New BMW X4 ने की एंट्री, अपने गजब के फीचर्स और दमदार पॉवर के साथ, इस कीमत पर  – TaazaTime.com

New BMW X4 ने की एंट्री, अपने गजब के फीचर्स और दमदार पॉवर के साथ, इस कीमत पर 

6 Min Read
BMW X4

New BMW X4 M40i 2023: BMW भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन बीएमडब्ल्यू X4 M40i को लॉन्च कर दिया है, जोकि अब नई डिजाइन भाषा के साथ फ्यूचरस्टिक केबिन और बेहतरीन सुविधाओं के साथ आती है। इसी के साथ अब यह अधिक शक्तिशाली बनाया गया है। बीएमडब्ल्यू की गाड़ियां अपने स्पोर्टी कैरक्टर और तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है। 

नई जनरेशन बीएमडब्ल्यू X4 में कई खास परिवर्तन किए गए हैं इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।  

BMW X4 M40i Design  

rear look

नई X4 M40i का डिजाइन एक क्रॉसओवर एसयूवी से प्रेरित है। जिसमें के पीछे की तरफ एक दलनदार रूप देखने को मिलता है। इसे अब और ज्यादा स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ संचालित किया गया है। आगे की तरफ इसे अब LOGO बेच के साथ एक ब्लैक आउट किडनी ग्रिल और चारों तरफ एम शेड डार्क कवर के साथ पेश किया गया है, जो की इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती है। इसके साथ इसमें एक्टिव एलईडी हेडलाइट यूनिट भी पेश किए हैं।  

BMW X4

पुराने जनरेशन की तुलना में इसे अब नया 20 इंच जेड ब्लैक एम स्पोर्ट एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जाता है। टायर में सामने की तरफ 245/45 R20 और पीछे की तरफ 275/40 R20 के साइज का टाइल्स दिया गया है। एलॉय व्हील्स में लाल रंग के ब्रेक क्लेपर्स के साथ एम स्पोर्ट ब्रेक भी मिलता है। पीछे की तरफ नया एलईडी टेल लाइट के साथ अब और अधिक स्पोर्टी स्किड प्लेट और ब्लैक क्रोम फिनिश में डुअल एग्जास्ट दिया गया है।  

BMW X4 M40i Cabin  

cabin

अंदर की तरफ केबिन में भी हमें कहीं खास परिवर्तन देखने को मिलते हैं। अंदर की तरफ इस एम स्पोर्ट कार्बन फाइबर एलिमेंट के साथ पेश किया गया है। केबिन के अंदर मुख्य तौर पर इसे नया एम सपोर्ट सीट बेल्ट और एम स्पोर्ट लीटर स्टीयरिंग व्हील के साथ कई स्थानों पर लाल और नीले रंग की सिलाई मिलती है। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू ने इसमें दो असबाब विकल्प की पेशकश भी की है, पहला वर्णसाका ब्लैक और दूसरा टैकोरा रेड शामिल है। पुरानी जेनरेशन x4 की तुलना में नई जनरेशन का केबिन काफी ज्यादा स्पोर्टी है। ‌ 

BMW X4 M40i Features  

features

सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बीएमडब्ल्यू की नई 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संचालित किया जा रहा है। जिस कारण से यह बहुत ही स्मूथली काम करता है। इसके अलावा भी इसमें हरमन गार्डन के बेहतरीन 16 स्पीकर साउंड सिस्टम, सिक्स रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी सीट फंक्शन, पीछे की यात्रियों के लिए खास AC इवेंट्स मिलता है। ‌ 

FeatureDetails
VariantX4 M40i
Starting Price (ex-showroom)Rs. 96.20 lakh
Exterior Features– Coupe-SUV silhouette
– Twin L-shaped LED DRLs
– LED headlamps
– Glossy black grille
– Skid plates
– ORVMs
– 20-inch alloy wheels
– Wraparound two-piece LED taillights
Interior Features– Dual-tone theme
– Three-spoke steering wheel
– 12.3-inch fully digital instrument cluster
– Ambient lighting
– 12.3-inch touchscreen infotainment system
– Three-zone climate control system
– Reclining rear seats
– Panoramic sunroof
Performance– Engine: 3.0-liter six-cylinder turbo-petrol
– Horsepower: 382 bhp
– Torque: 500 Nm
– Transmission: Eight-speed automatic
– 0-100 km/h: 4.9 seconds
– Top Speed: 210 km/h (electronically limited)
BMW X4 M40i Highlight

BMW X4 M40i Safety features  

BMW X4

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्निंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर के लिए, पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा के साथ एसिस्ट और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।  

BMW X4 M40i Engine  

engine

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 3.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 360 बीएचपी और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ जुड़ी हुई है। इस फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आठ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। एसयूवी मात्रा 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।  

BMW X4 M40i Price in India  

बीएमडब्ल्यू X4 M40i की कीमत भारतीय बाजार में 96.20 लाख रुपए एक्स शोरूम इंडिया रखी गई है।

BMW X4 M40i Rivals  

X4 M40i का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। लेकिन अगर आपका बजट 1,00,000 से कम है तो आप Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 क्रॉसओवर जैसे इलेक्ट्रिक विकल्पों को अपना सकते हैं।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version