Bajaj Platina Mileage: 80 की माइलेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ अपडेट हुई प्लैटिना – TaazaTime.com

Bajaj Platina Mileage: 80 की माइलेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ अपडेट हुई प्लैटिना

4 Min Read
Bajaj Platina Mileage

Bajaj Platina Mileage: बजाज प्लैटिना 100cc के सेगमेंट का सबसे माइलेजेबल बाइक है। यह अपडेट होने के बाद और अधिक माइलेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में राज कर रही है। बजाज प्लैटिना 1 दशको से बजाज सेगमेंट की शोभा बढ़ा रही है। यह मोटरसाइकिल एक वेरिएंट और चार रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 83,378 रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है। 

Bajaj Platina Mileage

बजाज प्लैटिना 100 में क्योंकि इसके दमदार रिफाइंड BS6 इंजन मिलता है। जो इसकी इंजन दक्षता को काफी ज्यादा बढ़ा देती है। इस नई अपडेट के साथ आप बजाज प्लैटिना 100 में 80 किलोमीटर पर लीटर तक की शानदार माइलेज मिलता है। जिससे आपकी पैसे की बचत ज्यादा होती है।  

Bajaj Platina Mileage

Bajaj Platina 100 Specifications

बजाज प्लैटिना एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल है जो बजाज की एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल है। जिसे कंपनी ने मध्यम वर्ग लोगों और ग्रामीण इलाकों में चलने के लिए विकसित किया है। इसे बजाज की अन्य मॉडल सीट 100 और सीट 110 से ऊपर रखा गया है। इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट इलेक्ट्रिक की सुविधा से भी चालू किया जाता है। 

Bajaj Platina 100 Features

बजाज प्लैटिना 100 में सवारी को कंफर्ट प्रदान करने के लिए आरामदायक गुणवत्ता वाली सीट और लंबी यात्रा के लिए फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग्स जैसे सुविधाजनक चीजों का प्रयोग किया गया है। इसके आरामदायक बनाने के लिए इसमें बेहतर नरम सीट कुशन, रबर फ़ुटपैड और दिशात्मक टायर का प्रयोग किया गया है। प्लैटिना ने अपने बाइक में फ्रेम, एग्जॉस्ट और ग्रैब रेल को काले रंग में रंगो से पेंट किया गया है जबकि इंजन क्रैंककेस और पहियों को सिल्वर रंगों से डिजाइन किया गया है। 

Bajaj Platina Mileage

Bajaj Platina 100 Engine

बजाज प्लैटिना 100 को पावर देने के लिए इसमें 102 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7.8bhp की पावर और 8.34nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटर तक फ्यूल पहुंचने के लिए इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक को जोड़ा गया है। 

Bajaj Platina 100 Suspension and brakes

बजाज प्लैटिना 100 में सस्पेंशन के कार्यों को करवाने के लिए सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और और डुअल शॉक एब्जॉर्बर और पीछे की तरफ 110 मिमी, स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन के द्वारा नियंत्रित किया गया है। जो बजाज की बेहतर सवारी गुणवत्ता के लिए बजाज की कम्फर्टेक सस्पेंशन तकनीक से सुसज्जित किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके दोनों सिरों पर सीबीएस मानक तकनीक के द्वारा ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

Bajaj Platina Mileage

Bajaj Platina 100 Rival

 बजाज प्लैटिना 100 का कुल वजन 117 किलोग्राम है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस विक्टर और होंडा शाइन 100 से होता है।

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version