Hero 2.5R Xtunt ये बाइक लांच होते ही करेगी सबका पता साफ़, 250cc के सेगमेंट के साथ कोई नहीं है टक्कर पे – TaazaTime.com

Hero 2.5R Xtunt ये बाइक लांच होते ही करेगी सबका पता साफ़, 250cc के सेगमेंट के साथ कोई नहीं है टक्कर पे

5 Min Read
Hero 2.5R Xtunt face mask

हीरो मोटर क्रॉप कंपनी ने  EICMA 2023 के एग्जिबिशन मैं अपनी बहुत सी दो पहिया बाइकों को रिवील किया था | उनमें से ही एक Hero 2.5R Xtunt है. यह बाइक 250cc के सेगमेंट के साथ एक हाई परफॉर्मेंस बाइक हो सकती है. जो भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली है | EICMA मोटर शो में इस बाइक के डिजाइन की वजह से इस बाइक को बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया | आगे Hero 2.5R Xtunt बाइक की और जानकारी दी गई है | 

Hero 2.5R Xtunt front view

हीरो कि इस बाइक की एक फोटो में देखा गया है कि यह बाइक बहुत शानदार लुक के साथ बनाई गई है | यह कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल जो युवा पीढ़ी के सवारी की जरूरतो को पूरा करने और उन्हें रोमांस से भरने के लिए तैयार किया गया है। इस बाइक में एक एग्रेसिव डिजाइन के साथ लाल सफेद और ब्लैक मिक्स रंगों का प्रयोग करके इसे एक खतरनाक लुक दिया गया है | उसके साथ ही इस बाइक में बहुत से अन्य फीचर भी देखने मिलने वाले हैं | 

Hero 2.5R Xtunt price in India 

हीरो कंपनी की तरफ से इस बाइक के लांच होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक अक्टूबर 2024 के महीने तक भारतीय बाजार में लांच होने की उम्मीद है | 

Hero 2.5R Xtunt Launch in India 

Hero 2.5R Xtunt की कीमत भारतीय बाजार में ₹ 1,65,000 – ₹ 1,70,000 तक होने की उम्मीद की जा रही है | सभी बाइक एक्सपर्ट का यह कहना है, कि यह बाइक कम पैसों में  आने वाली एक स्टाइलिश और स्पोर्ट बाइक होने वाली है | 

Hero 2.5R Xtunt Design

Hero 2.5R Xtunt की फोटो सामने आई है जिसमें यह बाइक एक बहुत एग्रेसिव और खतरनाक लुक के साथ दिखाई दे रही है | यह बाइक एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी | रेड और सफेद  कलर ऑप्शन के साथ यह बाइक देखना मिलेगी | इस बाइक में हेडलाइट की जगह एक मास्क फेस दिया गया है, जो कि इसको बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बनता है | और उसी के साथ जुड़े हुए उसके सस्पेंशन में गोल्डन कलर किया गया है जो इस बाइक को दूर से ही एक डैशिंग सा लुक देता है | हीरो कंपनी द्वारा इस बाइक के पहिए पर भी लाल कलर का डिजाइन दिया हुआ है |

FeatureDescription
Engine210cc DOHC liquid-cooled engine (speculated)
SuspensionUpside-down front forks, rear mono-shock suspension
BrakesDual front disc brakes, single rear disc brake
Safety FeaturesAnti-lock braking system (ABS), dual-channel ABS, traction control, quick shift, assist clutch
Instrument ClusterFull digital display with speedometer, tachometer, trip meter, gear position, fuel gauge, service indicator, stand alert, time
ConnectivitySmartphone connectivity, Bluetooth connectivity
NavigationNavigation system via Google Maps
AlertsCall and SMS alerts, email notifications
Launch DateInternational launch expected in 2025, potential India launch by end of 2025
Highlight

Hero 2.5R Xtunt Feature

सुविधाओं में उम्मीद किया जा रहा है, कि इस बाइक में बहुत सी नई सुविधा देखने मिल सकती है| जैसे की मोटरसाइकिल के फीचर्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,गूगल मैप के द्वारा नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, दस्तावेज भंडार और इसके डिजिटल डिसप्ले पर आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी जैसे इंडिकेटर दर्शाए जाते हैं।

Hero 2.5R Xtunt Suspension and brake 

Hero 2.5R Xtunt: इसके हार्डवेयर और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर  ट्रेलिस फ्रेम को निलंबित अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर डुएल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है। इसके अलावा इसके सुरक्षा सुविधा में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्ट, असिस्ट क्लच जैसे सुरक्षा मिलने की संभावना है। 

Hero 2.5R Xtunt Suspension

इस पोस्ट को भी पढ़े : Hero Karizma zmr Dakar नया लुक आया सामने, बस इतनी सी है कीमत

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version