Bank of Baroda: RBI ने बैंक ऑफ़ बड़ोदा के ग्राहकों के लिए जारी की नई अपडेट, ग्राहक हुए परेशान! – TaazaTime.com

Bank of Baroda: RBI ने बैंक ऑफ़ बड़ोदा के ग्राहकों के लिए जारी की नई अपडेट, ग्राहक हुए परेशान!

3 Min Read

Bank of Baroda: RBI रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जो कि भारत का सेंट्रल बैंक हैं जिनका काम भारतीय बैंकिंग सिस्टम को रेगुलेट करना हैं। ऐसे में RBI सभी बैंको के लिए अपनी अपडेट लेकर आती रहती हैं और अभी RBI ने Bank of Baroda बैंक के लिए एक नई अपडेट जारी की हैं।

RBI के इस नए अपडेट के बारे में सभी Bank of Baroda के ग्राहकों को जानकारी होनी बहुत जरुरी हैं, क्योकि इस अपडेट से बैंक ग्राहकों की बैंकिंग सुविधाओं में बदलाव होते हैं। इसलिए अगर आपको इस नई अपडेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं तो यहाँ पर आप Bank of Baroda Update के बारे में पढ़ने वाले हैं और यह वो अपडेट हैं जिसे RBI ने इनके सभी ग्राहकों के लिए जारी किया हैं।

RBI ने जारी किया ये अपडेट

RBI यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने Bank of Baroda के लिए नयी अपडेट में ये कहा हैं कि “बैंक की मोबाइल एप्प ‘Bob World‘ पर अभी फ़िलहाल कोई भी नया ग्राहक बैंक से नहीं जुड़ सकता हैं, तत्कालीन प्रभाव से इस सेवा पर रोक लगा दी गई हैं” RBI ने ये रोक बैंक पर इसलिए लगायी हैं क्योकि Bank of Baroda की एप्प में नए ग्राहकों को जोड़ने से सम्बंधित प्रोसेस में कुछ खामी पाई गई हैं।

इस खामी को देखते हुए ही RBI ने इस समय बैंक की एप्प में ये रोक लगा दी हैं, RBI ने ये भी कहा हैं कि जांच के बाद और एप्प की खामियों को दूर करने के बाद बैंक की इस सुविधा को दुबारा से शुरू करवाया जाएगा।

Bank of Baroda ने भी दिया अपना ब्यान

RBI के इस अपडेट के बाद बैंक ने भी अपना ब्यान जारी किया हैं जिसमे उन्होंने कहा हैं कि एप्प में आ रही कमियों को पहचान करने के बाद उसे जल्द से जल्द सुधारने के लिए काम किया जाएगा ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बैंक ने ये भी कहा हैं कि एप्प की बाकि सुविधाएं जैसे – नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि सेवा पहले की तरह जारी रहेंगी, उसमे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Bank of Baroda Update के बारे में जानकारी हो गयी होगी, इसे अपने परिवार संग के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस नए अपडेट के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version