Diwali Offer Maruti इन गाडियों पर बड़ी छूट, अब बस इतने रुपए की जरूरत, जल्दी करें  – TaazaTime.com

Diwali Offer Maruti इन गाडियों पर बड़ी छूट, अब बस इतने रुपए की जरूरत, जल्दी करें 

11 Min Read
Maruti Diwali Offer

Maruti Diwali Offer : मारुति सुजुकी इस त्यौहार के सीजन पर अपनी एरिना डीलरशिप के अंदर बेची जाने वाली गाड़ियों पर बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। मारुति सुजुकी इस धनतेरस पर अपनी इन 8 बेहतरीन गाड़ियों पर बड़ी छूट दे रही है। इस लिस्ट में Maruti k10, Alto8000, S-Presso, Swift, Wagon R, Celerio,Dzire और ECO शामिल है। नीचे निम्नलिखित तौर पर सभी गाड़ियों के छूट की जानकारी दी गई है। वर्तमान में मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।  

Maruti Suzuki Alto K10  

कुल छूट 49,000 रुपए 

Maruti Diwali Offer

मारुति अपनी सबसे सस्ती हैचबैक ऑटो k10 पर 49,000 की बड़ी बचत दे रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

OfferAmount
Cash DiscountUp to Rs 30,000
Exchange BonusRs 15,000
Corporate DiscountRs 4,000
Total BenefitsUp to Rs 49,000
ALTO K10 Offer list

मारुति अल्टो k10 की कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ऑटो k10 4 वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसमें 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 67 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। जबकि इसके सीएनजी संस्करण में यह इंजन 57 बीएचपी और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

सीएनजी संस्करण में आपको 33.85 किलोमीटर का माइलेज मिलने वाला है।  

Maruti Diwali Offer Wagon R 

कुल छूट 49,000 हजार रुपए  

मारुति वेगनर भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक है। कंपनी इस पर 49,000 रुपए की छूट दे रही है।नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

प्रस्तावमात्रा
नकद छूट25,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस20,000 रुपये तक
कॉर्पोरेट छूट4,000 रुपये तक
कुल लाभ49,000 रुपये तक
offer list

मारुति वेगनर की कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपए से 7.42 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इसे चार वेरिएंट के साथ आठ रंग विकल्पों में पेश किया जाता है। गाड़ी में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।  

wagonR

इंजन विकल्प में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 67 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमपी ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। जबकि सीएनजी संस्करण में केवल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 57 बीएचपी और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।  

Maruti Diwali Offer Celerio  

कुल छूट 59,000  

मारुति सिलेरियो पर इस दिवाली 59,000 की छूट दी जा रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

प्रस्तावमात्रा
नकद छूट35,000 रुपये तक
एक्सचेंज बोनस20,000 रुपये
कॉर्पोरेट छूट4,000 रुपये तक
कुल लाभ59,000 रुपये तक

मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपए से शुरू होकर 7.14 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। सिलेरियो को चार वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, और इसमें 313 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस भी दिया जाता है।  

Maruti Diwali Offer Celerio  

इंजन विकल्प में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 67 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमसी ट्रांसमिशन के साथ आती है। सिलेरियो का सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है जिस्म की यही इंजन 57 बीएचपी और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी संस्करण में पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।  

सुविधाओं में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन बिना चाबी के एंट्री और मैनुअल एसी कंट्रोल दिए गए हैं।  

S presso  

कुल छूट 54,000 रुपए  

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर इस धनतेरस 54,000 का छूट दिया जा रहा है।नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

स्तावमात्रा
नकद छूट30,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस20,000 रुपये
कॉर्पोरेट छूट4,000 रुपये
कुल लाभ54,000 रुपये तक

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत भारतीय बाजार में 4.26 लाख रुपए से शुरू होकर 6.12 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।  

Maruti Diwali Offer S-presso

एस्प्रेसो को कुल चार वेरिएंट और छह रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 68 बीएचपी और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है, जहां पर यही इंजन 56 बीएचपी और 82 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी में से केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।  

