MG motor ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती और छोटी इलैक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च कर दिया है जो की आपकी पेट्रोल और डीजल की चिंता को दूर कर देने वाली है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी बस ₹500 में पूरे 1 महीना चलने वाली है। इस गाड़ी का नाम MG Comet EV है जो की MG लाइनअप की सबसे छोटी गाड़ी है। यह भारतीय बाजार में सीधे तौर पर टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से मुकाबला करती है।
आज हम इस पोस्ट में इस गाड़ी के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
MG Comet EV वेरिएंट और रंग विकल्प
MG Comet EV को भारतीय बाजार में केवल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है जो की बेहद ही अफॉर्डेबल है। peac , play और plus वेरिएंट।
वही रंग विकल्प में आपको चुनने के लिए दो डुएल टोन और तीन मोनोटोन रंग विकल्प की सुविधा मिलती है। एप्पल ग्रीन के साथ स्टैरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट के साथ स्टेर ब्लैक, और औरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर ब्लैक मिलता है। इसके अलावा भी इसे कई बेहतरीन कस्टमाइज्ड रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है, आप अपने मांग के हिसाब से अपनी गाड़ी को पेंट करवा सकते हैं।
कुछ समय पहले ही इसका गेमर एडिशन को भी भारतीय बाजार में पेश किया गया था, जबकि भारत के टॉप गेमर मॉडल ने डिजाइन किया था।
यह गाड़ी केवल दो दरवाजा के साथ आती है लेकिन अंदर बैठने के लिए प्रॉपर चार सीट लेआउट मिलता है।
MG Comet EV फीचर्स
सुविधा में इसे कई बेहतरीन तकनीकी के साथ एमजी मोटर्स ने पेश किया है। इसके केबिन को काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है लेकिन फ्यूचरिस्टिक है। कई स्थानों पर हमें सॉफ्ट टच भी देखने को मिलता है।
गाड़ी में 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी मिलती है और साथ में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले तकनीकी की सुविधा। अन्य हाईलाइट के तौर पर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी फीचर्स के साथ ली किया गया है। स्टेरिंग व्हील पर ऑडियो से लेकर क्रूज कंट्रोल की भी सुविधा मिलती है। गाड़ी बिना चाबी के एंट्री के साथ आती है। इसे फुली एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएलएस के साथ एलइडी टेललाइट की भी सुविधा मिलती है।
MG Comet EV बैटरी विकल्प और रेंज
एमजी मोटर्स ने अपनी कॉमिक इलेक्ट्रिक को 17.3 किलोवाट बैट्री पैक के साथ संचालित किया है जो की दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। गाड़ी को रीयर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ संचालित किया जाता है जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 42 बीएचपी की शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक आटोमैटिक गाड़ी हैं।
MG Comet EV आयाम
एमजी कॉमिक इवी की लंबाई 2974mm , चौड़ाई 15,05mm और ऊंचाई 1640mm की मिलती है। जबकि इसका व्हीलबेस 2010mm का है। गाड़ी में मल्टी लिंक कोयल सस्पेंशन सेटअप का प्रयोग पीछे की तरफ जबकि आगे की तरफ मैकफर्सन स्ट्रेट सेस्पेंशन सेटअप का उपयोग किया गया है।
चार्जिंग विकल्प
इसे चार्ज करने के लिए 3.3 किलोवाट चार्जर का उपयोग किया जाता है जो की 0% से 100% तक चार्ज करने में 7 घंटे का समय देती है। इसके अलावा 3.3 किलोवाट चार्ज के साथ यही 5.5 घंटे का समय लेती है 0 से 80% तक चार्ज होने में।
सुरक्षा सुविधा
सुरक्षा में इसे आगे की तरफ दो एयरबैग, ABS का साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सुरक्षा सुविधा है।
MG Comet EV कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7.98 लाख रुपए से शुरू होकर 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर टेस्ट ड्राइव के साथ बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- MG के इस गाड़ी में मिलते हैं BMW और Mercedes के फीचर्स, पावरफुल इंजन के साथ बस इतनी कीमत
ये भी पढ़ें:-MG Astor Black edition 2023 हुई लॉन्च नई लूक के साथ नई फीचर्स लिस्ट से करेंगी Creta का खात्मा
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 10 हजार रुपए की कीमत पर चमचमाती Royal Enfield Classic 350 को घर ले जाए, बस करना होगा यह काम