Hero splendor x150 New look आया सामने देख के उड़ जायगे होश, इतनी हो सकती है कीमत – TaazaTime.com

Hero splendor x150 New look आया सामने देख के उड़ जायगे होश, इतनी हो सकती है कीमत

5 Min Read
Hero-SPLENDOR-x150

हीरो कंपनी एक के बाद एक नई बाइक भारतीय बाजार में लाती जा रहा है | हीरो स्प्लेंडर X150 की एक जासूसी छवि सामने आई है, जिसमें यह बाइक नए लुक के साथ दिखाई दे रही है | और इस बाइक का लुक हीरो स्प्लेंडर प्लस की तरह दिख रहा है. पर यह एक हीरो कंपनी की तरफ से आने वाली एडवेंचर बाइक लग रही है. और बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है |

जानकारी के मुताबिक बहुत से नए फीचर और डिजाइन में बदलाव करके इस बाइक को एक नया रूप दिया गया है.और,बाइक एक्सपर्ट के मुताबिक इस बाइक की अभी टेस्टिंग चल रही है. और टेस्टिंग खत्म होने के बाद इस बाइक को देशभर मैं पेश किया जाएगा | आगे Hero splendor x150 की और जानकारी दी गई है | 

Hero splendor x150 launch in India 

हीरो स्प्लेंडर x150 की लॉन्च की बात करें तो यह बाइक की लांच होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस एडवेंचर बाइक को 2024 से 2025 तक में भारतीय बाजार में लांच होने की उम्मीद है | इस बाइक के लॉन्च होते ही आपको अपडेट किया जाएगा | 

Hero splendor x150 Price in India

हीरो स्प्लेंडर x150 की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार क्योंकि यह हीरो की तरफ से आने वाली एक एडवेंचर बाइक होनेवाली है, तो इस बाइक की कीमत 1.50 से लेकर  2 लाख तक होने की उम्मीद करी जा रही है | 

Hero splendor x150 Design

हीरो स्प्लेंडर x150 की जासूसी छवि में इस बाइक को एक लाजवाब लुक में देखा गया है. इस बाइक में आपको केटीएम 390 की तरह बड़ा इंजन, सस्पेंशन, बाइक के सामने की ओर बड़ा स्टील का व्हाइट फ्रेम, और यह बाइक दो मिक्स कलर के साथ देखी गई है, सफेद और नीला और बाइक की टंकी के ऊपर नए-नए तरह की डिजाइन देखे गए हैं. जो कि इसको एक शानदार एडवेंचर बाइक का लुक देते है

Hero splendor x150 Feature 

हीरो स्प्लेंडर x150 के फीचर की बात करें तो इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर देखने को मिल सकते हैं, जैसे की बड़ी डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,एलइडी हेडलाइट,  टेल लाइट ,लो बैट्री इंडिकेटर,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट,सेल्फ स्टार्ट जैसे ऑप्शन इस बाइक में आपको देखने मिल सकते हैं ,और इस बाइक में आपको 13-14 लीटर की टंकी भी देखने मिल सकती है |

Hero splendor x150 Engine

हीरो स्प्लेंडर X150 की इंजन के बारे में बात करें तो एडवेंचर बाइक में बहुत अच्छा इंजन देना पड़ता है. ताकि वह बाइक को लंबे समय तक अच्छे से चला सके और अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर दे सके| इस बाइक में जो इंजन की उम्मीद कि जा रही है, वह twin Cylinder, 4-Valve, DOHC, F.I. Engine के साथ इसमें आपको देखने मिल सकता है, जो की 150cc का बहुत अच्छा इंजन है.

Hero splendor x150 Suspension and Brake 

हीरो स्प्लेंडर x150 के सस्पेंशन की बात करें तो जासूसी छवि में यह सामने आया कि इस बाइक में दो सस्पेंशन देखे गए हैं | आगे की ओर WP APEX USD open-cartridge forks सस्पेंशन देखने मिलता है. और पीछे की ओर 177 mm का wheel travel WP APEX Monoshock, सस्पेंशन देखने को मिलता है | 

इसके अलावा इस बाइक में आपको दो डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं. एक आगे की ओर एक पीछे की ओर और टायर की बात करें तो इसमें आपको 18 से 21 इंच के स्पोक व्हील टायर देखने को देखें जाते हैं | और यह CEAT Gripp XL कंपनी के टायर है जो की ऑफ रोडिंग के लिए बनाए जाते हैं | जासूसी छवि में इस बाइक को पूर्ण चलावे के साथ ढका हुआ पाया गया है. पर बाइक एक्सपर्ट द्वारा यह सारी जानकारी बताई जा रही है 

Hero splendor x150 Rivals 

Hero splendor x150 के लॉन्च के बाद इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में Royal Enfield Himalayan और  Royal Enfield Continental GT 650 जैसी बाइको से होता है |  

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version