iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max Apple ने अपनी न्यू फोन i phone iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को एक ही साथ लॉन्च कर दिया है i phone ने इसके साथ iPhone 15 Plus को भी लॉन्च किया है इस फोन के सभी प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो होने वाले है लेकिन अपने भारत में iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max को 22 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे अगर आप दिल्ली, मुंबई, बगलुरू जैसे स्मार्ट सिटी से है तो आप एप्पल के स्टोर पर जाकर इन फोन्स को बुक कर सकते हैं अगर आप इन स्मार्ट सिटी से है नही तो आप एप्पल की ऑफिशियल साइट पर जाकर iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max फोन्स को बुक कर सकते हैं और 22 सितंबर के बाद इस फोन को आपके पास डिलेवर कर दिया जाएगा ।
iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की प्राइस कितनी होगी?
Apple के किसी भी फोन के प्राइस तो बहुत ही अधीक होती है और हो भी क्यूं नही क्युकी फोन में अच्छे क्वालिटी के कैमेरा और अच्छा सिक्योरिटी और बेहतरीन सुविधाएं जो देता है iPhone 15 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज की कीमत 1,34,900 रुपये है और iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 रुपये है इस कीमत में फोन का 256GB वाले स्टोरेज मॉडल भी दिया हुआ है iPhone 15 Pro के 256GB स्टोरेज की कीमत 1,44,900 रुपये है। वहीं पे 512GB वाले की कीमत 1,64,900 रुपये और अपको 1TV वाले की कीमत 1,84,900 रुपये है। iPhone 15 Pro Max के 512GB की कीमत में 1,79,900 रुपये और 1TV की कीमत 1,99,900 रुपये है फोन की प्राइस में बहुत ही उतार चढ़ाव है लेकिन आपको ज्यादा स्टोरेज वाले फोन चाहिए तो अपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा । अगर आप फोन 15 सितंबर से पहले प्री-बुकिंग करते है तो अपको 22 सितम्बर तक फोन डेलेबर कर दिया जाएगा ।
iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा कैसा होगा?
iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा में बेहतरीन फिचर दिया गया है इस फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा है जिसकी खासियत नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है और दूसरा कैमरा 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा है जिसमें कस्टमाइज कैमरा दिया है साथ ही थर्ड कैमरा में 5X तक ऑप्टिकल जूम भी कर सकतें है और इस में 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया हुआ है ।
iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स
iPhone 15 pro और Pro Max में 4 कलर्स के फोन को लॉन्च किया गया है जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम ये 4 कलर के फोन इस फोन में दिया गया है इस फोन में TYPE C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिग दिया गया है इस फोन से लाइटनिंग वाले पोर्ट को हटाया दिया गया है यही पोर्ट अब ज्यादातर नए Android में देखने को मिलता है ।
READ MORE
Free Fire India Launch की तारिख आ गईं नजदीक।
JBL Tune 235NC Earbuds अमेज़न पर 50% छूट के साथ भारत में लॉन्च किया गया ।