Ola Electric Scooter Discount Offer: ओला इलेक्ट्रिक इस 2023 में अपने सेगमेंट के सभी मोटरसाइकिलों पर रोमांचक ऑफर पेश की है। इस त्यौहार सीजन में सभी मोटर वाहन निर्माता अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर ऑफर पेश करती है। इसी के साथ ओला ने भी अपनी मोटरसाइकिल पर एक्सचेंज बोनस नगद छूट और कई तरह के लाभ की योजना पेश कर रही है। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। आप इस दीपावली इन ऑफरों के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। जिसमें आपको 26,000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है।
Ola Electric Scooter Discount Offer
दिवाली ऑफर में उन खरीदारों के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने ऑफर की पेशकश की है। जो स्कूटर में दिलचस्पी रखते हैं। और इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं। उनके लिए ओला इलेक्ट्रिक में बहुत ही शानदार ऑफर पेश की है। इसके साथ आपको 26,000 रुपए तक की मुफ्त वारंटी मिलती है। इसके साथ ही S1 Pro Gen 2 पर 7,000 तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा Ola S1 Air और S1X Plus के वेरिएंट एक्सटेंड पर 50% की छूट दी जा रही हैं। और जारी की ऑफर की लिस्ट नीचे बताई गई है।
Diwali Offer Ola Electric Scooter Offer List
- कुल लाभ: तकरीबन 26,500 रुपये तक का लाभ, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
- मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी: S1 Pro Gen 2 के लिए 7,000 रुपये की मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी।
- बैटरी डिस्काउंट: S1 Air और S1X Plus के लिए बैटरी कंपोनेंट पर 50% की छूट।
- एक्सटेंडेड वारंटी (S1 Air और S1X Plus): चयनित मॉडल्स के लिए विस्तृत एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध है।
- डिस्काउंटेड एक्सटेंडेड वारंटी (S1 Pro Gen 2): S1 Pro Gen 2 के लिए 2,000 रुपये में डिस्काउंटेड एक्सटेंडेड वारंटी (मौजूदा मूल्य 7,000 रुपये)।
- एक्सचेंज लाभ (S1 Pro Gen 2): पुरानी ICE टू-व्हीलर्स को एक्सचेंज करने पर S1 Pro Gen 2 के लिए तकरीबन 10,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ।
- एक्सचेंज लाभ (S1 Air और S1X Plus): पुरानी ICE टू-व्हीलर्स को एक्सचेंज करने पर S1 Air और S1X Plus के लिए तकरीबन 5,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ।
- क्रेडिट कार्ड ऑफरें: चयनित क्रेडिट कार्ड्स पर 7,500 रुपये तक की छूट। कोई डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फी, और 5.99% तक की ब्याज दरें भी उपलब्ध हैं।
- अतिरिक्त प्रोत्साहन: अनुभव केंद्रों पर Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का टेस्ट राइड करने पर S1X Plus जीतने, 999 रुपये के बराबर के मुफ्त वस्त्रों, और अधिक का मौका मिलता है।
Diwali Offer Ola Electric Scooter
S1 Pro Gen 2 की खरीदारी करने पर आपको इसमें एक्सटेंड वारंटी के तौर पर 7,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा अगर आप ICE two-wheeler को एक्सचेंज करते हैं। तो आपको इसमें 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस S1 Pro Gen 2 पर मिल रही है। और Ola S1 Air और S1X Plus पर 5,000 रुपए तक की लिमिटेड डिस्काउंट दी जा रही है।
Diwali Offer Ola Electric Scooter
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बैंक ऑफर के रूम में 7,500 क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर छूट मिल रही है। इसके अलावा आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फिश और लो इंटरेस्ट रेट 5.99% के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। इन सभी ऑफरो के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए Ola Electric के शोरूम से जाकर संपर्क करे। इन ऑफरो की पुष्टि taazatime नहीं करती है।
Ola Electric Specifications
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में तीन स्कूटर सेगमेंट के साथ उपलब्ध हैं। जिसमें S1 Pro Gen 2 और Ola S1 Air और S1X Plus शामिल है। इन तीनों स्कूटर में ओला S1 Pro Gen 2 सबसे अधिक रेंज देती है।
ola electric powertrain
S1 Pro Gen 2 के साथ आपको 195 किलोमीटर की पावरफुल रेंज मिल जाती है। और इसके साथ आपको 120 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिलता है। इस गाड़ी का कुल वजन 116 किलोग्राम है। और इसमें आपको 5000 वाट की पावरफुल मोटर मिल जाती है।
Ola Electric Features
ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro Gen 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले पेश की जाती है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, राइडिंग मोड जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशंस मिलता है।
इसके साथ अन्य फीचर्स में टर्न बाय टर्न वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम, जिओ फेसिंग, एंटी थिप सिस्टम, लो बैट्री इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ आपको इसमें 34 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलता है।