Fixed Deposit Offer: इन बैंको में मिलेगा FD निवेश पर 9% से ज्यादा ब्याज, अभी करें आवेदन – TaazaTime.com

Fixed Deposit Offer: इन बैंको में मिलेगा FD निवेश पर 9% से ज्यादा ब्याज, अभी करें आवेदन

7 Min Read

Fixed Deposit Offer: हमारे देश भारत में सबसे ज्यादा लोग अपने पैसो को FD या GOLD में निवेश करते हैं क्योकि इन दोनों को सबसे अच्छा निवेश विकल्प माना जाता हैं। जिसमे FD को एक ऐसा निवेश विकल्प माना जाता हैं जिसमे लोग लम्बे समय के लिए पैसा निवेश करना पसंद करते हैं क्योकि इसमें ज्यादा कोई रिस्क नहीं होता हैं।

पर अब FD में निवेश करना पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गया हैं क्योकि इस समय कई बैंक FD निवेश पर काफी अच्छा ब्याज दे रहे हैं और ये ब्याज 9% से भी अधिक हैं। यहाँ तक कि ये बैंक अपने PPF निवेश पर भी इतना ब्याज नहीं देती हैं, वहीं अगर बात करें वरिष्ठ नागरिकों की तो उनके लिए FD पर कई ओर ज्यादा ब्याज बैंक प्रदान कर रही हैं।

आज के इस लेख में हम उन बैंको के बारे में जानेंगे जहाँ पर आपको FD में निवेश करने पर 9% से ज्यादा का ब्याज मिलेगा, और आप अपने पैसो पर अच्छा खासा ब्याज कमा पाएंगे तो चलिए जानते हैं।

FD पर 9% से ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक

नीचे हमने उन सभी बैंकों के बारे में लिखा हुआ हैं, जिसमे अगर आप FD निवेश करते हैं तो 9% से अधिक ब्याज कमा पाएंगे।

1. Unity Small Finance Bank

FD निवेश पर सबसे ज्यादा ब्याज देने की दौड़ में Unity Small Finance Bank सबसे आगे हैं। ये बैंक आपको Fixed Deposit पर 4.50 से 9.50% तक का ब्याज प्रदान करता हैं। अगर आप इस बैंक में रेगुलर खाताधारक के तौर पर 61 से 90 दिनों के लिए FD निवेश करते हैं तो आपको 5.50% का ब्याज मिलता हैं, वही अगर 91 से 164 दिनों के लिए निवेश करते हैं तो 5.75% का ब्याज मिलता हैं।

Unity Small Finance Bank FD Rate

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक में 1 साल के FD निवेश पर आपको 7.35% का ब्याज मिलता हैं, वहीं अगर आप 1001 दिनों के लिए FD निवेश करेंगे तो आपको 9% तक का ब्याज प्राप्त हो सकता हैं। दूसरी तरफ यह बैंक सीनियर सिटीजन को 1001 दिनों के FD निवेश पर 9.50% का ब्याज देती हैं जो कि FD पर मिलने पर सबसे ज्यादा ब्याज हैं।

दिन/साल FD पर मिलने वाला ब्याज (रेगुलर खाताधारक के लिए)
1001 दिन 9% तक का
1 साल 7.35% का प्रति वर्ष
2 साल 7.40% का प्रति वर्ष
3 साल 7.65% का प्रति वर्ष
4 साल 7.65% का प्रति वर्ष
5 साल 7.65% का प्रति वर्ष
Unity Small Finance Bank FD Rates

2. Suryoday Small Finance Bank

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक के बाद FD निवेश पर आप Suryoday Small Finance Bank के जरिये सबसे ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। ये बैंक FD इन्वेस्टमेंट पर 4.50 से 9.10% का ब्याज अपने खाताधारकों को देती हैं। इस बैंक के रेगुलर खाताधारक को 46 से 90 दिनों के FD निवेश पर 4.50% का ब्याज मिलता हैं।

91 दिनों से 6 महीने के FD निवेश पर 5% का ब्याज और 1 साल तक के निवेश पर 6.85% का ब्याज। वही अगर आप इस बैंक में 2 से 3 साल का FD निवेश करते हैं तो आपको 8.60% का ब्याज मिलता हैं। सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें 2 से 3 वर्ष के FD निवेश पर 9.10 फीसदी का ब्याज मिलता हैं।

दिन/सालFD पर मिलने वाला ब्याज (रेगुलर खाताधारक के लिए)
1 साल 6.85% का प्रति वर्ष
2 साल 8.50% का प्रति वर्ष
3 साल 8.60% का प्रति वर्ष
4 साल 6.75% का प्रति वर्ष
5 साल 8.25% का प्रति वर्ष
Suryoday Small Finance Bank FD Rates

3. Fincare Small Finance Bank

Fincare Small Finance Bank भी FD निवेश पर आपको अच्छा-खासा ब्याज प्रदान करता हैं। इस बैंक में आपको 3.00 से 9.11 फ़ीसदी तक का FD पर ब्याज मिलता हैं। यह बैंक अपने रेगुलर खाताधारकों को 91 से 180 दिनों की FD निवेश पर 5.75% का ब्याज देता हैं, वही 12 से 15 महीनो के FD निवेश पर 7.50% का ब्याज मिलता हैं।

ये बैंक 750 दिनों के FD निवेश पर सबसे ज्यादा 8.51 फ़ीसदी का ब्याज अपने रेगुलर खाताधारकों को देता हैं, अगर बात करें सीनियर सिटीजन की तो उन्हें 750 दिनों के निवेश पर सबसे ज्यादा 9.11% का ब्याज मिलता हैं।

दिन/सालFD पर मिलने वाला ब्याज (रेगुलर खाताधारक के लिए)
750 दिन 8.51% का प्रति वर्ष
1 साल7.50% का प्रति वर्ष
2 साल8.01% का प्रति वर्ष
3 साल8.00% का प्रति वर्ष
4 साल7.50% का प्रति वर्ष
Fincare Small Finance Bank FD Rates

इन 3 बैंको के आलावा Equitas Small Finance Bank 4 से 9 फीसदी तक का फिक्स्ड डिपाजिट के ऊपर ब्याज देता हैं, फिर Jana Small Finance Bank हैं जिसमे आपको 3.50 से 9.00 फ़ीसदी तक का ब्याज मिल जाता हैं। अब अगर आप इन बैंको में FD निवेश करना चाहते हैं तो इन बैंको की अधिक जानकारी जरूर लें तभी अपना पैसा इनमे निवेश करें।

इतने लोग कर चुके हैं FD में निवेश

आपकी जानकारी की लिए यह भी बता दें कि एक रिसर्च और रिपोर्ट के अनुसार लगभग 24 मिलियन से अधिक भारतीयों ने अपना पैसा फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश किया हुआ हैं और FD में निवेश करने वालो की गिनती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, इसे अपने परिवार संग जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी FD निवेश पर फायदा मिल सके। ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

आम पूछे जाने वाले परेशान: Fixed Deposit Offer

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version