BYD Seal लांच होने को तैयार अपने कातिल लुक के साथ, बुकिंग हुई शुरू जाने कीमत और करे बुक – TaazaTime.com

BYD Seal लांच होने को तैयार अपने कातिल लुक के साथ, बुकिंग हुई शुरू जाने कीमत और करे बुक

6 Min Read
BYD Seal

BYD Seal Booking Open in India: बाजार में एक और नई-नई गाड़ी की जासूसी छवि सामने आ रही है. चीनी कार बनाने वाली कंपनी भारतीय बाजार में नई गाड़ी सेडन को लॉन्च करने वाली है. यह एक पूरी इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ-साथ एक स्पोर्टी लुक में आने वाली कातिल कार होने वाली है. और इस गाड़ी को चीनी कंपनी 2024 के अंत तक लांच करने वाली है. और इस गाड़ी से पहले भी भारतीय बाजार में इस कंपनी की बेहद सी गाड़ियां है. इस कार की और सभी जानकारी दी गई है.

BYD Seal

BYD Seal Booking In India 

BYD सील की बुकिंग की बात करें तो इस गाड़ी को 1 लाख रुपए की कीमत टोकन के साथ बुक कर सकते हैं. और इस गाड़ी की डिलीवरी लगभग 2024 के अप्रैल महीने के बाद ही होने की उम्मीद है.

BYD Seal Battery And Range

इस गाड़ी के अगर बैटरी और रेंज की बात करें तो इस गाड़ी के इंजन में तीन इंजनों का इस्तेमाल किया गया है. उसके साथ ही इसमें तीन बैटरी का इस्तेमाल इस करके इसको जोड़ा गया है. नीचे टेबल के माध्यम से पूर्ण जानकारी समझे गई है.

BYD Seal Charging 

BYD गाड़ी के चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 150 किलोवाट का डीसीए फास्ट चार्जिंग के साथ इसको जोड़ा गया है. यह बैटरी सिर्फ 26 मिनट में 30 परसेंट से 80% तक चार्ज हो जाती है.क्योंकि यह एकफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली कार है

BYD Seal Dimensions 

यह कार के आकर में देखे तो यह काफी हद तक Toyota Camry कार की तरह दिखती हैं, और यह कार भारतीय बाजार में सेडान के शानदार रूप में लांच होने वाली हैं. इस धांसू गाडी में 4800 एमएम की हाइट दी गयी हैं और  1875 एमएम की लेंथ और  उसके साथ में इसमें  2920mm का व्हील बेस, और इस गाडी में 50 लीटर का बूट स्पेस दिया गया हैं. और इसमें सामने की तरफ भी बूट स्पेस दिया हैं.

BYD Seal

BYD Seal Features List 

इस कार के फीचर की बात करे तो इसमें 15.6 इंच टच स्क्रीन इंफोमेन्टल सिस्टम और 10.50 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , वायरलेस एंड्राइड ,ऑटो एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ,और इसके सबसे बेहतरीन फीचर 2 वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और 8 टाइप अडजस्टेबले सीट, और इसमें सीट ठंडी और गर्म करने का ऑप्शन भी मिलता हैं. सनरूफ , हैंड अप्प डिस्प्ले, अबिनट लाइटिंग, औटोमबिल क्लाइमेट कण्ट्रोल ,और प्रीमियम साउंड सिस्टम, लग्जरी स्टीयरिंग व्हील जैसे सुविधा इसमें मिलाने वाली हैं. 

FeatureDescription
Display Size15.6 inch touchscreen
Infotainment SystemRotatable with 10.50 inch digital instrument cluster and wireless Android Auto with Apple CarPlay connectivity
Wireless Mobile ChargingDual wireless mobile charging
Memory FunctionYes
Power Adjustable Driver SeatEight-way power adjustable
Heated SeatsWith ventilated seats
Panoramic SunroofYes
Head-Up DisplayYes
Ambient LightingYes
Automatic Climate ControlYes
Premium Sound SystemYes
Luxury Steering WheelYes
Additional FeaturesVarious luxury features
Highlight

BYD Seal Safety Features list

इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग की सुविधा, के साथ 360 डिग्री कैमरा , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर , रियर पार्किंग सेंसर के साथ में और ADAS जैसा फीचर जिसमें पता चलता है की लाइन से बाहर जाने पर सायरन बचता है. इसके शानदार फीचर में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट ऐसी बहुत सी सेफ्टी फीचर इसमें मिलते हैं.

BYD Seal
Safety FeatureIncluded in Safety PackageIncluded in ADAS Package
Airbag (8)YesNo
ABS with EBDYesNo
360-degree CameraYesNo
Electronic Stability ControlYesNo
Tire Pressure Monitoring SystemYesNo
ISOFIX Child Seat AnchorYesNo
Rear Parking SensorsYesNo
Advance WarningNoYes
Lane Departure WarningNoYes
Lane Keeping AssistNoYes
Adaptive Cruise ControlNoYes
Automatic Emergency BrakingNoYes
Blind Spot Monitoring SystemNoYes
Rear Cross Traffic AlertNoYes
Traffic Jam AssistNoYes
Driver Attention WarningNoYes
Adaptive Cruise ControlNoYes
Highlight

BYD Seal Price In India 

इस गाड़ी के कीमत की कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है. लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 55 लाख रुपए से शुरू होने वाली है.

इस पोस्ट को भी पढ़े : Maruti Brezza का छाया जादू, कर दी इतने लाख यूनिटों की बिक्री देख, महिंद्रा ओर टाटा के भी छूटे पसीने

इस पोस्ट को भी पढ़े : Maruti Suzuki EVX 1st Look: इन फीचर्स के साथ करेंगी Tata और Mahindra का पत्ता साफ  

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version