Crepdog Crew Story: इंस्टाग्राम पर सिर्फ जूते बेचकर बना डाली इन्होने 100 करोड़ की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Crepdog Crew Story: हमारे देश भारत में आए दिन नए Startup शुरू होते रहते हैं, और यही कारण हैं कि आज हमारे देश में Startups की गिनती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। साथ ही में एक रिपोर्ट के अनुसार आज के समय में भारत के नौजवान करियर में अपना खुद का Startup ही शुरू करना चाहते हैं।

ऐसा इसलिए भी हो रहा हैं क्योकि हर दिन कोई न कोई Startup के सफलता की कहानी बाहर आती रहती हैं, इसलिए आज हम आप सभी के सामने एक ओर नए Startup की सफलता की कहानी लेकर आये हैं। जिसमे कुछ नौजवान लोगो ने सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम की मदद से एक 100 करोड़ की कंपनी को खड़ा कर दिया हैं।

यहाँ पर हम Crepdog Crew Story की बात कर रहे हैं जो कि एक Clothing & E-Commerce Startup हैं जिसे 2019 में कॉलेज में पढ़ रहे 3 दोस्त अंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार द्वारा एक Instagram Page पर शुरू किया गया था। तो चलिए Crepdog Crew Story के बारे में पूरी जानकारी पढ़ते हैं।

crepdog-crew-story

Instagram पर शुरू किया था बिज़नेस: Crepdog Crew Story

साल 2019 में जब अंचित, भरत और शौर्य साथ में बैठे थे तो इनके दिमाग कोई बिज़नेस करने का आईडिया आया जिसके बाद तीनो ने सोचने समझने के बाद Crepdog Crew को शुरू किया जिसमे इन्होने Premium Sneakers और Streetwears को बेचना शुरू किया।

Crepdog Crew की शुरुवात करने के लिए तीनों ने इस ब्रांड नाम से एक Instagram Page बनाया ताकि वह अपने प्रोडक्ट्स को Online ही बेच सके क्योकि तीनो को Online Platforms की ताकत के बारे में अच्छे तरीके से पता था।

पेज बनाने के कुछ दिनों बाद Instagram पर Crepdog Crew पेज को अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया था जिसके कारण इन्हे कई Sneakers और Streetwears के ऑर्डर्स मिल गए थे और इन तीनो दोस्तों का ये बिज़नेस शुरू में ही काफी प्रॉफिटेबल बन गया था।

दिल्ली में बना डाली फिजिकल स्टोर

Crepdog Crew के फाउंडर Anchit Kapil और Shaurya Kumar ने जब देखा कि उन्हें Instagram पर से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं तो आगे जाकर कंपनी के Founders ने Crepdog Crew का एक फिजिकल स्टोर खोलने का प्लान बनाया ताकि लोग उनके स्टोर में भी आकर अपने लिए Sneakers और Streetwears खरीद सके।

crepdog-crew
Crepdog Crew

इनके इस दिल्ली वाले आउटलेट पर लगभग प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपनी शॉपिंग करने के लिए दूर दूर से आते हैं।

फिजिकल स्टोर के अच्छे रिस्पॉन्स के कारण अब Crepdog Crew के फाउंडर्स अपने इस बिजनेस का दूसरा आउटलेट मुंबई जैसे शहर में खोलने का प्लान कर रहे हैं। ताकि दूसरे शहरों के लोग भी इनके फिजिकल स्टोर में जाकर अपनी Shopping कर सके।

बन चुकी हैं करोड़ो की कंपनी

2019 में शुरुवात के बाद Crepdog Crew कंपनी शुरू से ही एक प्रॉफिटेबल कंपनी थी क्योंकि इसके Founders ने इस बिजनेस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर शुरू किया था। साथ में अपने बिजनेस के पहले ही साल में इन्होंने सिर्फ इंस्टाग्राम की मदद से अपने Sneakers और दूसरे प्रोडक्ट्स को बेचकर करोड़ो की Sales बना दी थी।

YouTube video

इसके आलावा Crepdog Crew को Startup निवेशकों से फंडिंग भी मिल चुकी हैं और यही कारण हैं की आज कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ से ज्यादा की हैं।

Crepdog Crew Funding Update

रिपोर्ट्स के अनुसार अभी हाल ही में Crepdog Crew को कई प्रसिद्ध Startup निवेशक जैसे Rahul Kayan, Harminder Sahni, Nikhil Mehra आदि से कंपनी के Seed Round में फंडिंग भी मिली हैं।

इस फंडिंग राउंड में कंपनी को निवेशकों से कितना पैसा मिला हैं, इसे अभी गुप्त हो रखा गया हैं।

आपको यह भी बता दें कि Sneakers Market हमारे देश भारत में बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा हैं और इस मार्केट में Crepdog Crew ने अपना अच्छा खासा नाम बना लिया हैं। यह कंपनी आज 100 करोड़ की इसलिए बन पाई क्योंकि इनके फाउंडर्स ने खुद पर विश्वास रखा।

Crepdog Crew Story Overview

Article TitleCrepdog Crew Story
Startup NameCrepdog Crew
Founderअंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार
HomeplaceMumbai, India
Crepdog Crew Revenue (FY 2023)₹100 Crore
Official Websitehttps://crepdogcrew.com/
Our Telegram Channel LinkClick Here

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Crepdog Crew Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Crepdog Crew Story से कुछ सीखने के लिए मिले।

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment