MG के इस गाड़ी में मिलते हैं BMW और Mercedes के फीचर्स, पावरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत – TaazaTime.com

MG के इस गाड़ी में मिलते हैं BMW और Mercedes के फीचर्स, पावरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत

5 Min Read
MG Hector plus

MG motors भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी की पेशकश करती हैं, जो की काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं। हम बात कर रहे हैं न्यू लॉन्च हुई MG Hector plus की जो इस सैगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा भी एमजी मोटर्स में कुछ समय पहले ही अपने सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी एमजी Comet EV को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आज के इस पोस्ट में हम आपको एमजी हेक्टर प्लस के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।

MG Hector plus वेरिएंट और रंग विकल्प

एमजी हेक्टर को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है जिसके अंदर स्टाइल, स्मार्ट और स्मार्ट प्रो शार्प प्रो इसके अलावा सबसे टॉप में सेबी प्रो वेरिएंट मिलता है। वही रंग विकल्प में एक डुएल टोन और 6 मोनोटोन रंग विकल्प की पेशकश की गई है, जिस्म की हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट, ग्लेज रेड, औरोरा स्लिवर, स्टैरी ब्लैक और ड्यून ब्राउन शामिल है। इसके अलावा डुएल टोन में ब्लैक के साथ व्हाइट कांबिनेशन मिलता है।

MG Hector plus

MG Hector plus फीचर्स और केबिन

अंदर की तरफ केबिन को काफी ज्यादा प्रीमियम रखा गया है इसके साथ ही अंदर 5 सीटर कंफीग्रेशन और 6 सीटर कंफीग्रेशन के अलावा 7 सीटर लेआउट की सुविधा भी उपलब्ध है। अंदर की तरफ केबिन में प्रीमियम लेदर सीट्स का उपयोग किया गया है। वही फीचर्स की बात करें तो इसे इस सेगमेंट की सबसे बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ संचालित किया जाता है जो की 14 इंच का है और यह टच स्क्रीन 360 डिग्री की दिशा में घूम सकती है। इसके अलावा एसयूवी में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा और स्मार्ट कार कनेक्टिविटी तकनीकी मिलती है।

MG Hector plus

अन्य हाईलाइट में बेहतरीन रंग विकल्प के साथ एंबिएंट लाइटिंग, आगे की तरफ हवादार सीट , पैनोरमिक सनरूफ, 6 वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और इसके अलावा कई स्थानों पर सॉफ्ट टच भी मिलता है।

MG Hector plus सुरक्षा सुविधा

सुरक्षा सुविधा के तौर पर गाड़ी में लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ पेश किया गया है जिसके अंदर आपको कई बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिलती है। इसमें आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हिट लैंप कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा ऑफिस में 6 एयरबैग के साथ ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर एसिस्ट और 360 डिग्री कैमरा की सुविधा मिलती है।

MG Hector plus इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन की पेशकश की जाती है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 141 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और सीबीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित की जाती है। इसके अलावा डीजल में 2.0 लीटर इंजन की पेशकश होती है जो की 168 बीएचपी की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है , वहां पर यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है।

इसके अलावा भी कंपनी ने इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई bs6 2.0 के लिए तैयार किया है जिस कारण से यह अब और अधिक परफॉर्मेंस और माइलेज देती है।

MG Hector plus कीमत और प्रतिद्वंद्वी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 16.82 लाख रुपए से शुरू होकर 26.52 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, जीप कंपास, किआ सेल्टोज, स्कोडा कुशाक़, टाटा हैरियर और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों से होती है।

ये भी पढ़ें:- MG Astor Black edition 2023 हुई लॉन्च नई लूक के साथ नई फीचर्स लिस्ट से करेंगी Creta का खात्मा

ये भी पढ़ें:- MG से लेकर टाटा में हड़कंप, आ रही है महिन्द्रा की सबसे सस्ती और छोटी इलैक्ट्रिक गाड़ी Mahindra Atom, कीमत alto से भी कम

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV 300 2024 यूनीक लूक के साथ होने वाली हैं लॉन्च,मिलने वाला हैं यह तगड़ा फीचर्स

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version