Benelli Imperiale 400 : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल जिसका नाम बनौली इंपीरियल 400 है. यहमोटरसाइकिल अपने धाकड़ लुक की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा फेमस हो रही है. यह एक रीडिंग बाइक है. यह बाइक 374 सीसी के इंजन सेगमेंट के साथ आती है. और इस होली के अवसर पर अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. इस पोस्ट में इस बाइक की सबसे कम EMI प्लान की जानकारी दी गई है.
Benelli Imperiale 400 On road price
बेनेली इंपीरियल 400 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ आती है. जिसके इस वेरिएंट की कीमत 2,86,479 लाख रुपया हैं. और यह बाइक भारतीय बाजार में तीन बेहतरीन कलर के साथ आती है. मेहरून, सिल्वर और ब्लैक. जिसमें से सबसे पसंदीदा कलर् मेहरून कलर है.
Feature | Specification | |
Engine Capacity | 374 cc | |
Mileage – ARAI | 31 kmpl | |
Transmission | 5 Speed Manual | |
Kerb Weight | 205 kg | |
Fuel Tank Capacity | 12 litres | |
Seat Height | 780 mm |
Benelli Imperiale 400 EMI Plan
अगर इस बाइक आप खरीदने का विचार कर रहे हैं. और आपके पास इतने पैसे नहीं है. तो कम कीमत पर खरीद सकते हैं. जिसमे 22 हजार रुपया की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालो के लिए 6 परसेंट बियाज दर के साथ 7,707 हजार रुपया प्रति महीने की क़िस्त पर खरीद सकते हैं.
Benelli Imperiale 400 feature list
बेनेली इंपीरियल 400 के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद सी सुविधा दी जाती है. जैसे की एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर और इसके और सारे फीचर में बल्ब टेल लाइट, हैलोजन हेडलाइट, टर्न सिंगल लैंप, जैसी बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है. नीचे के टेबल मेंइसके फीचर की और जानकारी दी गई है.
Feature | Type |
Instrument Console | Analogue and Digital |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Analogue |
Tripmeter | Analogue |
Odometer | Analogue |
Seat Type | Split |
Passenger Footrest | Yes |
Pass Switch | Yes |
Engine Kill Switch | Yes |
Benelli Imperiale 400 Engine specification
बरेली इंपीरियलl को पावर देने के लिए इसमें 374 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन इसमें दिया जाता है. जो की 21 PS की शक्ति के साथ 6000 rpm की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करता है. इस बाइक की मैक्स टॉक 29 Nm के साथ 3500 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करके देता है. यह शानदार मोटरसाइकिल 31 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल करके देता है और इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है.
Benelli Imperiale 400 Suspension and
बेनेली इंपीरियल 400 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए सामने की ओर 41mm का टेलीस्कोप पिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. और पीछे की और प्रीलोडेड एडजेस्टेबल सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है. ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जाता है वह भी ट्यूबलेस टायर के साथ.
Benelli Imperiale 400 Rivals
बेनेली इंपीरियल 400 का मुकाबला भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बुलेट, रॉयल एनफील्ड क्लासिक, और केटीएम जैसी बाइक को से इसका मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : 2025 KTM 390 Adventure Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features
इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS Apache RTR 310 New colour and On road price,