Diwali Offer Tata Tiago पर मिला अब तक का सबका बड़ा धमाका छूट, शोरुम के बहार लगी लम्बी कतारें  – TaazaTime.com

Diwali Offer Tata Tiago पर मिला अब तक का सबका बड़ा धमाका छूट, शोरुम के बहार लगी लम्बी कतारें 

5 Min Read
Tata Tiago

Diwali Offer Tata Tiago: टाटा मोटर्स इस दीवाली अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो पर भारी छूट दे रही है। कंपनी टाटा टियागो पर नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट दे रही है। हालांकि इसमें टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण शामिल नहीं है।  

Diwali Offer Tata Tiago

कुल छूट 75,000 हजार रुपए 

Tata Tiago

टाटा टियागो के सीएनजी संस्करण में सिंगल सिलेंडर तकनीकी वाले वेरिएंट में आपको 50,000 का नगद छूट, 20000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। जबकि अगर आप इसके लेटेस्ट ट्विन सिलेंडर तकनीकी की तरफ जाते हैं, तो उसमें केवल आपको 20,000 का ही छूट दिया जा रहा है।  

हैचबैक के पेट्रोल संस्करण पर 350,00 रुपए का नगद छूट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। यह सभी छूट केवल इस महीने तक ही वैध रहने वाले हैं।  

Tata Tiago Price in India  

Tata Tiago

टाटा टियागो की कीमत भारतीय बाजार में 6.28 लाख रुपए से 9.27 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट में पेश किया जाता है, जिसमें की XE,XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ हैं। इसे 5 रंग विकल्प में पेश किया जाता है। Midnight plum, Daytona Grey, Opal White, Arizona Blue और Flame Red शामिल हैं। इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता हैं, सिंगल सिलेंडर सीएनजी में ना के करीब बूट स्पेस मिलता है, वहीं पर इसके लेटेस्ट ट्विन सिलिंडर तकनीकी मैं आपको कुछ हद तक बूट स्पेस मिल जाता है।  

Tata Tiago Engine  

टाटा टियागो को भारतीय बाजार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जा रहा है। यह इंजन 86 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और इसे पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। अगर आप सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें यही इंजन 73.5 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

Tata Tiago

हालांकि सीएनजी संस्करण में केवल पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ही देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई bs6 2.0 के तहत संचालित किया गया है, जिस कारण से यह अब 20% एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।  

Tata Tiago Mileage  

टाटा मोटर्स का दावा किया गया माइलेज पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 20.01 kmpl का है, जबकि ऑटोमेटिक के लिए 19.43 kmpl का है। सीएनजी संस्करण में 26.49 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।  

Tata Tiago Features list  

feturess

सुविधाओं में टाटा टियागो को साथ में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी कि सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ठंडा ग्लब बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और प्रीमियम लेदर सीट मिलता है।  

cabin
FeatureDescription
Vehicle TypeSubcompact Hatchback
Engine Options1.2L Petrol Engine
Transmission5-speed Manual, 5-speed AMT (Automatic)
Seating Capacity5
Fuel EfficiencyUp to 23-27 km/l (Petrol)
Infotainment System7-inch Touchscreen with Apple CarPlay
Safety FeaturesDual Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors
Price RangeStarting at 6.28 lakh on road Delhi
Highlight

Tata Tiago Safety features  

टाटा टियागो को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सम्मानित किया गया है। और सुरक्षा सुविधा में इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, कॉर्निंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।  

safety

Tata Tiago Rivals  

टाटा टियागो का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Maruti Suzuki Celerio, Wagno R और Citroen C3 के साथ होता है।  

Tata Tiago EV 

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो की बेहतरीन रेंज के साथ बेहतरीन सुरक्षा और फीचर्स भी प्रदान करती है। हालांकि कंपनी ने इस त्योहारिक सीजन पर अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर कोई भी छूट का ऐलान नहीं किया है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version