Ashutosh Singh Success Story: गाँव का लड़का मोबाईल से कमाता है 2.5 लाख हर महिना

Gagan Shrivastav
8 Min Read

Ashutosh Singh Success Story: उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव फतेपुर में जहा सपने हमेशा दूर लगते है और लाइफ में Opportunities की कमी होती है. ऐसे छोटे से गांव से हिम्मत और लगन के साथ ब्लॉगिंग सक्सेस की यह स्टोरी यकीनन इंस्पायरिंग है। और यह स्टोरी है, आशुतोष सिंह की, जो  एक Determined ब्लॉगर है। आशुतोष सिंह ने सारी बाधाओं का सामना करके यह सक्सेस हासिल किया है। और ब्लॉगिंग को आकर्षक और अच्छी खासी कमाई देने वाला करियर बनाया है.

Contents
Ashutosh Singh की ब्लॉगिंग की शुरुआत मोबाईल फोन से Ashutosh Singh को मिला रिजेक्शनएडसेंस अप्रूवल बना Ashutosh Singh के लाइफ का टर्निज पॉइटAshutosh Singh के जीरो से 2.5 लाख हर महीने कमाई Ashutosh Singh की जिम्मेदारियां, पैशन और सीखने की हैबिटमोबाईल ब्लॉगिंग अब Ashutosh Singh की लाइफस्टाइल बन चुकी है Ashutosh Singh ने समस्या को अवसर में बदल दिया Ashutosh Singh के ब्लॉग पे 2 मिलियन Monthly ट्रैफिक जर्नी चालू है Ashutosh Singh बहाने नही बल्कि रिजल्ट पे फोकस करते हैMore Read 10 Top Unicorn Startups of India: यह हैं भारत के सबसे बड़े Unicorn Startups, देखे पूरी लिस्ट! Janhvi Singh Net Worth: नेशनल अवार्ड विनर कंटेंट क्रिएटर Biryani Business दो बहनों ने बिरयानी बिजनेस से बनाएं 1 साल के अंदर 10 करोड़ रुपए, जाने कैसे हुई शुरुआत Gold Price Today: अगले कुछ दिनों में सोना 75 हजार रुपये के पार जाने की संभावना है Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर उछाल, देखें आज के दाम

Ashutosh Singh की ब्लॉगिंग की शुरुआत मोबाईल फोन से 

आशुतोष ने अपनी ब्लॉगिंग की शूरवात एक फोन से की है। इसकी शुरुवात होती है एक यूट्यूब वीडियो से जो उन्होंने यूट्यूब पर स्क्रोल करते देखी। वह वीडियो थी Satish K Videos की (जो Taaza Time के फाउंडर भी है) उनकी विडियो ने आशुतोष सिंह के मन में एक मोटीवेशन की चिंगारी भर दी। पैसे की कमी थी लेकिन आशुतोष निडर थे। वर्डप्रेस पर होस्टिंग लेने के पैसे न होने के कारण, उन्होंने गूगल का एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म यानी ब्लॉगर पे अपने ब्लोगिंग जर्नी की शुरुवात की। 

YouTube video
Mobile से ₹2.5 लाख महीने गांव का लड़का कैसे कमाता है

Ashutosh Singh को मिला रिजेक्शन

आशुतोष ने बड़े मेहनत से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना स्टार्ट किया था। 20- 25 अच्छे आर्टिकल्स लिखने के बाद भी उन्हें बार बार एडसेंस अप्रूवल के समस्या का सामना करना पड़ा। हद तो तब हुई जब 8 से 9 बार अप्लाई करने पर भी एडसेंस नही मिल रहा था। और इस हिस्से ने अशुतोष बड़े Demotivate हुवे और कुछ समय के लिए ब्लोगिंग को छोड़ दिया।  लेकिन कहते है ना की कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती। ऐसा ही कुछ अशुतोष जी के साथ हूवा। 

एडसेंस अप्रूवल बना Ashutosh Singh के लाइफ का टर्निज पॉइट

नवंबर 2021 में, आशुतोष सिंह ने एक और बार ट्राय करने की ठान ली। एक दिन वे सुबह नींद से उठे और देखते है की गूगल की तरफ़ से उन्हें एक ईमेल आया था और उन्हे उनके ब्लॉगपर एडसेंस अप्रूवल मिल गया था। और यह बना आशुतोष जी के लाइफ एक टर्निंग पॉइंट जिसने उनके ब्लॉगिंग करने के निर्णय को सही साबित कर दिया।

Ashutosh Singh Success Story: गाँव का लड़का मोबाईल से कमाता है 2.5 लाख हर महिना
AdSense Approval Message

