Honda Elevate भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, अब ADAS जैसी सुविधा, बस इतनी कीमत पर उपलब्ध – TaazaTime.com

Honda Elevate भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, अब ADAS जैसी सुविधा, बस इतनी कीमत पर उपलब्ध

5 Min Read
Honda Elevate

Honda ने आखिरकार भारतीय बाजार से अपनी पहली सब कंपैक्ट एसयूवी Honda Elevate की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। होंडा एलीवेट में कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स के साथ सुविधा भी मिलती है जो कि इस कीमत पर अन्य गाड़ियों में उम्मीद नहीं की जा सकती है। हालांकि सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा के लिए अपनी पकड़ बनाना आसान नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस सेगमेंट में एक से एक बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध है। जिनकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है।

आज हम इस पोस्ट में होंडा एलीवेट के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

Honda Elevate कीमत

होंडा एलीवेट की कीमत भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपए से शुरू की गई है। नीचे कीमत के बारे में पूर्ण जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।

Elevate*MTCVT
SVRs 10.99 lakhN.A.
VRs 12.11 lakhRs 13.21 lakh
VXRs 13.50 lakhRs 14.60 lakh
ZXRs 14.90 lakhRs 16 lakh
Honda Elevate price list (ex-showrrom)

Honda Elevate फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो होंडा नहीं से काफी ज्यादा फीचर्स और सुविधाओं के साथ पेश किया है, हालांकि इस होंडा सिटी के प्लेटफार्म पर ही आधारित कर तैयार किया गया है, लेकिन फिर भी यह होंडा सिटी की तुलना में ज्यादा प्रीमियम अपील देती है। सुविधाओं के तौर पर इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, प्रीमियम ब्राउन शेड के साथ लेदर सीट्स, इस सेगमेंट में सबसे अधिक केबिन स्पेस और प्रीमियम फील, आठ स्पीकर साउंड सिस्टम किसी सुविधा मिलती है।

Honda Elevate

हालांकि गाड़ी में कुछ कमियां भी है जैसे कि आगे की तरफ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट का ना होना, पैनोरमिक सनरूफ, आगे की तरफ हवादार सीटें के साथ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट का ना होना शामिल है।

Honda Elevate सुरक्षा सुविधा

होंडा एलिमेंट में सुरक्षा सुविधा के तौर पर ADAS लेवल 2 तकनीकी की पेशकश की जाती है, जिसमें की आपको लेन कीप एसिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे और पीछे टकराव से बचाव, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी शामिल है। हालांकि होंडा मोटर्स ने इस ADAS सिस्टम को रडार पर आधारित न कर कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया गया है जिस कारण से यह रात और फोग वाले रास्तों पर अच्छी तरह कैसे काम नहीं कर पाती है।

Honda Elevate

इसके अलावा भी सुरक्षा के तौर पर कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट कि सुविधा मिलती है।

Honda Elevate इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 121 बीएचपी की शक्ति और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सीबीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित की गई है।

कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31kmpl का माइलेज देता है जबकि ऑटोमेटिक सीबीटी गियरबॉक्स के साथ 17 KMPL का माइलेज प्रदान करता है।

इसके अलावा अभी कंपनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि 2026 तक इसका इलेक्ट्रिक संस्करण भी भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

Honda Elevate प्रतिद्वंदी

होंडा एलीवेट का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर कई बड़े खिलाड़ियों से होती है जो कि इस सेगमेंट में काफी ज्यादा पॉपुलर है जैसे कि हुंडई क्रेटा जो कि इस सेगमेंट का किंग कहा जाता है इसके अलावा किआ सेल्टोस जिसका फेसलिफ्ट संस्करण काफी ज्यादा हाईटेक फीचर्स के साथ है, इसके अलावा मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन , स्कोडा कुसाक और एमजी एस्टर के साथ Citroen C3 Aircross शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Honda Unicorn ने मचा रखा हैं बवाल, हीरो से लेकर टीवीएस सब इसके सामने पड़ गए फीके

ये भी पढ़ें:- इस तारीख को लॉन्च हो रही है Honda की ये एसयूवी, creta से लेकर Seltos चिंता में

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version