Gopal Snacks IPO: नमकीन बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें GMP, price सहित पूरी डिटेल्स – TaazaTime.com

Gopal Snacks IPO: नमकीन बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें GMP, price सहित पूरी डिटेल्स

5 Min Read

Gopal Snacks IPO: नमकीन चिप्स और स्नैक्स बनाने वाली राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ 6 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मार्च को बंद होगा। इस आर्टिकल में हम Gopal Snacks IPO GMP, price band, Lot Size, allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Gopal Snacks IPO Details

राजकोट की नमकीन बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स 650 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित होगा। गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 6 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार 11 मार्च, 2024 को बंद होगा।

IPO Open Dateबुधवार, 6 मार्च 2024
IPO Close Dateसोमवार, 11 मार्च 2024
Price Band₹381 से ₹401 प्रति शेयर
Lot Size37 शेयर
Fresh Issue16,209,476 shares
Basis of Allotmentमंगलवार, 12 मार्च 2024
Listing Dateगुरुवार, 14 मार्च 2024
Face Value₹1 प्रति शेयर
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtNSE,NSE
Gopal Snacks IPO Details

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

गोपाल स्नैक कंपनी ने ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 381 रुपए से 401 रुपए प्रतिशत तय किया गया हैं। गोपाल स्नैक्स आईपीओ का लोट साइज 37 शेयरों का है यानी कि निवेशक मिनिमम एक लाॅट में 37 शेयर खरीदने होंगे। गोपाल स्नैक्स आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 14,887 रुपए का निवेश करना होगा।

Gopal Snacks IPO Allotment

गोपाल नमकीन आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार, 12 मार्च, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

Gopal Snacks IPO Listing

गोपाल स्नैक आईपीओ कि लिस्टिंग गुरुवार, 14 मार्च, 2024 को होगी गोपाल नमकीन आईपीओ बीएसई , एनएसई पर लिस्टेड होगा। गोपाल स्नैक्स आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। इसके अलावा गैर- संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 प्रितशत और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर 3.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं। कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले एलिजिबल कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 38 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है।

Gopal Machinery IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, गोपाल स्नैक का आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹120 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह हैं कि निवेशकों को पहले ही दिन 100 % का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 521 रुपए पर हो सकती है.

कंपनी के प्रमोटर

इसके चलते ऑफर फॉर सेल से आने वाले पैसा प्रमोटर्स के पास जाएगा। प्रमोटर गोपाल एग्री प्रोडक्ट और विपिन भाई विट्ठल भाई हडवाणी ऑफर फॉर सेल में 520 करोड़ रुपए और 80 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर बचेंगे। बाकी 50 करोड़ रुपए के शेयर हर्ष सुरेश कुमार शाह की ओर से बेचे जाएंगे।

कंपनी के प्रमोटर्स के पास 93.5% शेयर है। बाकी 6.5% हिस्सेदारी पब्लिक शेरहोल्डर के पास है। इन शेरहोल्डर में एक्सेस ग्रोथ एवेन्यूज एआईएफ-1 और अशोक इंडिया इक्विटीज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी के पास 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Gopal Snacks Ltd के बारे में

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड की स्थापना 1999 में हुई थी। गोपाल स्नैक्स एक एफएमसीजी कंपनी है। “गोपाल” ब्रांड के तहत कंपनी अलग- अलग उत्पाद बेचती हैं। इनमें तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं जैसे पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी, साथ ही नमकीन और गाठिया जैसे स्नैक्स और वेफर्स, जैसे पश्चिमी स्नैक्स शामिल हैं ।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का 31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच, टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) 170.52 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि इसका रेवेन्यू में 3.1 फीसदी की बढ़त हुई थी।

Disclaimer

taaza Time पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

NTPC Projects: कल पीएम मोदी 30,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव, जानिए पूरी डिटेल्स

Sanofi India Dividend 2024: डिविडेंड से करें एक्स्ट्रा कमाई, मिल रहा है एक शेयर पर ₹50 का डिविडेंड

Multibagger Stocks: 10 साल में ₹90 हजार से बना ₹1 करोड़, अब फिर से मिला तगड़ी कमाई का मौका

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version