Mridul New Lamborghini: भारत के एक बड़े youtuber Mridul अब भारत के सबसे नौजवान YouTuber हो गए जो कि इतनी कम उम्र में Lamborghini जैसी गाड़ी को खरीद लिया है। Mridul एक यूटूबर है जो की कॉमेडी वीडियो बनाते हैं और अब तक इन्होंने 110 वीडियो को अपलोड किया है। यूट्यूब पर इनके 15.6 मिलियंस सब्सक्राइबर है। इनकी हर वीडियो पर 5 मिलियन से अधिक व्यूज होते ही होते हैं, जबकि टॉप वीडियो में स्कूल लाइफ की वीडियो आती है जो कि अब तक 290 मिलियन से अधिक व्यूज को पार कर चुकी है।
इसके अलावा इसके हर वीडियो अधिकतर ट्रेडिंग में ही देखने को मिलते हैं। Mridul के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी 1.9 मिलियंस फॉलोअर है। इसके साथ ही मृदुल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर भी करते रहते हैं।
YouTuber Mridul cars collection
मृदुल के पास गाड़ियों का एक काफी बड़ा काफिला है जिसमें की एक से एक गाड़ियां शामिल है। टॉप 5 गाड़ियों की बात करें तो इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, Audi A3 Cabriolet, Jaguar F pace और एक Porsche 718 Boxter है जबकि इसके साथ ही कुछ समय पहले ही इन्होंने अपनी नई सुपर कार Lamborghini Huracan को भी खरीदा है जो कि अब तक की सबसे महंगी गाड़ी है। इसकी कीमत 3.43 करोड रुपए एक्स शोरूम है।
युटुब मृदुल का आय का मुख्य स्रोत युटुब और सोशल मीडिया के साथ ऐडसेंस और पार्टनरशिप और प्रमोशन शामिल है। इतने व्यूज और सब्सक्राइबर वाले चैनल की कमाई का आप अंदाजा आराम से लगा सकते हो।
आज के इस पोस्ट में हम Mridul New Lamborghini Huracan के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।
Mridul New Lamborghini Huracan 2014 फीचर्स
दरअसल पॉपुलर युटुब मृदुल ने जिस लैंबॉर्गिनी को खरीदा है वह 2014 मॉडल की Lamborghini Huracan है जिसकी कीमत उसे समय 3.43 करोड रुपए एक्स शोरूम थी। सुविधा के तौर पर बात करें तो इसमें अंदर की तरफ स्पोर्टई स्टीयरिंग व्हील और बेहतरीन लेदर के साथ स्पोर्टी सीट्स मिलते हैं। केबिन में कई बटन मिलते हैं जो कि आपको एक प्रॉपर सुपर कार की फिलदेने वाला है।
सुविधा के तौर पर इस सुपर कार में टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, पावर विंडो सीट आगे की तरफ, पावर स्टीयरिंग, स्टेरिंग एडजेस्टेबल रेख, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट बूट, रिमोट फ्यूल लीड, कप होल्डर, यूएसबी चार्जर पर AUX कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।
Mridul New Lamborghini डाइमेंशन
लंबोर्गिनी हुरासन की लंबाई 4459mm, चौड़ाई 1924mm, ऊंचाई 1165mm और व्हीलबेस 2620mm का मिलता है। जबकि सुपर कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm का दिया गया है। कार में 90 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जबकि गाड़ी का कुल वजन 1422 किलोग्राम का है। इसके साथ ही इसमें बैठने के लिए केवल दो सीट्स की पेशकश की जाती है।
Mridul New Lamborghini Huracan सुरक्षा सुविधा
सुरक्षा सुविधा के तौर पर इस चार और बैग, ABD के साथ EBD, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंबोलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग और रिमोट लॉकिंग की सुविधा के साथ चाइल्ड लॉक की भी सुविधा मिलती है।
Mridul New Lamborghini Huracan इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इसे 5204 सीसी 10 सिलेंडर v10 इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 610 बीएचपी की शक्ति और 560 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प AWD सिस्टम के साथ आती है। यह इंजन 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। इसके अलावा ब्रेकिंग सुविधा में अगर पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती थी।
लंबोर्गिनी हुरासन की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा की है जबकि यह मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को पकड़ लेती है। कंपनी दावा करती है कि यह सिटी में 5.61 kmpl का माइलेज प्रदान करती है जबकि हाईवे पर 10.6kmpl का माइलेज प्रदान करती है।
Mridul New Lamborghini Huracan प्रतिद्वंद्वी
Mridul New Lamborghini के मुख्य प्रतिस्पर्धियों में मैकलेरन 650एस (साथ ही 720एस), ऑडी आर8, फेरारी 458 स्पेशल और 488 जीटीबी शामिल हैं।
अब भारतीय बाजार में इसका अपडेटेड संस्करण को लॉन्च कर दिया गया है जो की कई नई तकनीकी और बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:- लॉन्च होने जा रही है देसी Range Rover Tata Harrier Facelift प्रीमियम फीचर्स लिस्ट के साथ लीक हुई जानकारी
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss OTT 2 के Fukra insaan ने अपने कैमरा मैन को गिफ्ट कर दी इतनी महंगी एसयूवी