OTT पर आ गई ‘चाची नंबर 1’, कमल हासन को टक्कर दे रहा 38 साल का सुपरस्टार

By Deepak Singh

Published On:

Follow Us
Chachi No 1 Movie

Chachi No 1 Movie: भोजपुरी इंडस्ट्री भी दिन वह दिन तरक्की करने में लगी हुई है इसके लिए भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दूं कि भोजपुरी इंडस्ट्री के भी करोड़ों दर्शक हैं, लोग भोजपुरी फिल्में देखना पसंद करते हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता यश कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म चाचा नंबर को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल में ही फिल्म को टीवी और ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता यश कुमार और उनकी वाइफ निधि झा ने दी है।

Chachi No 1 Movie
Chachi No 1 Movie

Chachi No 1 Release on OTT

भोजपुरी के जाने माने अभिनेता यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म चाची नंबर वन में भोजपुरी अभिनेता यश कुमार का कड़कती बिल्कुल चाची 420 के कमल हसन से मैच कर रहा है। आपको बता दूं कि उस फिल्म में उस फिल्म ने कमल हसन का चाची का रोल निभाया था। ठीक वैसा ही यश कुमार भोजपुरी फिल्म चाचा नंबर वन में दिखाई दे रहे हैं।

यश कुमार का फीमेल अवतार वाली तस्वीर उनकी वाइफ निधि झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उसके बाद लोगों ने इस फोटो को खूब ज्यादा प्यार दिया और लोग इनको कमल हसन से कंपेयर कर रहे हैं।

Chachi No 1 Movie

आपको बता दूं की चाची नंबर वन फिल्म यश कुमार चाची की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जो अपनी बेटी के लिए अपने ससुर के घर में नौकरानी बनकर रहते हैं फिल्म की कहानी एक तलाक सुदामा आप की है जिसमें पिता अपनी बेटी के बिना नहीं रह सकता फिल्म का ट्रेलर भी काफी ज्यादा कॉमेडी से भरा हुआ है। साथ ही इस ट्रेलर से लोगों को एक एक मैसेज भी दे रहा है।

Chachi No 1

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कमल हसन के अलावा भी बॉलीवुड के कई सारे दिग्गज स्टार हैं, जो की महिला का किरदार बड़े पर्दे पर निभा चुकी है। कितने दिन की बात है जब आयुष्मान खुर्राना ड्रीम गर्ल नामक फिल्म में लड़की का किरदार निभाई थी यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी।

आयुष्मान खुराना के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रजनीकांत, गोविंदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकार महिला का किरदार निभा चुके हैं।

इस फिल्म को कहां देखे

इस फिल्म में यश कुमार ने जबरदस्त का अभिनय किया है उनके अभिनय का हर तरफ चर्चा हो रहा है। वही इस फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है फिल्म में कॉमेडी और काफी सारे मोमेंट्स हैं यह फिल्म आप दंगल प्ले ऐप पर और भोजपुरी सिनेमा टीवी पर देख सकते हैं। इसकी जानकारी अभिनेता यश कुमार के वाइफ निधि झा दी है।

READ MORE: Litti Chokha Bhojpuri Movie: OTT पर छा गई खेसारी लाल की ‘Litti Chokha’, खूब देखी गई फिल्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment