chutnefy worth 50 lakh per month company प्रसन्न नटराजन और श्रेया राघव की कंपनी चटनिफाई जो की चेन्नई बेस्ट ब्रांड है वह वर्ष 2022 में स्थापित की गई थी यह कंपनी अपने कस्टमर को पूर्ण रूप से प्राकृतिक प्रिजर्वेटिव फ्री और साथ ही कई प्रकार के चटनी का अनूठा संगम प्रदान करने के लिए जानी जाती है यह कंपनी अपने आप में ही एक महारत हासिल करने वाली संस्था बन चुकी है यह भारत में बनी चटनी को एब्रॉड में बेचकर 50 लख रुपए पर मंथ के हिसाब से कमाने में पूर्ण रूप से सक्षम है
Founders of chutnefy worth 50 lakh per month company
अगर बात करें इस कंपनी के फाउंडर्स में से एक की तो प्रसन्न नटराजन है प्रसन्न नटराजन ने थे ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है और वह बड़े लंबे समय से एंटरप्रेन्योरशिप में कुछ अलग करना चाहते थे उनकी बड़ी इच्छा थी कि वह एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में कुछ अलग करके दिखाएं प्रेरणा दायक व्यक्तियों के संपर्क में रहना पसंद करते थे और शायद इसी के चलते आज उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया कि उनकी कंपनी चटनिफाई जो कि भारत में निर्मित चटनी से संबंधित ढेर सारे उत्पादों को विदेशों में बेचकर पर मंथ लाखों रुपए कमाने में सक्षम है
Starting of chutnefy worth 50 lakh per month company
वह भारत 2005 में वापस आए और उन्होंने एक सक्सेसफुल क्राफ्ट स्पिरिट कंपनी सेटअप कर दी उन्होंने यह क्राफ्ट स्पिरिट कंपनी गोवा में सेटअप की अगर बात करें सीरियस राघव की तो वह भूतपूर्व में एक बैंकर रह चुके हैं उन्होंने भी प्रसन्न की कंपनी को को फाउंडर के रूप में ज्वाइन कर लिया अब प्रसन्न नटराजन और श्रेयस राघव दोनों साथ मिलकर चटनी फाई कंपनी के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हो चुके थे और दिन-रात इसके लिए मेहनत कर रहे थे
vision behind chutnefy worth 50 lakh per month company
यह नटराजन की बचपन की इच्छा थी कि वह एक चटनी की कंपनी बनाएं जिसका नाम उन्होंने chutnefy दिया और यह छोटी सी आइडिया ने फूड इंडस्ट्री में आज लाल का मचा कर रख दिया है
उन्होंने यह observe किया की मार्केट में ढेर सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जो केवल और केवल peri peri sauces पर ही पूर्ण रूप से focus करती हैं चटनी पर कोई भी variety अब तक उतना उभर कर मार्केट में सामने नहीं आई है तो उन्होंने सोचा क्यों नहीं इस क्षेत्र में हाथ आजमाया जाए और देखा जाए कि इसमें क्या किया जा सकता है श्रेयस ने भी इस कांसेप्ट को बहुत अच्छे से समझा और अपनी बैंकिंग करियर को छोड़कर वह भी प्रसन्न के साथ उनके सपने को पूरा करने में लग गए
इन दोनों ने साथ मिलकर अपनी यात्रा को 2 वर्ष पहले शुरू की और अपने जीवन की इस उद्देश्य के लिए दिन-रात एक मेहनत करने लगे तमिलनाडु के Ambattur में एक रिसर्च और development centre है जिसमें विभिन्न प्रकार के scientist, technologist और culinary expert चटनी के मेकिंग प्रोसेस पर काफी गहराई के साथ शोध किया, परिणाम सामने आया कि उन्होंने एक बेहतरीन प्रकार की चटनी बनाने में महारत हासिल कर ली.
वर्तमान समय में कंपनी विभिन्न प्रकार के चटनी की रेंज ऑफर करने में सक्षम है यहां पर कुल पांच प्रकार के चटनी ऑफर की जाती है और दूसरी श्रेणी में कुल 14 प्रकार की इंडियन चटनी ऑफर की जाती है जैसे पीनट चटनी, स्पाइसी अनियन और करी लीव इत्यादि
और इस वक्त यह कंपनी भारत के साथ ही यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, यूनाइटेड स्टेट्स, कनाडा और जर्मनी इत्यादि के लिए भी कार्य कर रही है यह काफी व्यापक स्तर पर इन देशों के लिए कार्य कर रही है ताकि सफलतापूर्वक अपने बिजनेस को और आगे ले जा पाए.
Better India के रिपोर्ट के हिसाब से कंपनी ने हर मंथ 50 लाख रुपए की चटनी बेची है भविष्य में यह कंपनी चटनी से आगे जाकर फूड इंडस्ट्री में भी ढेर सारे प्रोडक्ट बेचने वाली है.
Conclusion from chutnefy worth 50 lakh per month company
इन दो मित्रों की यह संघर्ष में कोशिश ने ही उनकी कंपनी chutnefy.com को आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया की मार्केट में दूर-दूर तक इनके टक्कर का कोई दूसरा ब्रांड उपलब्ध नहीं है आप भी ऐसे ही स्टार्टअप में अपना हाथ आजमा सकते हैं आप अपने स्किल को सही स्थान पर प्रयुक्त कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और मनचाहा जीवन जी सकते हैं ऐसे ही उन स्टार्टअप बिजनेस और एंटरप्रेन्योर से संबंधित जानकारी लेने के लिए हमारे साइट ताजा टाइम के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!