Honda Unicorn Price : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल जिसका नाम होंडा यूनिकॉर्न है. यह भारतीय बाजार में यह होंडा की बाइक एक वेरिएंट और कर बेहतरीन कलर के साथ उपलब्ध है. यूनिकॉर्न की इस बाइक में 162 सीसी का इंजन दिया जाता है. और होंडा की तरफ से आने वाली यह एक घरेलू बाइक है. और इस बाइक को इसके प्रदर्शन की वजह से युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. और यह बाइक आराम से 50 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे देती है. आगे इस होंडा यूनिकॉर्न की ओर सभी जानकारी दी गई है.
Honda Unicorn On road price
होंडा यूनिकॉर्न के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक सिर्फ एक वेरिएंट के साथ आती है जिसकी इस वेरिएंट की कीमत 1,30,434 लाख रुपया हैं. और उसके साथी इस बाइक का कुल वजन 140 किलो का है. इस बाइक में चार कलर दिए जाते हैं इंपीरियल रेड, ग्रे मैटेलिक, पेयरिंग इग्निशन ब्लैक और सायरन ब्लू. और इस बाइक की सीट की हाइट 798 mm
Feature | Description |
Engine Capacity | 162.7 cc |
Mileage | 50 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 140 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 798 mm |
Honda Unicorn feature list
हौंडा की इस बाइक के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं. स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमेटेरर, टेको मीटर और 3D विंग मार्क, हौंडा एको टेक्नोलॉजी, हौंडा कट इंजन ऑफ जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं. और इसके और सारे फीचर में हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट बल्ब, टर्न सिंगल लैंप, लौ फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं.
Feature | Type |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Analogue |
Tripmeter | Analogue |
Odometer | Analogue |
Additional Features | |
3D Wing Mark | |
Honda Eco Technology | |
Side Stand Engine Cut Off | |
Seat Length | 715 mm |
Seat Type | Single Stepup |
Passenger Footrest | Yes |
Honda Unicorn Engine Specification
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 162 सीसी का स्टॉक का फोर स्ट्रोक का SI इंजन इसमें दिया जाता है. और उसके साथी इस बाइक में 14 Nm की शक्ति के साथ 5500 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करके देता है. इस इंजन की मैक्स पावर 12.91 PS शक्ति के साथ 7500 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. और इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो कि इसको लगभग 60 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देती है.
Honda Unicorn Suspension and brakes
होंडा यूनिकॉर्न के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोप सस्पेंशन दिया जाता है. और पीछे की ओर ह्य्द्रौलिक टाइप सस्पेंशन इसमें दिए जाता हैं. और ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है जो की इसको एक बेहतरीन ब्रेकिंग देती है.
Honda Unicorn Rivals
होंडा यूनिकॉर्न का मुकाबला भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar 150, Apache RTR 160 , Honda SP 125 बाइक से इसका मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : 2025 KTM 390 Adventure Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features
इस पोस्ट को भी पढ़े : Benelli Imperiale 400 के नए होली प्राइस और फीचर लिस्ट जाने जानकरी
इस पोस्ट को भी पढ़े : Bajaj Dominar 400 इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर