Big Boss 17: इन दिनों टीवी जगत के सबसे चर्चित शो बिग बॉस सीज़न 17 अपने अंतिम छोर पर पहुंच चुकी है, अब इस शो का जल्द भी फाइनल आने वाला है। बिग बॉस सीजन 17 को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। इस शो में कई सारे सोशल मीडिया स्टार और फेमस टीवी स्टार भी देखने को मिल रहे हैं।
इस शो में फेमस टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बतौर कंटेस्टेंट इस शो में दिखाई दिए रहे हैं। इस दोनों कपल ने लोगों का ध्यान अपनी और खूब खींचा इसके बीच किस प्रकार का रिश्ता है, लोगों को यह भी जानने को मिला। इन दोनों के बीच काफी अनबन होते रहती है, दोनों के बीच काफी झगड़ा भी होते रहते हैं, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान रहते हैं।

अब एक बार फिर से अंकिता के पति विक्की जैन ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह विक्की जैन के इस कारनामा में का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। यदि आप भी इस वायरल वीडियो के बारे में डिटेल की जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के आज का यह आर्टिकल शुरू करते हैं।
विक्की जैन ने आयशा के साथ किया डांस
दरअसल हाल में ही जब कैप्टंसी टास्क हो रहा था तब जहां सब डांस कर रहे थे। वहां विकी अंकिता को छोड़ आयशा खान के साथ डांस कर रहे थे। दोनों साथ में कपल डांस कर रहे थे वही अंकिता मनारा चोपड़ा के साथ डांस करती है। विकी को इसकी वजह से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि अंकिता लोखंडे को दूर खड़ी छोड़कर विक्की जैन आयशा के साथ रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सामने उसकी पत्नी अंकिता लोखंडे यह सब देख रही होती है। इस वीडियो में आयशा और विक्की जैन काफी रोमांटिक कपल डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो कि फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। हर कोई कह रहे हैं, कि अपनी पत्नी को अकेली दूर खड़ी छोड़ दूसरी औरत के साथ डांस कर रहे हैं। आपको बता दूं कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Vicky Bhaiya 😳😳😳😳😳#BiggBoss17
— Jen 🍷 (@DsouzaJennifer) December 28, 2023
pic.twitter.com/bkbsewdLIP
फैंस ने किया जमकर ट्रॉल
जैसे ही यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाला गया उसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा। इस पर फैंस जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि विक्की भैया ने तीनों राउंड में आयशा खान के साथ डांस किया पहले सना रईस खान और अब आयशा गजब विकी भैया वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा विक्की भैया पहले सना और अब आयशा बीवी गई तेल लेने! वहीं कुछ फैंस ने विकी का बचाव भी किया और कमेंट किया कि आयशा विकी के पास गई थी विकी को हमेशा टारगेट मत बनाओ।
अंकिता विक्की से दूर रहना चाहती है, अंकित हाल में ही लड़ाई के बाद जब विक्की अंकिता से बात करने की कोशिश करते हैं। तो अंकिता रहती है कि वह अब उनसे बात नहीं करना चाहती है और नहीं उनके साथ रहेगी। वह बस उससे दूर रहना चाहती है, अंकित के इस बात से फंस दुखी हैं। सबको बस यही डर है, कि शो में कहीं दोनों का रिश्ता खत्म ना हो जाए वैसे इस पूरे मुद्दे पर आपका क्या राय है? नीचे कमेंट में जरूर लिखें।
READ MORE:Tripti Dimri Upcoming Movies: इन बेहतरीन फिल्मो से अपना जलवा बरक़रार रखेंगी तृप्ति !