Infinix Zero 30 5G का फोन एंड्रॉइड 13 पे बेड होगा इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5G फोन को खास कर के Vlogger वाले लोगो के लिए बनाया जाएगा इस फोन में अच्छी कैमरा ही नही बल्कि यह अल्ट्रा एचडी (4K/60FPS) वीडियो वाले फ्रंट सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला Infinix की पहली फ़ोन होगी इस फोन में सेल्फी लेने के साथ साथ अच्छी विडियो क्वालिटी भी होगा इस फोन में आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर लेंगे।
Infinix के एक इवेंट के दौरान, Infinix ट्रेनिंग मैनेजर, ओयिनलेड ओजो ने आए हुऐ सभी मेहमानों को Infinix Zero 30 5G से मिलने वाले सभी शानदार और अच्छे सुविधाओं की एक एक कर के अच्छे से समझाया और इसके बारे मे बात चित किया ।
Infinix का दावा किया गया है की Infinix Zero 30 5G में 50 MP का सेल्फी कैमरा है इस कैमरा से 30/60FPS पर अच्छी फ़ोटो के साथ 4k में वीडियो को रिकॉर्डिंग कर सकते है .
इसका मुख्य/रियर कैमरा आपको 108MP कैमरे के साथ एक 13MP अल्ट्रावाइड कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमे अच्छा वीडियो शूट करने में मदद करता है। ये कैमरे शानदार विडियो क्विल्टी भी देता है और आप किसी भी समय कैमरे का उपयोग कर सकते हैं, यहां तक कि रात में भी, तो विडियो की क्विलटी बहुत ही अच्छी आयेगी।
Memory space
एक कंटेंट क्रिएटर या व्लॉगर के रूप में, आपकों काम करना है तो आपको अच्छे कैमरा वाले फोन के साथ साथ अच्छी खासी स्टोरेज की जरुरत होगी Infinix Zero 30 5G के इस फोन 21GB Ram और 250GB storage दिया जाएगा फ़ोन की डिजाइन अच्छी रखी गई है इस फोन में मल्टीटास्किंग करते समय आपके फ़ोन को रुकने या किसी भी तरह का हैंग करनी की संभावना नहीं है
इसमें बाहरी मेमोरी कार्ड के लिए एक स्लॉट के साथ 256GB का बडी मेमोरी स्पेस भी है, जिस जगह पर आप मेमरी भी डाल सकते है , मैमरी डालते से एक फायदा हैं कि आप इस फ़ोन में और अधीक से अधिक वीडियो को शूट कर सकते हैं जिसमे किसी भी डाटा को ज्यादा से ज्याद रखा जा सकता है।
BATTERY
Infinix Zero 30 5G फोन में अच्छी खासी बैटरी दिया गया है क्युकी 68 वॉट सुपरचार्जिंग तकनीक से आप अपने Infinix Zero 30 5G को सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं और बैटरी 80% तक चार्ज हो जाएगी, फोन को ख़ास कर के क्रिएटर के लिए बनाया गया है तो इस बात का उन्होने ध्यान दिया है इसमें 5000MAH की बडी बैटरी है जो लंबे समय तक चलने वाली इन-बिल्ट बैटरी है जो 102 घंटे तक चल सकती है ।
स्क्रीन डिज़ाइन
Infinix Zero 30 5G में 90% स्क्रीन टू बॉडी रेसियो है, जिसका अर्थ है कि आपके पास 6.7 इंच की बडी डिस्प्ले के साथ एक बड़ा स्क्रीन स्पेस है, और सभी तरफ इसका 3D डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे एक अच्छा डिजाइन और गेमर्स के लिए फ़ोन को बहुत ही शानदार बनाया रखता हैं।
फोन के आगे और पीछे ड्रॉप-रेज़िस्टेंस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है, ज़ीरो 30 5G फोन गिरने के बाद भी इसको बचाया जा सकता है इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसे किसी जगह से ऊपर से नीचे फेंक देना चाहिए नही ऐसा होगा तो आप किसी भी फोन को ज्यादा ज्यादा दिनो तक नही चलाया जा सकता हैं अगर आपसे फ़ोन गिर जाता है तो उसे ठीक करने के लिए Infinix के पास उनकी अपनी कार्लकेयर सहायता टीम है। जिस से हेल्प ले कर आप अपनें फोन की मरमत मरवा सकते है फोन पे अपको एक साल का गारंटी भी मिल जाएगा अगर अपका फ़ोन एक साल के अन्दर खराब हो जाता है तो अपको फ़ोन फ्री में बना कर दिया जाता हैं ।