Best Hatchback Cars जो होगी आपकी बजट में फिट और दमदार पॉवर के साथ, बस इतनी Emi में – TaazaTime.com

Best Hatchback Cars जो होगी आपकी बजट में फिट और दमदार पॉवर के साथ, बस इतनी Emi में

6 Min Read
Hyundai cars

Best Hatchback Cars In India: अगर आप भी एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, और आपका बजट कम है। तो हम आपके लिए 5 बेहतरीन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे कि आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह गाड़ियां वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है। इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन पावर के साथ फीचर्स और माइलेज भी देखने को मिलता है। इन गाडियों के Emi प्लान और कीमत के बारे में सारी जानकारी नीचे दी गई हैं।  

Maruti Suzuki Wagon R  

कीमत 6.10 लाख रुपए से 8.39 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली 

Best Hatchback Cars Wagon R

मारुति वैगन आर वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक है। मारुति वैगन आर में अक्टूबर 2023 में कुल 22,080 यूनिटों की बिक्री की है। मारुति वेगनर का मार्केट शेयर 20.02% का है।  

अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं देना चाहते तो आप इसे सस्ते ईएमआई पर लेकर जा सकते हैं। आप वेगनर को ₹2,00,000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 8,707 का ईएमआई जमा करवाना होगा।  

वेगनर को दो पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और पांच स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा के साथ लैस किया गया है। ‌इसके अलावा इसके 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन को सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है।  

Maruti Suzuki Swift  

कीमत 6.63 रुपए से 10.15 लख रुपए ऑन रोड दिल्ली  

Best Hatchback Cars swift

मारुति स्विफ्ट भारतीय बाजार की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Best Hatchback Cars मे आती है। स्विफ्ट ने अक्टूबर 2023 में 20,598 यूनिटों की बिक्री की है, और इसका मार्केट शेयर 18.68% का है।  

मारुति स्विफ्ट को k12 सीरीज डुएल जेट डीबीटी इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 89 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है।  

आप इस केवल प्रति महीने 9,838 रुपए की ईएमआई पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। इसके लिए आपको ₹2,00,000 का डाउन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ 9,838 का ईएमआई जमा करवाना होगा।  

Maruti Suzuki Baleno  

कीमत 7.55 लाख रुपए से 11.17 लाख ऑन रोड़ दिल्ली  

Best Hatchback Cars Baleno

बलेनो तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है, उसने पिछले महीने 16,594 यूनिटों की बिक्री की है‌। इसका मार्केट शेयर 15.05% का है।  

आप मारुति बलेनो को केवल ₹2,00,000 के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 11,786 रुपए का Emi जमा करवाना होगा।  

मारुति बलेनो को 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 88 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और एमटी गियर बॉक्स के साथ आती है।  

Best Hatchback Cars Alto K10  

कीमत 4.42 लाख रुपए से 6.56 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली 

Best Hatchback Carsa alto k10

मारुति अल्टो इस लिस्ट की चौथी गाड़ी है, जिसने पिछले महीने 11,200 यूनिटों की बिक्री की है। ऑटो का मार्केट शेयर 10.15% का है।  

आप मारुति अल्टो k10 को 1.50 लख रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 6,212 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।  

मारुति अल्टो k10 को 1.0 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 66 बीएचपी और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

Hyundai i20  

कीमत 7.99 लाख रुपए से 13.08 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली 

Hyundai i20

हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक है जिसने अक्टूबर 2023 में 7,212 यूनिटों की बिक्री की है, वहीं इसका मार्केट शेयर 6.54% का है।  

कुछ मैं पहले ही हुंडई i20 का फेसलिफ्ट संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया गया है। i20 को संचालित करने के लिए 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 82 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और आईबीटी यूनिट के साथ आती है।  

आप हुंडई i20 को 2.50 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, जिसके बाद आपको अगले 5 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हर महीने 11,669 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।  

ध्यान दें: ऊपर दी गई सभी Emi प्लान की जानकारी आपके शहर डीलरशिप और रंग विकल्प के साथ वेरिएंट का आधार पर अलग हो सकता है। Taazatime आपसे अनुरोध करती है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मारुति और हुंडई डीलरशिप के साथ संपर्क करें।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version