Diwali Offer: Honda की इन गाड़ियों पर लाखों की बचत, अब सिर्फ इतने रुपए में चमचमाती नई कार  – TaazaTime.com

Diwali Offer: Honda की इन गाड़ियों पर लाखों की बचत, अब सिर्फ इतने रुपए में चमचमाती नई कार 

6 Min Read
Honda

Diwali Offer Honda cars: होंडा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी सेडान लाइनअप की गाड़ियों पर बेहतरीन छूट दे रही है। अगर आप भी इस दिवाली होंडा की गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर होने वाला है। नीचे दिवाली के लिए खास छूट के बारे में जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।  

Honda City 

कुल छूट 88,000 रुपए  

city

नई जेनरेशन होंडा सिटी को इसी साल फेसलिफ्ट अवतार के साथ पेश किया गया है। नई होंडा सिटी में हमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन और बेहतरीन फीचर्स के साथ सुरक्षा सुविधा भी मिलते हैं। वर्तमान में होंडा सिटी सेडान सेगमेंट के अंदर सबसे कम कीमत में ADAS तकनीकी ऑफर करने वाली गाड़ी है।  

होंडा सिटी पर कुल 88,000 की छूट मिल रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट के बारे में जानकारी दी गई है।  

Discount TypeDiscount Amount (Rs)
Cash Discount25,000
Exchange Bonus15,000
Corporate Discount5,000
Loyalty Discount4,000
5-Year Warranty Package (VX and ZX Variants)13,000
Additional Honda to Honda Exchange Bonus6,000
Additional Corporate Discount (Select Profiles)20,000
Total Discount and Benefits88,000
Diwali Offer Honda City 

होंडा सिटी की कीमत भारतीय बाजार में 11.63 लाख रुपए से शुरू होकर 16.11 लाख रुपये एक शोरूम है। होंडा सिटी को कुल चार वेरिएंट और छह रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।  

होंडा सिटी में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के द्वारा संचालित किया जाता है, जो की 100 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में सिक्स स्पीड मैनुअल और सीबीटी ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।  

interior

कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17.8 kmpl का माइलेज का मैरिज मिलता है, अब की सीवीटी गियर बॉक्स के साथ 18.4 kmpl का माइलेज देती है।  

फीचर्स में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। अन्य हाईलाइट में सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग दिया गया है।  

सुरक्षा फीचर्स में से लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है जो की बेहतरीन फीचर्स से लैस है।  

Honda Amaze  

कुल छूट 67,000 हजार रुपए 

amaze

होंडा मोटर अपनी अमेज पर भी इस दिवाली 67,000 की छूट दे रही है। नीचे निम्नलिखित तौर पर छूट के बारे में जानकारी दी गई है।  

Discount TypeDiscount Amount (Rs)
Cash Discount25,000
Exchange Bonus15,000
Corporate Discount3,000
Loyalty Discount4,000
Additional Corporate Discount (Select Profiles)20,000
Total Discount67,000
Honda City Honda Amaze  

होंडा अमेज की कीमत भारतीय बाजार में 7.10 लाख रुपए से शुरू होकर 9.86 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। होंडा अमेज को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और पांच रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है।  

इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 90 बीएचपी और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।  

AspectDescription
ModelHonda Amaze
Special Edition‘Elite’ edition for this festive season
Price RangeRs 7.10 lakh to Rs 9.86 lakh
Elite Edition PriceRs 9.04 lakh to Rs 9.86 lakh
VariantsE, S, VX (Elite edition based on VX trim)
ColorsRadiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, Meteoroid Grey Metallic, Lunar Silver Metallic
Boot Space420 litres
Engine1.2-litre petrol engine (90PS/110Nm)
Transmission5-speed manual or CVT
Key Features7-inch touchscreen with Android Auto and Apple CarPlay, auto-LED projector headlights, cruise control, paddle shifters (CVT), dual front airbags, ABS with EBD, rear parking sensors, rearview camera, ISOFIX child seat anchors
RivalsTata Tigor, Hyundai Aura, Maruti Suzuki Dzire
Highlight for amaze

सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा, ऑटो एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, क्रूज कंट्रोल और सीबीटी ट्रांसमिशन के लिए पैडल शिफ्टर मिलता है।  

सुरक्षा में इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रीयर पार्किंग सेंसर और रीयर पार्किंग कैमरा के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसका नया संस्करण भी बहुत जल्द आने वाले है|

Honda City Hybrid eHEV  

कुल छूट एक लाख रुपए 

city

होंडा अपनी हाइब्रिड सिटी पर सबसे अधिक छूट दे रही है। होंडा सिटी हाइब्रिड पर 1,00,000 की छूट दे जा रही है, जिसमें की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।  

होंडा सिटी हाइब्रिड संस्करण की कीमत भारतीय बाजार में 21.70 लख रुपए से 27.40 लख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। 

होंडा सिटी हाइब्रिड को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जो की पेट्रोल मोटर के साथ 96 बीएचपी और ट्रैक्शन मोटर के साथ मिलकर के 107 बीएचपी का आउटपुट जनरेट करती है। और जेनरेशन मोटर के साथ मिलकर के 94 बीएचपी का पावर करती है। संयुक्त रूप से यह इंजन 125 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह मोटर eCVT सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।  

यह इंजन 27.1 kmpl के माइलेज का दावा करती है। और भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version