Indian FTR 1200 गदर लुक के साथ लॉन्च होने को तैयार, करेगी और स्पोर्ट बाइक का पता साफ़ – TaazaTime.com

Indian FTR 1200 गदर लुक के साथ लॉन्च होने को तैयार, करेगी और स्पोर्ट बाइक का पता साफ़

5 Min Read
Indian FTR 1200

Indian FTR 1200 launch : नए साल के मौके पर भारतीय बाजार में एक शानदार मोटरसाइकिल लांच होने वाली है. इस मोटरसाइकिल का नाम Indian FTR 1200 है यह मोटरसाइकिल को इटली में हुए EICMA show मैं पेश किया गया था. इस एग्जीबिशन में यह बाइक एक राइडिंग बाइक के लुक में दिखाई दे रही है. और उसी के साथ ही यह मोटरसाइकिल 1,203 cc के सेगमेंट के साथ इस बाइक की लांच होने की उम्मीद की जा रही है | आगे Indian FTR 1200 की और जानकारी दी गई है | 

Indian FTR 1200

Indian FTR 1200 launch in India 

Indian FTR 1200 इस धाकड़ बाइक के लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक की लॉन्च डेट को दिन प्रति दिन आगे बढ़ाया जा रहा है. और कंपनी द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने की कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को 31 दिसंबर 2023 से 2024 के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा | 

Indian FTR 1200 price 

Indian FTR 1200 इस बाइक की कीमत की तरफ देखा जाए तो इस बाइक की कीमत की कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत 16,30,000 से  16,50,000 रुपए तक इसकी कीमत की उम्मीद लगाई जा रही है | 

Indian FTR 1200 Design

Indian FTR 1200 Design

Indian FTR 1200 इस बाइक के जासूसी छवि में यह सामने आया है कि यह बाइक एक बहुत शानदार और लाजवाब लुक मैं टेस्टिंग के समय देखी गई है. और सभी राइडर का कहना है कि यह बाइक Indian FTR से मिलती-जुलती होने वाली है | और इस बाइक में स्मॉल फ्लाई स्क्रीन और उसके साथ टैन लेदर सीट के साथ देखी गई है. और इस बाइक को पेंट करने के लिए टाइटेनियम स्मोक पेंट का इस्तेमाल किया गया है| 

Indian FTR 1200 Feature 

Indian FTR 1200 Display

Indian FTR 1200 इस बाइक के सुविधा की बात करें तो जानकारी मुताबिक इस बाइक में बेहद फीचर देखने मिलने वाले हैं, जैसे की LCD ग्लोब टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, क्रूज कंट्रोल, और स्क्रीन के अंदर स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल  रियल लाइफ, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट जैसे बहुत से फीचर इसमें आपको देखने मिलने वाले हैं|  

FeatureDetails
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
USB Charging PortYes
Cruise ControlYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
ExhaustAkrapovic 2-into-1-into-2
Stability ControlYes
Wheelie ControlYes, with Rear Lift Mitigation
LCD ScreenGlove-touch Screen
Riding ModesRain
Traction ControlYes
Body GraphicsYes
Highlight

Indian FTR 1200 Engine

Indian FTR 1200 को पावर देने के लिए इसमें 1,203 cc का  BS6 फेस 2  इंजन देखने मिलने वाला है और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने वाले हैं. यह इंजन एक पावरफुल इंजन है, जो की 124.7 PS के साथ  120 Nm @ 6000 rpm. की टॉर्क पावर को जनरेट करता है. और बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 150 kmph की बताई गई है | 

ENGINE

Indian FTR 1200 suspension and brake 

Indian FTR 1200 इस बाइक के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए ऐसा बताया गया है कि इस बाइक में दो सस्पेंशन देखने मिलने वाले हैं आगे की ओर 120mm फूली एडजेस्टेबल इनवर्टेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ Ohlins फुली एडजेस्टेबल पिग्गीबैक सस्पेंशन देखने मिलने की उम्मीद है. और उसी के साथ ही इस बाइक मैं दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए जाने वाला है | 

Indian FTR 1200 Rivals 

Indian FTR 1200 का मुकाबला भारतीय बाजार में  Aprilia Tuono V4 और Kawasaki Ninja ZX-10R जैसी बाइको से होता है | 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version