Diwali Muhurat Trading: दिवाली वाले दिन शेयर बाजार में इस समय कर पाएंगे ट्रेडिंग! जाने पूरी जानकारी – TaazaTime.com

Diwali Muhurat Trading: दिवाली वाले दिन शेयर बाजार में इस समय कर पाएंगे ट्रेडिंग! जाने पूरी जानकारी

5 Min Read

Diwali Muhurat Trading: अगर आप शेयर बाजार में निवेशक और ट्रेडर हैं तो दिवाली वाला दिन आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी होने वाला हैं क्योकि धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन किया हुआ कोई भी काम बहुत ज्यादा शुभ होता हैं। पर जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारतीय शेयर बाज़ार शनिवार/रविवार और किसी फेस्टिवल वाले दिन ट्रेडिंग के लिए बंद रहता हैं।

इसलिए दिवाली वाले दिन भी शेयर बाजार बंद ही रहता हैं पर यह तो आपको पता ही होगा कि भारत में दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं। इसलिए यह दिन शेयर बाजार वालो के लिए काफी जरुरी हो जाता हैं और इसी कारण दिवाली वाले दिन आपको कुछ समय के लिए ट्रेडिंग और स्टॉक खरीदने का मौका मिलता हैं। ताकि आप इस शुभ दिन का फायदा उठा सके और शेयर बाजार से अच्छे पैसे कमा सके।

दिवाली वाले दिन आपको शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) का समय मिलता हैं, और इस समय में आप शेयर बाजार में कोई भी शेयर खरीद सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं। तो चलिए इस Diwali Muhurat Trading के बारे में जानते हैं।

Diwali Muhurat Trading

Diwali Muhurat Trading क्या हैं?

आप इसके नाम से ही यह समझ पा रहे होंगे कि यह एक तरह के मुहूर्त की तरह हैं, जैसे कोई भी शुभ काम जब हम करते हैं तो उसका मुहूर्त निकाला जाता हैं इसी तरह दिवाली वाले दिन शेयर बाजार बंद रहता हैं पर इस दिन शाम को मुहूर्त का समय होता हैं। जिसमे आपको 1 घंटे का समय मिलता हैं और इस 1 घंटे के समय में आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग और स्टॉक खरीद/बेच सकते हैं।

Diwali Muhurat Trading Time

Diwali Muhurat Trading समय शाम 6:15 से लेकर 7:15 PM तक चलता हैं, जिसमे शेयर बाजार सभी निवेशकों के लिए खोल दिया जाता हैं और इस 1 घंटे के समय में आप कोई भी शेयर खरीद सकते हैं और ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

इस Diwali Muhurat Trading समय में सभी तरह के शेयर बाजार निवेशक कोई न कोई शेयर जरूर खरीदते हैं क्योकि ऐसा करना दिवाली वाले दिन शुभ माना जाता हैं। इस समय में आप ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन, करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट तीनो फॉर्मेट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

EventDiwali Muhurat Trading
Time06:15 PM – 07:15 PM
Diwali Muhurat Trading Time

इस समय से चलती आ रही हैं परंपरा

आपको यह भी बता दें कि शेयर बाजार में दिवाली वाले दिन Diwali Muhurat trading की परंपरा बहुत समय से चलती आ रही हैं। लगभग पिछले पांच दशक से हर दिवाली वाले दिन 1 घंटे के लिए शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए शाम को मुहूर्त के लिए खोला जाता हैं। Diwali Muhurat Trading का चलन BSE मार्किट में साल 1957 और NSE मार्किट में साल 1992 में शुरू हुआ था, जो अभी तक चलता आ रहा हैं।

इस दिन ज्यादातर लोग उन शेयर को खरीदते होते हैं जिन्हे वो लम्बे समय तक अपने पास रख के प्रॉफिट कमा सके। इसमें निवेशकों का यह मानना हैं कि इस दिन शेयर बाजार से शेयर खरीदना काफी शुभ होता हैं।

Diwali Muhurat Trading में कैसे मिलेगा फायदा?

अगर हम Diwali Muhurat Trading के बीते पिछले 10 साल के रिपोर्ट्स के बारे में बात करें तो दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार ने निवेशकों को 10 में से 8 बार फायदा दिलवाया हैं। इसमें से सिर्फ दो बार ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शेयर बाजार के निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है।

इसलिए यह Diwali Muhurat Trading में आप प्रॉफिट कमा सकते हैं, पर इसके लिए शेयर बाजार के निवेशकों के अनुसार आपको सिर्फ लम्बे समय तक रखने वाले शेयरों पर ही अपना फोकस करना चाहिए।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Diwali Muhurat Trading की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी इस मुहूर्त ट्रेडिंग के बारे में जानकारी मिल सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे “Finance” पेज पर जरूर जाएँ।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना/ट्रेडिंग करना जोखिम भरा हो सकता हैं, इसलिए यह करने से पहले किसी से सलाह जरूर लें। यह आर्टिकल आपको सिर्फ इस विषय के बारे में जानकारी देने के लिए हैं, कोई भी किसी तरह की सलाह/सुझाव नहीं हैं।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version