Janhvi Singh Net Worth: नेशनल अवार्ड विनर कंटेंट क्रिएटर – TaazaTime.com

Janhvi Singh Net Worth: नेशनल अवार्ड विनर कंटेंट क्रिएटर

8 Min Read

Janhvi Singh Net Worth: आज के समय में सोशल मीडिया पर आपको कई सारे Influencers मिल जाएंगे, जो वीडियोस बनाकर महीने का लाखो रुपए कमाते कमाते हैं इसके साथ ही ये Influencers हमारे समाज में भी एक बड़ा इम्पैक्ट और बदलाव लाते हैं। इसी Influencers की दुनिया से आज हम आपके लिए Jahnvi Singh की जानकारी लेकर आये हैं.

अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं तो आपने Jahnvi Singh की सनातन धर्म, संस्कृति और सनातन शाश्त्र से जुड़ा कंटेंट कभी ना कभी देखा होगा। जाह्नवी के कंटेंट के कारण आज बहुत सारे लोगो को सनातन धर्म की संस्कृति और शाश्त्र के बारे में जानकारी मिल रही हैं, इसके आलावा यूट्यूब पर भी अपने धार्मिक कंटेंट से जाह्नवी लोगो के बीच सनातन धर्म के ज्ञान को पंहुचा रही हैं।

ऐसे में अब बहुत सारे लोग हैं जो Janhvi Singh Net Worth के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर जाह्नवी सोशल मीडिया द्वारा कितना पैसा कमा लेती हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Janhvi Singh Net Worth के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके साथ आपको Jahnvi Singh के बारे में अन्य जानकारी भी पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

कौन हैं Jahnvi Singh? (Jahnvi Singh Biography)

AttributeDetails
NameJanhvi Singh
Age20
NationalityIndian (🇮🇳)
LocationPrayagraj, Uttar Pradesh, India
ProfessionSpiritual Creator, Content Creator, Yoga Instructor
Education– English Hons in English Language and Literature, Amity University, 2022 – 2025
– Yoga Teacher Training/Yoga Therapy, Aviyoga, 2023
– Postgraduate Degree in Digital Marketing A+, Techstack Institute, 2020 – 2021
– Humanities, Sanskaar Internation School, 90%
– Vedic Philosphy in Vedic Texts and History, Darshan Yog Mahavidyalay Gurukul, 2022 – Present
Work Experience– Founder of GitaSeGyaan Media Private Limited
– Content Creator at Gita Se Gyaan YouTube Channel
– Content Head at GrowPartner
– Course Instructor at EntreLogy
– Content Creator at SkilloApp
LanguagesHindi (Professional working proficiency), English (Professional working proficiency), Sanskrit (Elementary proficiency)
Awards & Honors– National Award: Heritage Icon of the Year, Government of India, Mar 2024
– ClassPlus: India’s Top Creator, ClassPlus for Creator, Dec 2023
– Yuva Soch Award 2023, Yuva Soch Army, Oct 2023
– WomenNovator Award 2023, Wommenovator, Sep 2023
– Spiritual Creator of the Year 2023, Digitea Events : Influenzer 2k23, Aug 2023
– Swadesh Samman Award, Government of India, Aug 2023
– 30 Under 30: United Business Journal, United Business Journal, May 2023
– Best Educational Creator 2023, Pickzon Awards, Mar 2023

Jahnvi Singh भारत में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर और Influencer हैं जो अपने धार्मिक वीडियोस के कारण सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं। जाह्नवी सोशल मीडिया पर रामायण, वेद, महाभारत, इतिहास और सनातन धर्म से जुड़ा हर कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर बनाती हैं और लोगो को इनका धार्मिक कंटेंट बेहद पसंद भी आता हैं। जाह्नवी का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में 8 फरवरी 2003 को हुआ था, इस समय इनकी उम्र सिर्फ 21 वर्ष की हैं.

