Hotel Room At Railway Station: हमारे देश भारत में यातायात के लिए लोग सबसे ज्यादा रेलवे का इस्तमाल करते हैं, क्योकि रेलवे से ट्रेवल करने पर पैसे भी कम लगते हैं और रेलवे में सफर करने का नज़ारा ही अलग होता हैं। पर ऐसे में कई लोग होते हैं जिनकी रेलवे स्टेशन पर कभी ट्रैन लेट हो जाती हैं तो कभी ट्रैन ही छूट जाती हैं।
ऐसी स्तिथि में कई सारे लोग रेलवे स्टेशन ओर ही फस जाते हैं, पर क्या आपको पता हैं कि अगर कभी आपकी ट्रैन लेट हो या आप स्टेशन पर जल्दी पहुंच गए या इसके आलावा आपकी ट्रैन ही स्टेशन से छूट गयी तो आप बहुत ही आसानी से उस रेलवे स्टेशन पर होटल रूम बुक कर सकते हैं वो भी सिर्फ ₹200 में।
भारतीय रेलवे आपको Hotel Room At Railway Station की सुविधा प्रदान करता हैं वो भी सिर्फ ₹200 में यानी आप अपने रेलवे स्टेशन पर ही होटल रूम सिर्फ 200 रुपए में बुक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम Hotel Room At Railway Station कैसे बुक करें के बारे में जानेंगे।
रेलवे स्टेशन पर करें Retiring Room बुक: Hotel Room At Railway Station
भारतीय रेलवे आपको लगभग सभी बड़े स्टेशन पर रेटियरिंग रूम (Retiring Room) की सुविधा प्रदान करता हैं, Retiring Room रेलवे स्टेशन पर ही बने होते हैं जहाँ पर यात्रा कुछ पैसे देकर अपने लिए रूम बुक कर सकते हैं और रेलवे स्टेशन पर ही आराम से रूम के अंदर रह सकते हैं।
रेलवे स्टेशन पर बने Retiring Room बिलकुल होटल रूम्स की तरह होते हैं जहाँ पर आप 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के रूम आसानी से बुक करके रेलवे स्टेशन पर ही रुक सकते। साथ ही आपको बता दें कि इन रेलवे के Retiring Rooms में आपको लगभग सभी तरह की सुविधाएं मिल जाएँगी।
ऑनलाइन ऐसे करे रेलवे स्टेशन पर Room बुक
अगर आप किसी रेलवे स्टेशन पर मात्र ₹200 में होटल रूम बुक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल रिटायरिंग रूम वेबसाइट पर जाना हैं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना PNR नंबर डालना होगा।
- जब आप अपना PNR नंबर डाल देंगे, तब आपको किस स्टेशन पर और कितने बजे रूम चाहिए इसकी डिटेल डालनी होगी।
- इसके बाद आपको जिस स्टेशन पर रूम चाहिए, उस समय उस स्टेशन पर जितने भी रूम होंगे उन सब की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
- फिर आपको रूम सेलेक्ट करने के बाद Proceed कर देना हैं।
इस तरीके से आप बेहद ही आसानी से किसी भी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ ₹200 में होटल रूम बुक कर सकते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
आपको साथ में ये भी बता दें कि आप IRCTC की ऑफिसियल एप्लीकेशन द्वारा भी रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम आसानी से इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके बुक कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Hotel Room At Railway Station पर कैसे बुक करे कि जानकारी मिल गयी होगी, इसे दुसरो के साथ भी जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी Hotel Room At Railway Station के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए taazatime.com के साथ जुड़े रहे।