New Year Offer Honda shine 125 ने किया सबका सिस्टम हैंग मिल रहा है खतरनाक EMI ऑप्शन ले जाए मात्र 2,680 महीने की क़िस्त पर  – TaazaTime.com

New Year Offer Honda shine 125 ने किया सबका सिस्टम हैंग मिल रहा है खतरनाक EMI ऑप्शन ले जाए मात्र 2,680 महीने की क़िस्त पर 

4 Min Read
Honda shine 125

Honda shine 125 New Year Offer : नए साल के मौके पर बहुत सी बाइक पर बेहतरीन EMI प्लान और डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं जिसमें होंडा की तरफ से आने वाली यह शानदार बाइक भी शामिल है. इस बाइक में बेहतरीन EMI प्लान और ऑफर मिल रहे हैं. और यह बाइक 125cc के सेगमेंट में आने वाली एक शानदार और माइलेजेबल बाइक है. और इस समय इस बाइक को आप कम डाउन पेमेंट के साथ भी खरीद सकते हैं. आगे हौंडा शाइन 125 की और जानकरी दी गयी है 

Honda shine 125

Honda shine 125 On road price 

होंडा शाइन 125 की कीमत की बात करें तो इस बाइक की दिल्ली ऑन रोड कीमत 79,800 रुपया से शुरू होकर 83,800 रुपया तक जाती है. और यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बेहतरीन बाइक है जिसे भारतीय लोगो द्वारा इसके माइलेज के कारन बहुत पसंद किया जाता है. यह बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्घ है.

Honda shine 125

Honda shine 125 EMI plan 

होंडा शाइन 125 को इस अवसर पर खरीदने का बहुत अच्छा मौका साबित हो सकता है. क्योंकी इस समय कंपनी द्वारा इस बाइक पे बेहतरीन ऑफर और नए EMI प्लान कंपनी द्वारा दिया जा रहे हैं.  और अगर इस बाइक को आप किस्तों पे खरीदना चाहते हैं तो इसमें 9000 रुपया की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालो के लिए 9.7 बियाज दर के साथ 2,680 रुपया प्रति महीने की क़िस्त पर खरीद सकते हैं|

Honda shine 125 Feature List

हौंडा शाइन 125 के सुविधा में देखा जाये तो इसमें बहुत से फंक्शन दिए जाते हैं जैसे की एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग और उसके साथ स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, हौंडा  एको टेक्नोलॉजी, एनहान्स स्मार्ट पावर,Silent start with ACG,साइड स्टैंड इंजन क्यूट ऑप्शन जैसे बहुत से फंक्शन मिलते हैं. इस बाइक का कूल वजन 114 Kg  का है | 

Honda shine 125 Feature
विशेषताएँ और सुरक्षा
ब्रेकिंग प्रकारकोम्बी ब्रेक सिस्टम
स्पीडोमीटरएनालॉग
ओडोमीटरएनालॉग
पास स्विचहाँ
अतिरिक्त विशेषताएँहोंडा इको टेक्नोलॉजी, एन्हैंस्ड स्मार्ट पॉवर, एसीजी के साथ शांत प्रारंभ, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ
सहारा पैदलहाँ
इंजन किल स्विचहाँ
सीट प्रकारसिंगल
हैंडल प्रकारसिंगल पीस
बॉडी ग्राफिक्सहाँ
Highlight

Honda shine 125 Engine

हौंडा शाइन 125 को पावर देने के लिए 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 11 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। और इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Honda shine 125 Mileage 

इस शानदार बाइक के माइलेज की बात  बाइक में 10.5 टंकी दी जाती है जो इस बाइक को 55 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकल के देती है  और इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गयी है | 

Honda shine 125 Suspension and Price

इसके सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए सामने की ओर टेलिस्कोपिक और पीछे की ओर हाइड्रोलिक सस्पेंशन से इस बाइक को नियंत्रित किया गया है. और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके बेस वेरिएंट में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके टॉप वेरिएंट में आगे की ओर डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

Honda shine 125 Rivals

Honda shine 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus और Bajaj Pulsar 125 जैसे बाइक से होता है | 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version