Diwali Offer Mahindra Bolero Neo पर मिला 99,500 रुपए का जबर्दस्त ऑफर, कही ये मौका चूक ना जाए  – TaazaTime.com

Diwali Offer Mahindra Bolero Neo पर मिला 99,500 रुपए का जबर्दस्त ऑफर, कही ये मौका चूक ना जाए 

6 Min Read
Mahindra Bolero Neo

Diwali Offer Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी बोलोरो नियो पर 99,500 का बेहतरीन छूट दे रही है। ‌महिंद्रा बोलेरो वर्तमान में भारतीय बाजार की इस कीमत पर आने वाली बेहतरीन एसयूवी है। सिर्फ महिंद्रा ही नहीं बल्कि टाटा और हुंडई भी अपनी गाड़ियों पर इस दिवाली लाखों रुपए की छूट दे रही है। लेकिन सबसे अधिक छूट महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही है।  

Mahindra Bolero Neo

Mahindra Bolero Neo Diwali Offer  

कुल छूट 50,000 

महिंद्रा बोलेरो नियो पर इस दिवाली कुल 99,500 की बंपर छूट दी जा रही है। इसमें नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

VariantCash discountAccessories discountExchange bonusCorporate discountTotal
N4Rs. 15,000Rs. 20,000Rs. 20,000Rs. 4,500Rs. 59,500
N8Rs. 20,000Rs. 20,000Rs. 20,000Rs. 4,500Rs. 64,500
N10Rs. 55,000Rs. 20,000Rs. 20,000Rs. 4,500Rs. 99,500
N10 (O)Rs. 55,000Rs. 20,000Rs. 20,000Rs. 4,500Rs. 99,500
Diwali Offer Mahindra Bolero Neo

Mahindra Bolero Neo Price in India  

महिंद्र बोलोरो नियो की कीमत भारतीय बाजार में 9.64 लाख रुपए से 12.15 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

Bolero Neo N49.64 Lakh*
Bolero Neo N810.16 Lakh*
Bolero Neo N10 R11.37 Lakh*
Bolero Neo N10 Option12.15 Lakh*
price list on road delhi
Mahindra Bolero Neo

Mahindra Bolero Neo Variant

महिंद्रा बोलेरो नियो को पहले TUV300 के नाम से भारतीय बाजार में बेचा जाता था। लेकिन नए फेसलिफ्ट अवतार के बाद इसके नाम को भी बदल दिया गया। महिंद्र बोलोरो नियो को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। जिसमें की N4,N8, N10 और N10(O) शामिल हैं। यह एक सेवन सीटर गाड़ी है।  

Mahindra Bolero Neo Features  

features

बोलेरो नियो में फीचर्स के तौर पर 7 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AUX कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। इसके साथ इस एंड्राइड ऑटो कनेक्ट की भी सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे इसके टॉप वैरियंट में क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, बिना चाबी के एंट्री और पावर स्टीयरिंग के साथ पावर विंडो मिलता है।  

FeatureDescription
Engine Options1.5-liter mHawk Diesel Engine
Transmission Options5-speed Manual
Seating Capacity7 or 9-seater options
Front SuspensionIndependent with coil springs
Rear SuspensionLeaf spring with shock absorber
4WD (Four-Wheel Drive) OptionNot available
Safety Features– Dual Front Airbags
– ABS with EBD
– Collapsible Steering Column
– Engine Immobilizer
– ISOFIX Child Seat Anchors
– Central Locking
Infotainment System7-inch touchscreen with Bluetooth
connectivity and GPS navigation
Air ConditioningManual air conditioning
HeadlampsHalogen headlamps with follow-me-home
function
Alloy Wheels15-inch alloy wheels
Ground Clearance180 mm
Fuel EfficiencyARAI claimed mileage of approximately
15 km/l (varies based on driving conditions)
Price RangeVaries by trim and location
Highlight
cabin

Mahindra Bolero Neo Safety features  

सुरक्षा सुविधा में बोलोरो नियो को सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलता है।

safety

Mahindra Bolero Neo Engine 

बोनट के नीचे बोलोरो नियो को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जो की 100 बीएचपी और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन व्हीकल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे कोई आटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको खराब रास्तों में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मैकेनिक लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है, जो की समान बोलोरो में नहीं मिलता है।  

engine

Mahindra Bolero Neo Rivals  

बोलोरो नियो का मुकाबला भारतीय बाजार में किसी भी गाड़ी से नहीं होती है। भारतीय बाजार में इस कीमत पर कोई भी एसयूवी उपलब्ध नहीं है। कि इस कीमत में बोलेरो भी आती है। इसके अलावा इसका मुकाबला Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Mahindra XUV300 से होता हैं।  

Upcoming Mahindra Bolero Neo 10 seater 

महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी बोलेरो नियो का 10 सीटर संस्करण लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसे भारतीय बाजार में एंबुलेंस संस्करण के साथ पेश कर दिया गया है। उम्मीद है कि बहुत उजाला में इसका नॉर्मल वेरिएंट भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।  

इसके अलावा महिंद्रा बोलेरो पर भी कंपनी की तरफ से 82,000 का जबरदस्त छूट दिया जा रहा है, इसके बारे में आप यहां से पढ़ सकते हैं।  

ध्यान दें: यह ऑफर की जानकारी आपके शहर और डीलरशिप के आधार के साथ वेरिएंट और रंग विकल्प के आधार पर भी अलग हो सकता है। Taazatime आपसे अनुरोध करता है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version