Hero eMaestro Launch Date आई सामने ,गजब के फीचर्स के साथ 85 किलोमीटर का है रेंज – TaazaTime.com

Hero eMaestro Launch Date आई सामने ,गजब के फीचर्स के साथ 85 किलोमीटर का है रेंज

5 Min Read
side look

Hero eMaestro Scooter: हीरो कंपनी भारतीय बाजार में एक के बाद एक शानदार गाड़िया लाती जा रही है| इस बार फिर से हीरो कंपनी के कुछ बाइक सवारों ने ऐसे अंदाजा लगते हुए बताया है, की वह भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतरने जा रहें हैं | इस स्कूटर का नाम हीरो इमेस्टरो है. इस स्कूटर का डिज़ाइन को मेस्ट्रो 125 स्कूटर की तरह डिज़ाइन किया गया है|और इस स्कूटर में बहुत से नई फीचर डाले गए हैं| और यह स्कूटर भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा |

बाइक एक्सपर्ट द्वारा ये बतया जा रहा है की यह स्कूटर भारतीय बाज़ारो में सिर्फ एक वेरिएंट में ही बेचा जायगा | इस स्कूटर के रंगो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हीरो कंपनी द्वारा इमेस्टरो स्कूटर में बहुत से नई सुविघा को डाला गया है, जैसे की नई led हेडलैंप , सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिजिटल डिस्प्ले जैसे आदि फीचर इसमें दिए गए हैं.और यह सब जासूसी छवि के सामने आया है. इस पोस्ट की आगे की जानकारी निचे की पोस्ट में पढ़े | 

Hero eMaestro Scooter launch date in India

front look

Hero eMaestro Scooter के लॉन्च के बारे में आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इसे स्कूटर को 2025 अगस्त के महीने में लांच करने की उम्मीद है |

Hero eMaestro scooter battery and range

इस स्कूटर की बैटरी की बात करे तो जासूसी छवि में ऐसा देखा गया है. की इस स्कूटर में बहुत अछि और शक्तिशाली बैटरी का प्रयोग किया गया है.और यह बेटरी को एक बार चार्ज होने में 4-7 घंटे का समय लगता है | स्कूटर की बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करके आप इसको 150 से 200 किलोमीटर तक की सवारी इस पर कर सकते है| और जिस कप्म्पनी की मोटर इस स्कूटर में डाली गयी हैं. उसका नाम लिथियम आयन की मैगनेट मोटर है.और इस मोटर की आगे की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है ||

Hero eMaestro feature list 

हीरो के इस शानदार स्कूटर में बहुत सी सुविधा आप सब को देखने मिलेंगी | जैसे की नई LED हेडलैंप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्प्ले को बड़ा कर दिया गया है, और डिस्प्ले में एक नई सुसविधा को डाला गया है, इग्निशन और स्कूटर को पीछे करने का ऑप्शन भी डिस्प्ले में देखने मिलेगा और क्लाउड कनेक्टिविटी जैसे आदि के विकलप देखने मिलेंगे |  

FeatureDetails
Variant1
Motor TypeElectric motor
BrakesFront and rear brakes
Color OptionsNone specified
Launch StatusIn final testing, expected to launch by mid-2020
Expected PriceAround Rs 1 lakh
BodyworkBased on Maestro Edge 110 scooter’s design with potential modifications for electric motor and battery
FeaturesLED headlamp, digital display, keyless ignition, reverse mode, cloud connectivity, unique colour scheme
PowertrainPermanent magnet motor, lithium-ion battery pack
Power & TorqueSpecific details not provided, potential use of Ather 450 X’s 6kW motor delivering 26 Nm of torque
RangeRange not specified, but potential reference to Ather 450X’s 85km true range
SuspensionTelescopic fork (front), monoshock (rear), potentially modified for accommodating the electric components
Wheels12-inch front and 10-inch rear alloy wheels
Braking SystemDrum brake setup on both wheels
RivalsBajaj Chetak, TVS iQube
features

Hero emaestro Scooter Price in India

इमेस्टरो स्कूटर की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बाइक एक्सपर्ट्स अनुसार इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से शुरू होने की उम्मीद है| इसके बारे में और जानकारी आने के बाद आपको अपडेट किया जाएगा।

side

Hero eMaestro Scooter suspension and brake

Hero emaestro Scooter सस्पेंशन सेटअप में सामने 12 इंच के टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ 12 इंच के अलॉय व्हील दिया जाता है. इस स्कूटर में जो ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है वो ड्रम ब्रेक है. यह दोनों टायर में देखने मिलता है|

Hero eMaestro scooter Rivals

HERO Scooter का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS iQube Electric, Okinawa Cruiser जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होने वाला है।

इस पोस्ट को भी पढ़े: TVS Creon Electric Scooter Launch Date: ऐसा स्कूटर पहली बार इंडिया में

इस पोस्ट को भी पढ़े: Hero Electric AE 75 ,इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाएं फैमिली स्कूटर, सिर्फ 10000 देकर ले जाए घर, जानिए पूरी जानकारी

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version