Maruti Alto 800  

कुल छूट 15000 रुपए 

Maruti Alto 800  

मारुति सुजुकी अपनी ऑटो 800 के पुराने स्टॉक पर₹15000 के छठ दे रही है। वर्तमान में ऑटो 800 को भारतीय बाजार से बंद कर दिया गया है। इसमें एक्सचेंज बोनस और ऑटो का सीएनजी वेरिएंट भी शामिल है। ऑटो 800 को भारतीय बाजार में 3.54 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के बीच था।  

लेकिन कम बिक्री और नई भारत सरकार के नियमों के तहत इसे भारतीय बाजार से बंद कर दिया गया।  

Maruti Suzuki Eco  

कुल छूट 29000 रुपए 

Maruti Suzuki Eco  

मारुति अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर एक पर भी इस दिवाली 29,000 रुपए की छूट दे रही है, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

प्रस्तावमात्रा
नकद छूट15,000 रुपये तक
एक्सचेंज बोनस10,000 रुपये
कॉर्पोरेट छूट4,000 रुपये तक
कुल लाभ29,000 रुपये तक

मारुति सुजुकी ईईको के छूट में सीएनजी वेरिएंट शामिल है। हालांकि सीएनजी में नगद छूट केवल 5000 है और इसे कोई कॉर्पोरेट छूट नहीं मिलता है।  

मारुति सुजुकी ईईको की कीमत भारतीय बाजार में 5.27 लाख रुपए से 6.53 लाख रुपए एक्स शोरूम है।  

Eco को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो की 81 बीएचपी और 104.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। । जब की इसके सीएनजी संस्करण में यही इंजन 72 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

कंपनी दावा करती है कि यह पेट्रोल में 19.71 kmpl का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में 26.78 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।  

Maruti Suzuki Dzire 

कुल छूट 10,000 रुपए 

Maruti Suzuki Dzire 

मारुति सुजुकी अपनी डिजायर की पूरा लाइनर पर ₹10000 का छूट दे रही है, इसमें केवल आपको एक्सचेंज बोनस ही मिलता है। नगद छूट कॉर्पोरेट छूट जैसी कोई सुविधा इसमें उपलब्ध नहीं है। Maruti Suzuki Dzire की कीमत भारतीय बाजार में 6.51 लाख रुपए से 9.39 लाख रुपए एक शोरूम के बीच है। ‌ 

Maruti Swift  

कुल छूट 49,000 रुपए  

मारुति स्विफ्ट कंपनी 49,000 की छूट दे रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

प्रस्तावमात्रा
नकद छूट25,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस20,000 रुपये तक
कॉर्पोरेट छूट4,000 रुपये तक
कुल लाभ49,000 रुपये तक

स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 9.02 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। बहुत जल्द हमें नई जनरेशन स्विफ्ट भी भारतीय बाजार में देखने को मिलने वाली है।  

New Swift

सुजुकी स्विफ्ट को कोई चार वेरिएंट और 9 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जा रहा है। इंजन विकल्प में इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे सीएनजी संस्करण में पेश किया जाता है जहां पर यही इंजन 77 बीएचपी और 98 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी संस्करण में से केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के सुविधा ही मिलती है।  

इसके अलावा फीचर्स के तौर पर इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है।  

ध्यान दें:  Taazatime इन ऑफरों की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं करता है। यह सभी ऑफरों की जानकारी झारखंड राज्य पर आधारित है। हो सकता हैं कि यह ऑफर आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

ये भी पढ़ें:- Upcoming Mahindra SUV जो आते ही करेंगी बवाल, Maruti और Hyundai भी इसके सामने फेल

ये भी पढ़ें:- आ गई Maruti Alto 800 2024 एडवांस फीचर्स लिस्ट के साथ और बेहतर डिजाइन के साथ

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version