Honda ने लॉन्च की Amaze Elite Edition, अब नए फीचर्स के साथ बेहतरीन सुविधा और सुरक्षा  – TaazaTime.com

Honda ने लॉन्च की Amaze Elite Edition, अब नए फीचर्स के साथ बेहतरीन सुविधा और सुरक्षा 

5 Min Read
Amaze Elite Edition

Honda Amaze Elite Edition: होंडा मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी Amaze को एक नए एडिशन के साथ पेश कर दिया है। होंडा ने इसे खास तौर पर Festival सीजन के लिए भारतीय बाजार में पेश किया है। एलीट संस्करण में नॉर्मल संस्करण के अतिरिक्त सुविधा और नए बाहरी परिवर्तनों के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा अमेज के साथ होंडा सिटी का भी एलीट संस्करण प्रदान किया गया है।  

Amaze Elite Edition Design परिवर्तन  

बाहर की तरफ परिवर्तन में होंडा अमेज एलीट संस्करण को फ्रंट फेंडर पर एलिट एडिशन की बैचिंग मिलता है। इसके अलावा एलाइड संस्करण के बाहरी परिवर्तन में बूट स्पॉयलर के साथ बेल्ट इन एलईडी, फ्रंट फेंडर गार्निश और एंटी फोग फिल्म ORVM की पेशकश की गई है। इसके अलावा यह वर्तमान होंडा अमेज मॉडल के समान ही डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है।  

Back look

Amaze Elite Edition Cabin  

अंदर की तरफ केबिन को अपडेट किया गया है। इसके अंदर पुनः डिजाइन किया गया लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड डोर सेल्स और स्लाइडिंग फ्रंट आर्म्रेस्ट की सुविधा अब मिलती है। इसके अलावा यह अपने वर्तमान केबिन सुविधाओं के साथ आती है।  

Cabin

Amaze Elite Edition Features  

होंडा अमेज एलीट एडिशन को इसके टॉप मॉडल पर आधारित कर तैयार किया गया है जिस कारण से यह अपने वर्तमान सभी सुविधाओं को आगे संचालित रख रही है। इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी , ऑटोमेटिक एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, क्रूज कंट्रोल, पैदल शिफ्टर जो कि केवल सीवीटी वेरिएंट के अंदर पेश की जाती है। अन्य सुविधाओं में इसे बेहतरीन साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए भी ऐसी वेंटस जैसे सुविधा मिलते हैं।  

ORVM
FeatureDescription
Engine Options1.2L i-VTEC Petrol, 1.5L i-DTEC Diesel
Transmission Options5-Speed Manual, CVT Automatic
Seating Capacity5 Passengers
Infotainment System7-inch Touchscreen Display (Higher trims)
Apple CarPlay/AndroidYes (Higher trims)
Auto Climate ControlYes (Higher trims)
Keyless EntryYes
Push-Button StartYes (Higher trims)
Safety FeaturesDual Front Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors (Higher trims may have more)
Fuel Efficiency (MPG)Approximately 18-24 MPG (Varies by engine and driving conditions)
WarrantyStandard Manufacturer Warranty
Highlight

Amaze Elite Edition Safety features  

सुरक्षा सुविधा में होंडा अमेज को आगे की तरफ दो एयरबैग और ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर और साथ में पार्किंग कैमरा के अलावा ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर की सुरक्षा प्रणाली मिलती है।  

elite entry light

Amaze Elite Edition Engine  

होंडा अमेज एलीट एडिशन के इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यह अपने वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही आती है 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 90 बीएचपी और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। सेडान में 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.3 kmpl का माइलेज और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 18.6 Kmpl का माइलेज प्रदान करती है।  

Amaze Elite Edition Price in India  

Amaze Elite Edition

होंडा अमेज एलीट एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 9.04 लाख रुपए से शुरू होकर 9.86 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से 15,000 रुपए अधिक महंगा है। इसके साथी कंपनी होंडा अमेज के नॉर्मल वेरिएंट पर अक्टूबर में 60,000 रुपए का बंपर छूट प्रदान कर रही है। ‌ 

Amaze Elite Edition Competition  

Honda Amaze का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से तीन गाड़ियों के साथ होती है। Tata Tigor, Hyundai Aura और Maruti Suzuki Dzire।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version