Hyundai Venue Knight edition हुई लॉन्च, मिलता है जबरदस्त लुक और शानदार सुविधाएं – TaazaTime.com

Hyundai Venue Knight edition हुई लॉन्च, मिलता है जबरदस्त लुक और शानदार सुविधाएं

4 Min Read
Hyundai Venue Knight edition

Hyundai motor ने भारतीय बाजार में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को एक नए एडीशन में लॉन्च कर दिया है जिसे की Hyundai Venue Knight edition कहा जा रहा है। हुंडई मोटर ने इससे पहले भी अपनी क्रेटा और अल्काजार को स्पेशल एडवेंचर एडिशन में लॉन्च किया है। इसके अलावा भी नाइट एडिशन हुंडई वेन्यू से पहले हुंडई क्रेटा में लॉन्च की जा चुकी है जो कि भारतीय बाजार में अभी बिक्री पर उपलब्ध है।

हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन मैं कई कॉस्मेटिक और फीचर्स परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं।

Hyundai Venue Knight edition डिजाइन

नाइट एडिशन हुंडई वेन्यू को काफी कॉस्मेटिक परिवर्तन प्राप्त होते हैं। जैसे कि सामने की ओर ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ काले रंग विकल्प के साथ हुंडई लोगों और ब्लैक पेंट रूफ रेल जिसमें की ब्रॉन्ज रंग विकल्प को भी इंसर्ट किया गया है। इसके अलावा भी गाड़ी में ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ आगे के अलॉय में रेड कैलीपर्स का उपयोग किया गया है। नई हुंडई वेन्यू में बॉडी कलर डोर हैंडल्स और नाइट एडिशन की बैचिंग देखने को मिलती है।

Hyundai Venue Knight edition

Hyundai Venue Knight edition फीचर्स और केबिन

अंदर केबिन की तरफ भी कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन दिखाई पड़ता है जहां पर अब इसके केबिन में पूर्ण ब्लैक थीम को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा भी कंपनी ने अतिरिक्त फीचर्स के द्वार पर आगे और पीछे रिकॉर्ड करने वाली डुअल डैश कैम कैमरा, स्पोर्टी मेटल पेडल शिफ्टर्स, 3D फ्लोर मैट और ब्लैक सीट ऑफर किया जाता है। नाइट एडिशन को SO और SO(X)  वेरिएंट पर आधारित कर तैयार किया गया है, और एसयूवी इन वेरिएंट के सारे फीचर्स के साथ संचालित है।

Venue Knight edition features

Hyundai Venue Knight edition रंग विकल्प

ग्राहकों को इस स्पेशल संस्करण में चार मॉनिटर और 1 डुएल टोन रंग विकल्प मिलता है। मोनोटोन रंग विकल्प में एबीसी ब्लैक, एटलस वाइट, टाइटन ग्रे, फेरी रेड आई है। जबकि ड्यूल टोन रंग विकल्प में एबीसी ब्लैक के साथ शायरी रेड रंग विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai Creta Facelift 2024 की सामने आईं सारी जानकारी, ये मिल रहा है नया फीचर्स और माइलेज

Venue Knight edition इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्प में पेश किया जा रहे हैं पहले 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन। दोनों इंजन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन का साथ संचालित किया जाता है जबकि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai Verna N Line का हुआ आगाज, नया लूक के साथ गदर मचाने को तैयार, जल्द होगी लॉन्च

Hyundai Venue Knight edition कीमत

स्पेशल नाइट एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

ये भी पढ़ें:- Fortuner का करने सिस्टम हैंग, आ रही है Hyundai की ये बड़ी एसयूवी, फीचर्स ऐसी की दीवाने को जाओगे

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version