Honda Elevate 2023: होंडा मोटर्स ने कुछ में पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई सब कंपैक्ट एसयूवी होंडा एलिवेटर को पेश किया है। जो कि भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Creta और Seltos जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। और इसी के लिए होंडा अपनी एलीवेट में बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा प्रदान कर रही है। होंडा एलिवेटर इस सेगमेंट की सबसे सस्ती ADAS तकनीकी ऑफर करने वाली एसयूवी है। और इसी के साथ कंपनी ने कुछ और लोकप्रिय सुविधाओं को जोड़ दिया है।
Honda Elevate New features list
होंडा ने अपनी एलीवेट में एसेसरीज के रूप में नई सुविधाओं को जारी किया है। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा एसेसरीज के रूप में इसे अब सामने की तरफ हवादार सीट के साथ मसाज फंक्शन भी ऑफर कर रही है, जिसके लिए आपको 6,000 अधिक देने होंगे। इसे 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट के जरिए संचालित किया जाता है, और यह स्ट्रैप ऑन स्टाइल के साथ आता है। हालांकि इसके प्रतिद्वंद्वी को फीचर्स के तौर पर ही हवादार सीट की सुविधा मिलती है, लेकिन मसाज फंक्शन किसी में भी नहीं दिया जाता है।
Honda Elevate Features list
होंडा एलीवेटर मैं आपको 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्ज, सिंगल पेन सनरूफ, म्यूजिक सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रीमियम लेदर सीट मिलता है।
Honda Elevate Safety features
सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग के साथ हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ADAS तकनीकी मिलती है। ADAS तकनीकी के अंदर एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और हाई बीम एसिस्ट मिलता है।
Honda Elevate Engine
बोनट के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जोकि 121 बीएचपी और 145 एनएम का टॉक जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीबीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। आपको बता दें यही इंजन विकल्प का प्रयोग होंडा सिटी में भी किया जाता है।
कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31 kmpl का माइलेज देती है, जबकि सीवीटी गियर बॉक्स के साथ 16.92 kmpl का माइलेज देती है।
Honda Elevate price in India
होंडा एलीवेटर की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से शुरू होकर 16 लाख रुपए एक्स शोरूम इंडिया रखी गई है। हाल ही में इसकी डिलीवरी शुरू की गई है, जिसमें की सबसे पहले 200 यूनिटों को एक ही दिन में डिलीवर किया गया है।
Honda Elevate Variant and colours
होंडा एलीवेटर को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमे की SV, V, VX और ZX शामिल है। एलीवेट को कुल 10 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Color Options | Roof Color Option |
---|---|
Phoenix Orange Pearl | Crystal Black Pearl |
Platinum White Pearl | Crystal Black Pearl |
Radiant Red Metallic | Crystal Black Pearl |
Phoenix Orange Pearl | – |
Obsidian Blue Pearl | – |
Radiant Red Metallic | – |
Platinum White Pearl | – |
Golden Brown Metallic | – |
Lunar Silver Metallic | – |
Meteoroid Gray Metallic | – |
Honda Elevate Rivals
होंडा एलीवेट का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Hyundai creta, Kia Seltos,Maruti Suzuki Grand virata, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Citroen C3 Aircross के साथ होता हैं।