Ashutosh Singh के जीरो से 2.5 लाख हर महीने कमाई 

आशुतोष जी की मेहनत, डेडीकेशन रंग लाई थी। और आज के तारीख में एक फ्री ब्लॉगर पे वह हर महीना 2.5 लाख तक कमाते है।आशुतोष ने पिछले दो साल में ब्लोगिंग से 26 लाख की Income बनाई है। 

YouTube video
Earning ₹3000/Day From Blogging

Ashutosh Singh की जिम्मेदारियां, पैशन और सीखने की हैबिट

आशुतोष हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने में विश्वास रखते है। 10 साल की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद लाइफ ने उनके उपर फैमिली की जिमेदारिया थोप दी। अपने ब्लोगिंग कैरियर के साथ वे अभी सरकारी शिक्षक परीक्षा की तैयारी में लगे है। बच्चो को पढ़ाना उनका पैशन है। 

मोबाईल ब्लॉगिंग अब Ashutosh Singh की लाइफस्टाइल बन चुकी है 

आशुतोष जी इस अमेजिंग स्टोरी में एक हैरान करने वाला फैक्ट यह है की वे आज भी मोबाइल से अपने ब्लॉग को ऑपरेट करते है। गांव में इंटरनेट की समस्या के कारण वो मोबाइल के इंटरनेट चलाते है। उनकी मोबाइल फोन इस्तमाल करने की बस एक आदत नही है बल्कि जान बूझकर लिया गया निर्णय है। मोबाइल के कारण वह कही भी, कभी भी और उनकी भाषा में बोला जाए तो लेट के ब्लॉगिग कर सकते है। 

YouTube video
100% Free Blogging मोबाइल से (Practical) 

Ashutosh Singh ने समस्या को अवसर में बदल दिया 

मोबाइल फोन से शुरवात करना आशुतोष जी एक मजबूरी थी लेकिन अब यह उनकी सब बड़ी आदत या एक स्किल बन गया है। उन्होंने अपनी समस्याओं को अवसरों में बदल दिया और इस प्रक्रिया में, एक स्थायी इनकम सोर्स बनाया। फास्ट ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए  आशुतोष वॉइस टाइपिंग का इस्तमाल करते है। उन्होंने टेक्नोलोजी का सही इस्तेमाल किया है। (और यह हम सबके लिए एक सीख है) 

Ashutosh Singh के ब्लॉग पे 2 मिलियन Monthly ट्रैफिक जर्नी चालू है 

आशुतोष सिंह के पास अभी तो ब्लॉग सक्सेसफूल ब्लॉग्स है। उनमें से एक है Blog जिस महीने में २ मिलियन का ट्रैफिक आता है। चुनौतियों के बावजूद वह अकेले हर दिन 12-15 आर्टिकल लिखते है। और उसके लिए सारा कंटेंट वह मैगजीन, न्यूज़पेपर और उनके Niche संबधित लोगों के इंटरव्यूज से लाते है। 

2 Million Blog Traffic
2 Million Pageview

Ashutosh Singh बहाने नही बल्कि रिजल्ट पे फोकस करते है

आशुतोष सिंह की यह स्टोरी एक मजबूत संकल्प और शक्ति का प्रमाण देती है। उन्होंने किसी भी बहाने ने की अपने ऊपर हावी होने नही दिया। उनकी यह जर्नी हम सबके लिए एक प्रेरणा है जो ब्लोगिंग या फिर किसी और क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है। उनकी यह स्टोरी हमे बहानेबाजी छोड़कर अटूट जुनून के साथ आगे बढ़ने की सलाह देती है.

₹1 लाख Per Month Google से कैसे कमाए? How to Earn ₹1Lakh/Month From Google ? Free Full Course

YouTube video
AspectHighlights
BackgroundFrom a small village in Fatehpur, Uttar Pradesh
Blogging StartInitiated blogging using a mobile phone
MotivationInspired by a YouTube video by Satish K Videos
PlatformStarted on Google’s Blogger due to financial constraints
RejectionFaced multiple rejections for AdSense approval despite writing 20-25 quality articles
Turning PointFinally received AdSense approval in November 2021
Monthly EarningsAchieving a significant income of up to ₹2.5 lakhs through blogging
Total IncomeGenerated ₹26 lakhs from blogging in the past two years
Education FocusSimultaneously preparing for government teacher exams while blogging
Mobile BloggingOperates the blog entirely from a mobile phone, overcoming internet challenges in the village
TrafficOne blog (dufamily.com) receives 2 million monthly traffic
Content GenerationWrites 12-15 articles daily, sources content from magazines, newspapers, and interviews in the niche
Work DisciplineMaintains focus on results and consistently produces content
Life PhilosophyFaces challenges head-on, focuses on results, and turns problems into opportunities

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment