Honda Unicorn ने मचा रखा हैं बवाल, हीरो से लेकर टीवीएस सब इसके सामने पड़ गए फीके – TaazaTime.com

Honda Unicorn ने मचा रखा हैं बवाल, हीरो से लेकर टीवीएस सब इसके सामने पड़ गए फीके

3 Min Read
Honda Unicorn

Honda Unicorn ने मचा रखा हैं बवाल, आ गई पिछले महिने की सेल्स रिपोर्ट सामने देख कर आपके भी उड़ने वाले है होश। होंडा यूनिकॉर्न 150 से 180 सीसी सेगमेंट में कंप्यूटर बाइक के तौर पर आती है जो की सीधी तौर पर कई बेहतरीन गाड़ियों से मुकाबला करती है, लेकिन फिर भी होंडा यूनिकॉर्न उन सब से आगे है। आज हम इस पोस्ट में होंडा यूनिकॉर्न के पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट और इसके स्पेसिफिकेशन बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

Honda Unicorn जुलाई 23 सेल्स रिपोर्ट

यूनिकॉर्न ने पिछले महीने 40,119 यूनिटों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में केवल 11,203 यूनिटों की बिक्री की थी। इस गाड़ी ने 258.11% के साथ ग्रोथ किया है जबकि इसका मार्केट शेयर अब 28.36 प्रतिशत का है। जब किसी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर बजाज की पल्सर और तीसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे आती है।

ये भी पढ़ें:- पल्सर से लेकर अपाचे सब चिंता में, आ गई Honda Hornet 2.0 नई फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज 

Honda Unicorn स्पेसिफिकेशन

Honda Unicorn

होंडा यूनिकॉर्न को भारतीय बाजार में केवल एक वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है, इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.32 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

इसे संचालित करने के लिए 162.7 सीसी इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 12.73 बीएचपी की शक्ति और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित होती है। कंपनी दावा करती है कि यह 50 से अधिक का माइलेज प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:- New Honda Livo 2023 हुई लॉन्च नई फीचर्स और 85 से अधीक माइलेज के साथ

Honda Unicorn हार्डवेयर

हार्डवेयर विकल्प में बाइक में सामने की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक मिलता है जो कि पीछे की तरफ रीयर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दी गई है। के अलावा ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक आगे की तरफ और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है, साथ में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिंगर चैनल एबीएस की भी सुविधा मिलती है। गाड़ी में खास फीचर्स के तौर पर एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। बाइक में हैलोजन हेडलैंप्स के साथ क्रोम गार्निश का प्रयोग अधिकतर देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Hero Splendor Electric होने जा रही है लॉन्च, सामने आईं सारी जानकारी, इतना किलोमीटर होगा रेंज

ये भी पढ़ें:- 2023 TVS Victor 125 आ रही हैं Hero splendor की बादशाहत को खत्म करने, मिलेगा नए फीचर्स और माइलेज का बाप 

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version