How To Update KYC In Fastag By Any Bank Online, Offline – TaazaTime.com

How To Update KYC In Fastag By Any Bank Online, Offline

5 Min Read
How To Update KYC In Fastag How To Update KYC In Fastag How To Update KYC In Fastag

How To Update KYC In Fastag: अगर आपके पास गाड़ी है, और आपने अपनी गाड़ी पे fastag चिपका के रखा है, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। खबर यह है की यह fastag 31 जनवरी 2024 से ब्लॉक हो जायेगा, चाहे उसमें कितना भी पैसा हो या नहीं हो पर वह 31 जनवरी के बाद से ब्लॉक हो जाएगा। क्योंकी भारत सरकार के (NHAI) यानि की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने नया रूल जारी किया है, वह ए है की आपको अपने fastag को KYC (Know Your Customer) से अपडेट करना होगा यानि की आपको अपने Fastag में KYC करनी पड़ेगी, अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका Fastag ब्लॉक हो जायेगा। इसलिए आगे देखे How To Update KYC In Fastag ऑनलाइन और ऑफलाइन।

How To Update KYC In Fastag Online ?

आपने अभी तक अपने fastag की KYC अपडेट नहीं करि है तो आप उसे ऑनलाइन भी कर सकते है, ऑनलाइन Fastag KYC Update घर बैठे कर सकते है। अगर आपको कोई भी बैंक से ऑनलाइन Fastag KYC update करना है तो निचे दिया हुआ स्टेप बाय स्टेप गाइड पढ़े

स्टेप 1 : IHMCL यानि की इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 2 : Fastag में रजिस्टर मोबाइल नंबर से IHMCL वेबसाइट पे लोग-इन करे।

स्टेप 3 : लोग-इन करने के बाद प्रोफाइल बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 4 : प्रोफाइल में KYC स्टेटस पर क्लिक करे।

स्टेप 5 : KYC स्टेटस में KYC बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 6 : KYC में कस्टमर टाइप सिलेक्ट करे।

स्टेप 7 : वहा मांगे हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करे जैसे की आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ,और आपके फोटो इत्यादि।

स्टेप 8 : चेकलिस्ट क्लिक करे।

स्टेप 9 : सबमिट पे क्लिक करे।

उसके बाद आपका Fastag KYC Update हो जायेगा।

How To Update KYC In Fastag Offline ?

How To Update KYC In Fastag How To Update KYC In Fastag

अगर आप किसी भी प्रकार ऑनलाइन Fastag KYC Update नहीं कर सकते तो आप ऑफलाइन भी यह काम कर सकते है। अगर आपको कोई भी बैंक में ऑफलाइन Fastag KYC Update करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करे।

स्टेप 1 : आपका fastag जो भी बैंक के साथ बना है उस बैंक की नजदीकी शाखा में जाए।

स्टेप 2 : उस शाख में जाके एक फील करे।

स्टेप 3 : बैंक में अपना आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और आपके फोटोज दे।

स्टेप 4 : आपका Fastag KYC Update प्रोसेस हो जायेगा।

How Much Time It Will Take To Approve KYC In FASTag ?

अगर अपने Fastag KYC Update की प्रोसेस की है, तो आपका Fastag KYC Update सात वर्किंग दिनों के अंदर हो जायेगा। कभी १ से २ दिनों में भी Fastag KYC Update हो सकती है या ६ से ७ दिनों में भी Fastag KYC Update हो सकती है।

How Do I Recharge My Fastag If KYC Is Not Done?

How To Update KYC In Fastag How To Update KYC In Fastag

अगर आपने Fastag KYC Update 31 जनवरी के बाद भी नहीं किया है, और आप दो साल से बिना KYC के Fastag यूज़ कर रहे है, हो आपका Fastag ब्लॉक हो जायेगा। अगर आपके fastag में पैसे है तो आप वह fastag उसे कर सकते है, वह पैसे एकबार ख़त्म होते है, तो आप उसे बिना KYC के रीचार्ज नहीं कर सकते

Is KYC Required For FASTag ?

हा Fastag के लिए KYC जरूरी है। अगर Fastag KYC Update नहीं है तो वह fastag ब्लॉक हो जायेगा। इस ही लिए Fastag KYC Update होना जरूरी है। तो Fastag KYC Update करे, आप Fastag KYC Update ऑनलाइन और ओफ्लिने दोनों प्रकार से Fastag KYC Update कर सकते है।

What are KYC documents for FASTag?

Fastag KYC Update दो प्रकार से कर सकते है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन, पर दोनों प्रकार में डाक्यूमेंट्स जरुरी है, वह डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अड्रेस प्रूफ और आपके दो फोटो है

Video

//Read More//

RBI UPI New Limit: अब UPI से एक साथ कर पाएंगे इतनी राशि की पेमेंट, जारी हुए नए नियम!

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version