Adani Wilmar Share Price Today: इतना बढ़ गया Adani Wilmar का शेयर भाव, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले! – TaazaTime.com

Adani Wilmar Share Price Today: इतना बढ़ गया Adani Wilmar का शेयर भाव, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले!

7 Min Read

Adani Wilmar Share Price Today: हमारे देश भारत में शेयर बाजार के निवेशकों की गिनती बढ़ती जा रही हैं, क्योकि अब ज्यदातर लोग अपने पैसो को शेयर बाजार में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय भारत की कुल आबादी के 3% लोग अपने पैसो को शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं।

ऐसे ही जितने भी शेयर बाजार निवेशक हैं उन सभी को शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर भाव पर नज़र रखनी पड़ती हैं ताकि वो सही समय पर यहां से एक अच्छा Return पा सके। इसलिए आज के इस आर्टिकल में आप Adani Wilmar Share Price Today के बारे में जानेंगे कि आज Adani Wilmar कंपनी का शेयर भाव क्या हैं? साथ में आपको ये भी बता दें कि इस पोस्ट को रोजाना अपडेट भी किया जाता हैं ताकि आपको हर दिन के Adani Wilmar के शेयर भाव की जानकारी हो सके।

अडानी विल्मर कंपनी भारत के प्रसिद्ध और जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी की हैं, जिसमे इन्होने सिंगापुर की एक FMCG कंपनी Wilmar International के साथ में हिस्सेदारी में बिज़नेस किया हुआ हैं। तो चलिए अब Adani Wilmar Share Price Today के बारे में जानते हैं।

Adani Wilmar Share Price Today

आज 31 अक्टूबर को शेयर बाजार खुलने पर Adani Wilmar का शेयर भाव ₹328.75 प्रति शेयर होगा। कल के दिन (30 अक्टूबर, सोमवार) को शेयर बाजार खुलने पर Adani Wilmar का शेयर भाव ₹331.65 प्रति शेयर भाव था जो मार्किट बंद होने तक ₹328.75 प्रति शेयर हो गया।

Adani Wilmar के शेयर भाव में हर दिन छोटे-मोटे बदलाव होते रहते हैं, Adani Wilmar Share Price Today के अपडेट की जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे अथवा आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।

शेयर का नामआज का भाव (बाजार खुलने पर)
Adani Wilmar ₹328.75 प्रति शेयर

इतना रहा 52 Week Highest और 52 Week Lowest

शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का 52 Week Highest और 52 Week Lowest भाव बहुत ज्यादा मायने रखता हैं। इस समय Adani Wilmar का 52 Week Highest ₹730.00 प्रति शेयर हैं और 52 Week Lowest ₹327.25 प्रति शेयर।

52 Week Highest का मतलब हैं कि ये शेयर पिछले 52 हफ्तों में सबसे ऊँचा कितने भाव पर गया था और 52 Week Lowest का मतलब हैं कि शेयर भाव पिछले 52 हफ्तों में कितना नीचे तक गया था।

Adani Wilmar Share में निवेश को लेकर Experts की ये हैं राय

अगर बात करें शेयर बाजार के निवेशकों की तो सभी की अपनी अपनी Adani Share को लेकर राय हैं। Tips2Trades के AR Ramchandran का इसपर यह राय हैं कि “Adani Wilmar इस समय बेरिश दिख रहा हैं, पर ₹320 पर इसने अपनी एक Strong Resistance बनायीं हुई हैं। इसलिए निवेशकों को अब इसके अगले Strong Resistance पर ये शेयर खरीदना चाहिए।”

इसके आलावा DRS Finvest के फाउंडर रवि सिंह का कहना हैं कि “इस समय Adani Wilmar अपने Sell Zone में हैं यानी इसे अभी बेचा जा सकता हैं इसके Lower Levels के अनुसार अभी ये शेयर नीचे ₹280 प्रति शेयर के भाव तक पहुंच सकता हैं।

Adani Wilmar Share Price Target Price 2023

Adani Wilmar एक बहुत ही मजबूत और गहरी नीव भी खड़ी कंपनी हैं, इसलिए ऐसा हम बिलकुल कह सकते हैं कि इस कंपनी का आने वाला भविष्य बहुत उज्वल हैं। अगर बात करें कर्ज की तो वो भी कंपनी के ऊपर कुछ ज्यादा नहीं हैं और टेक्नीकली रूप से भी ये कंपनी बहुत मजबूत हैं।

अगर हम Adani Wilmar कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की तरफ देखे तो इस समय कम्पनी के प्रमोटर्स के पास 87.94% फीसदी शेयर हैं, वही पब्लिक के पास 11.36% फीसदी ओर बाकी बचा हिस्सा Fll और Dll के पास है। कम्पनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग Adani Wilmar में होने के कारण ये कंपनी फ़ण्डामेंटली भी मजबूत बन जाती हैं।

ऐसे में अगर हम इस कंपनी Adani Wilmar Share Price Target 2023 की बात करें तो इस साल 2023 में इसका पहला टारगेट ₹345 प्रति शेयर और दूसरा टारगेट ₹360 के पास में देखा जा सकता हैं।

Adani Wilmar Share कैसे खरीदे?

यदि आप शेयर बाज़ार में Adani Wilmar का शेयर खरीदना चाहते हैं और शेयर बाज़ार में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट की जरूरत पड़ती हैं। बिना डीमेट अकाउंट के आप शेयर बाज़ार की किसी भी कंपनी के शेयर को नहीं खरीद सकते हैं।

डीमेट अकाउंट बनाने के लिए आप Upstox, Zerodha, Groww जैसे स्टॉक ब्रोकर प्लेटफार्म का इस्तमाल कर सकते हैं। यह सभी Platforms की मदद से आप फ्री में अपना एक डीमेट अकाउंट बनाकर बड़े आसानी से Adani Wilmar के शेयर में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Adani Wilmar Share Price Today की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Adani Wilmar के शेयर भाव का अपडेट मिल सके। ऐसे ही ओर भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे फाइनेंस पेज को भी देख सकते हैं।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिमभरा काम हैं, इसमें निवेश करने से पहले किसी की सलाह जरूर लें। यहाँ पर हम आपको सिर्फ इससे जुडी खबर प्रदान कर रहे हैं, ताकि आपको इसकी जानकारी हो सके।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Adani Wilmar Share Price Today

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version