Kawasaki w175 आ गई नए EMI प्लान और गजब कलर ऑप्शन के साथ, मार्केट में मचाने धूम – TaazaTime.com

Kawasaki w175 आ गई नए EMI प्लान और गजब कलर ऑप्शन के साथ, मार्केट में मचाने धूम

4 Min Read
Kawasaki w175

Kawasaki w175 NEW COLOUR : कावासाकी एक बहुत बेहतरीन कंपनी है, जो दिन प्रति दिन अपनी बाइक पर सुधार करती रहती है और अपनी बाइक को बेहतरीन बनती रहती है. कावासाकी कंपनी ने अपनी नई कुछ महीने पहले लांच हुई बाइक Kawasaki w175 मैं अभी नए कुछ बदलाव उसकी कीमत में और कलर ऑप्शन में किये हैं | यह बाइक 177 सीसी के सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में आती है. आगे कावासाकी w175 की ओर जानकारी दी गई है | 

कावासाकी कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक लाजवाब बाइक के साथ यह एक राइडिंग बाइक है, जो कि अपने शानदार लुक और स्पीड से सभी व्यक्तियों को अपना दीवाना बनाती आ रही है. यह बाइक 177cc के  इंजन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है| इस बाइक मैं कावासाकी कंपनी द्वारा दो कलर और जोड़े गए हैं, मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और मैटेलिक ओसियन ब्लू | 

Kawasaki w175

Kawasaki W175 EMI plan

Kawasaki W175 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1,43,827 ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को आप सबसे कम एमी प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं, जिसमें 16000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं. इस किस्त मे प्रति महीने ₹ 4,522 रुपए की किस्त जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 परसेंट का आएगा. इस किस्त में टोटल बैंक लोन अमाउंट ₹ 2,17,703 रुपए का होगा | 

Kawasaki W175 Engine

Engine

Kawasaki W175 को पावर देने के लिए 177cc bs 6-2.0 Air-cooled, 4-stroke Single Cylinder इंजन आता है, जो कि इस इंजन को 13 PS के साथ  torque of 13.2 Nm की पावर निकाल करके देता है |यह एक शानदार इंजन है, जोकी राइडिंग बाइक में दिया जाता है | कावासाकी w175 का  कुल वजन 135kg का है | 

Kawasaki W175 Feature

Kawasaki W175 इस बाइक की सुविधा में देखा जाए तो इस बाइक में बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे की इसकी डिस्प्ले में सिंगल चैनल, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, टेक्नोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं | इस बाइक में सिंगल सीट  देखने मिलती है | सेफ्टी फीचर में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक में दिया जाता है | 

FeatureDetails
VariantsStandard (Ebony) and Special Edition (Candy Persimmon Red)
Engine177cc BS6, Single-Cylinder, Air-Cooled
Maximum Power12.8 bhp at 7,500rpm
Peak Torque13.2 Nm at 6,000rpm
Transmission5-Speed Gearbox
ChassisDouble-Cradle
Suspension (Front)Telescopic Front Forks
Suspension (Rear)Twin Rear Springs
Brakes (Front)Single 270mm Petal-Type Rotor
Brakes (Rear)110mm Drum Brake
ABSSingle-Channel ABS
Weight135 kg
Fuel Tank Capacity12 Liter
CompetitorsRoyal Enfield Hunter 350, TVS Ronin
FeaturesHalogen-Type Headlight, Halogen Taillight, Conventional Turn Indicators, Semi-Digital Instrument Cluster
Price (On-Road, Delhi)Standard (Ebony): Rs. 1,69,418, Special Edition (Candy Persimmon Red): Rs. 1,71,618
Highlight

Kawasaki w175 top speed and mileage

कावासाकी की इस बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph की है और इस बाइक में 12 लीटर की टंकी दी जाती है जो की इसको 45.0 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है |  

Kawasaki w175 suspension and brake 

Kawasaki w175 suspension

कावासाकी की इस बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए  इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं. एक आगे की ओर 30 mm टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ड्यूल रेटिंग स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है |

Kawasaki w175 rivals 

Kawasaki w175 का मुकाबला भारतीय बाजार में Enfield Hunter 350 और Bajaj Avenger Cruise 220 जैसी बाइक से होता है |  

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version