी लॉन्च  

ये भी पढ़ें:- Kia Carnival Facelift की बाहरी डिजाइन आई सामने, नए अवतार में दिखाएंगे अपने जलवे  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version