Dubai Train: अब Underwater Train से सिर्फ 2 घंटे में भारत से पहुंच पाएंगे दुबई, जाने कैसे? – TaazaTime.com

Dubai Train: अब Underwater Train से सिर्फ 2 घंटे में भारत से पहुंच पाएंगे दुबई, जाने कैसे?

5 Min Read

Dubai Train: हम देश भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं जो बाहर के मुल्क में रहते हैं या वहाँ पर काम करते हैं। कनाडा, अमेरिका और दुबई ये तीन ऐसे देश हैं जहाँ पर सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। ऐसे में जो भारतीय बाहर देश में रहते हैं उन्हें अपने देश से दूसरे देश में Travel करने के लिए फ्लाइट का उपयोग करना होता हैं जिसमे कभी-कभी बहुत समय लग जाता हैं।

पर अब जो भारतीय दुबई यानी UAE देश में रहते हैं या वहाँ काम करते हैं उनके लिए एक खुशखबरी आई हैं। खुशखबरी यह हैं कि अब बहुत जल्द भारतीय लोग अंडरवाटर ट्रैन के सफर का आनंद ले सकेंगे और सिर्फ कुछ घंटो के अंदर दुबई पहुंच जाएंगे। यह अंडरवाटर ट्रैन (Dubai Train) आपको समुन्द्र के अंदर से दुबई ले जाएगी।

आप कैसे इस ट्रैन (Dubai Train) का इस्तमाल कर सकेंगे और इसकी पूरी खबर आप नीचे पढ़ सकते हैं।

मुंबई से दुबई तक चलेगी अंडरवाटर ट्रैन (Dubai Train)

दुबई के प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल खलीज टाइम्स के अनुसार एक UAE की कंपनी हैं जो भारत और UAE को समुन्द्र के अंदर से जोड़ने का प्लान बना रही हैं, इस कंपनी का नाम National Advisor Bureau Limited हैं। यह कंपनी दोनों देशो को आपस में समुन्द्र द्वारा इसलिए जोड़ना चाहती हैं ताकि दोनों देशो के बीच कारोबार को ओर बढ़ाया जा सके।

कंपनी के योजना के अनुसार इस प्रोजेक्ट की मदद से दुबई से कच्चा तेल भारत को ओर भी आसानी से पहुंचाया जा सकता हैं, साथ में दोनों देशो के नागरिको को भी इस ट्रैन की मदद से आने जाने में बहुत आसानी होगी।

नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ कंसलटेंट अब्दुल्ला अलसेही ने इस अंडरवाटर ट्रैन प्रोजेक्ट के बारे में UAE-India कॉन्क्लेव के दौरान सभी को बताया था और इसके बारे में कई तरह की चर्चे करी थी। आपको ये भी बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार ये ट्रैन मुंबई शहर से दुबई तक चलाई जाएगी।

2000 किलोमीटर का होगा रेल नेटवर्क

UAE-India कॉन्क्लेव में कंपनी के चीफ कंसलटैंट अब्दुल्ला अलसेही ने यह भी बताया कि अगर इस प्रोजेक्ट को भविष्य में पूरी मंजूरी मिल जाती हैं तो इस प्रोजेक्ट में हम दुबई को मुंबई से जोड़ने के लिए 2000 किलोमीटर तक का रेल नेटवर्क बनाएंगे। जिसके जरिये लगभग 2 घंटे के अंदर कोई भी मुंबई से दुबई तक आसानी से यातायात कर सकता हैं।

आगे उन्होंने ये कहा कि अभी इस समय इस प्लान पर ओर सोचने की जरूरत हैं ताकि आगे जाकर कोई भी समस्या इस प्रोजेक्ट में ना आ जाए। पर यदि इस प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो जाता हैं तो आप अंडरवाटर बुलेट ट्रैन के जरिये सिर्फ 2 घंटे में मुंबई से दुबई पहुंच सकते हैं।

यह देश भी अंडरवाटर ट्रैन पर कर रहे हैं काम

UAE और India के आलावा भी कई ऐसे देश हैं जो आपसी कारोबार बढ़ाने के लिए अंडरवाटर ट्रैन पर काम करने के लिए अपना प्लान बना रहे हैं। इन देशो में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, और रूस देश शामिल हैं जो अंडरवाटर ट्रैन प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अपनी प्लानिंग बना रहे हैं। वर्तमान में सिर्फ जापान और चीन ऐसे दो देश हैं जहाँ पर इस तरह की ट्रेनें चलायी जा रही हैं।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Dubai Update और इस अंडरवाटर ट्रैन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी इस Underwater प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हो सके। आगे यदि इस प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू होता हैं तो भारतीय लोगो में एक झूम उठ पड़ेगी।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Dubai Train

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version