जाह्नवी ने साल 2020 से सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू किया था, शुरुवाती समय में इन्होने सेल्फ हेल्प और बुक्स रिव्यु कंटेंट बनाना शुरू किया था। पर कुछ समय बाद जब इन्हे भगवद गीता और अन्य ग्रंथो के बारे में जानकारी मिली तो इन्होने भगवद गीता को पढ़ना शुरू कर दिया।

फिर यही से इनका धार्मिक कंटेंट बनाने का सफर शुरू हुआ, जब जाह्नवी ने भगवद गीता पढ़नी शुरू की तो इन्हे लगा कि इस ग्रन्थ की जानकारी मुझे सभी लोगो के साथ भी शेयर करनी चाहिए। इसी कारण सेल्फ हेल्प कंटेंट छोड़ इन्होने भगवद गीता से जुड़ा कंटेंट बनाना शुरू कर दिया, जिसे लोगो ने खूब प्यार दिया। आज के समय में जाह्नवी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर धार्मिक कंटेंट बनाती हैं।

Janhvi Singh Net Worth

अगर Jahnvi Singh के इनकम Sources के बारे में बात करें तो इस समय इन्हे इनकी मुख्य कमाई यूट्यूब और ब्रांड डील्स से ही होती हैं। सभी Income Sources की मदद से जाह्नवी हर महीने लगभग 3 से 4 लाख रुपए आसानी से कमा लेती हैं।

अब अगर Janhvi Singh Net Worth के बारे में बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी सिंह की कुल सम्पति लगभग 50 से 60 लाख रुपए के पास में हैं। हालाँकि इस चीज की सही पुष्टि हम भी नहीं करते हैं, पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी सम्पति यही बताई जाती हैं।

Jahnvi Singh Monthly IncomeApprox. ₹3 to ₹4 Lakhs Per Month
Jahnvi Singh Net WorthApprox. ₹50 to ₹60 Lakhs
Jahnvi Singh Net Worth

Janhvi Singh Instagram Income

Janhvi Singh Instagram Income

जाह्नवी सिंह के साथ सबसे अधिक लोग इंस्टाग्राम पर ही जुड़े हैं, और इंस्टाग्राम पर ही इनका कंटेंट सबसे ज्यादा आता हैं। आज के समय में जाह्नवी सिंह के इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख से ज्यादा लोगो ने इन्हे Follow किया हुआ हैं जो इनके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं। इनकी हर धार्मिक वीडियो पर हज़ारो और लाखो में व्यूज आते हैं।

अब अगर Janhvi Singh Instagram Income के बारे में बात करें तो आज के समय में इंस्टाग्राम पर जाह्नवी एक ब्रांड डील करने का लगभग 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इंस्टाग्राम पर केवल ब्रांड डील करके ही जाह्नवी की कमाई होती हैं।

Janhvi Singh YouTube Income

Janhvi Singh YouTube Income

यूट्यूब पर जाह्नवी सिंह का अपना चैनल भी हैं जो कि Gita Se Gyan नाम करके हैं, इस यूट्यूब चैनल पर जाह्नवी लॉन्ग धार्मिक वीडियोस सभी के साथ शेयर करती हैं। आज के समय में इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 18 हज़ार से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

अब अगर Janhvi Singh YouTube Income के बारे में बात करें तो सिर्फ यूट्यूब की मदद से हर महीने इनकी 15 से 20 हज़ार रुपए तक की कमाई हो जाती हैं। वही यूट्यूब पर एक ब्रांड डील करने का जाह्नवी लगभग 20 से 30 हज़ार रुपए तक चार्ज करती हैं।

Janhvi Singh Boyfriend

बहुत सारे लोग Janhvi Singh Boyfriend के बारे में भी सर्च करते हैं, पर हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर इनके बॉयफ्रेंड को लेकर कही भी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Janhvi Singh Net Worth के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Janhvi Singh Net Worth के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य पोस्ट भी पढ़े:

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version