Exter के चाहने वालों की बड़ी मुश्किलें, कंपनी ने बड़ा दी कीमतें, नई कीमत लिस्ट जारी  – TaazaTime.com

Exter के चाहने वालों की बड़ी मुश्किलें, कंपनी ने बड़ा दी कीमतें, नई कीमत लिस्ट जारी 

6 Min Read
Exter

Hyundai Exter price Hike: हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी एक्सटर की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी कर दी है। हुंडई एक्सटर को भारतीय बाजार में पहली बार जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था, और तब से यह इसकी पहली कीमत में बढ़ोतरी है। हुंडई एक्सटर सेगमेंट की सबसे अधिक फीचर्स पेश करने वाली माइक्रो एसयूवी है। हुंडई एक्सटर का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata punch के साथ होता है।  

Hyundai Exter New price list in India

Hyundai Exter की पुरानी कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू होकर 10.10 लाख एक शोरूम तक जाती थी। लेकिन इसके नई कीमत अब ₹6 लाख से शुरू होकर 10.15 लाख रुपए एक्स शोरूम हो गई है। सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी इसके कनेक्ट DT वेरिएंट में किया गया है कूल 16,000 रुपए का। नीचे इसकी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है जिससे कि cardekho.com पर जारी किया गया है।  

front look

Petrol Manual 

Variant Old Prices New Prices Differences 
EX Rs 6 lakh Rs 6 lakh No change 
EX (O) Rs 6.25 lakh Rs 6.35 lakh + Rs 10,000 
Rs 7.27 lakh Rs 7.37 lakh + Rs 10,000 
S (O) Rs 7.42 lakh Rs 7.52 lakh + Rs 10,000 
SX Rs 8 lakh Rs 8.10 lakh + Rs 10,000 
SX DT Rs 8.23 lakh Rs 8.34 lakh + Rs 11,000 
SX (O) Rs 8.64 lakh Rs 8.74 lakh + Rs 10,000 
SX (O) Connect Rs 9.32 lakh Rs 9.43 lakh + Rs 11,000 
SX (O) Connect DT Rs 9.42 lakh Rs 9.58 lakh + Rs 16,000 
S CNG Rs 8.24 lakh Rs 8.33 lakh + Rs 9,000 
SX CNG Rs 8.97 lakh Rs 9.06 lakh + Rs 9,000 
ex-showroom price Delhi

Petrol Automatic 

Variant Old Prices New Prices Differences 
S AMT Rs 7.97 lakh Rs 8.07 lakh + Rs 10,000 
SX AMT Rs 8.65 lakh Rs 8.77 lakh + Rs 12,000 
SX AMT DT Rs 8.91 lakh Rs 9.02 lakh + Rs 11,000 
SX (O) AMT Rs 9.32 lakh Rs 9.41 lakh + Rs 9,000 
SX (O) AMT Connect Rs 10 lakh Rs 10 lakh No change 
SX (O) AMT Connect DT Rs 10.10 lakh Rs 10.15 lakh + Rs 5,000 
ex-showroom price Delhi

अगर आप सीएनजी वाले ग्राहक हैं, तो आपको केवल वर्तमान कीमत से ₹9,000 अधिक देने होंगे।  

Hyundai Exter variant and colours  

हुंडई एक्सटर को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट में पेश किया जाता है। जिसमें की EX,S, SX, SX(O), और SX(O)CONNECT शामिल हैं। रंग विकल्प में दो ड्यूल टोन ओर 5 मोनोटोन रंग विकल्प मिलते हैं। ड्यूल टोन में Ranger khaki के साथ Abyss Black roof, Atlas White के साथ Abyss Black roof हैं। इसके अलावा इसे Ranger khaki, Starry night, Fiery Red, Atlas White और Titan Grey हैं।  

Hyundai Exter

Hyundai Exter Features 

सुविधाओं में इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एयरटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। अन्य सुविधाओं में इसे 60 से ज्यादा कनेक्ट कार तकनीकी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स और आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाली डैश कैम कैमरा की सुविधा उपलब्ध होगी।  

cabin

डैश केम की सुविधा केवल हुंडई एक्स्टर और हुंडई की अन्य गाड़ियों में ही देखने को मिलती है।  

Hyundai Exter Safety features  

सुरक्षा में से सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, और ISOFIX चाईल्ड साइड एंकर मिलता है।  

Hyundai Exter Engine  

Hyundai Exter

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। अगर आप सीएनजी की तरफ जाते है, तो इसमें आपको 69 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है। हर सीएनजी गाड़ी के समान इसे भी 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ही मिलता है।  

सबसे अधीक माइलेज सीएनजी संस्करण में 27.1 kmpl का मिलता है, जबकि इसके बाद मैन्युअल ट्रांसमिशन में 19.4 kmpl का माइलेज का दावा किया गया है।  

Hyundai Exter Competition  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Tata punch, Citroen C3, Renault Kiger, Maruti Suzuki fronx, Nissan Magnite शामिल हैं, कुछ समय पहले ही निसान ने kuro edition की पेशकश की है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version