Honor 100 Pro Price in India: 100W सुपर फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आने वाला है ये धांसू फोन, देखें फीचर्स

Harsh Nigam
7 Min Read
Honor 100 Pro Price in India

Honor 100 Pro Price in India: अच्छे बजट में धमाकेदार फीचर्स के साथ एंट्री ले सकता है। Honor का ये खूबसूरत स्मार्टफोन, Honor 100 और Honor 100 Pro को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। चीन में लॉन्च होने के बाद ऑनर कंपनी लंबे समय से इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फोन जल्द ही भारत में पेश हो सकता है। आज के इस लेख में आपको Honor 100 Pro स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी प्राप्त हो जायेगा।

Honor 100 Pro Display

Honor के आने वाले तगड़े स्मार्टफोन Honor 100 Pro में डिस्पले क्वालिटी बहुत ही अच्छा मिल रहा है। इस मोबाइल में 6.78 इंच का बड़े साइज में OLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1224×2700 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (437 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का अमेजिंग रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जिससे फोन को स्मूथ चला पाएंगे। साथ ही Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन मौजूद है।

Honor 100 Pro Display
Honor 100 Pro Display

Honor 100 Pro Camera

Honor 100 Pro में कैमरा क्वालिटी काफी अच्छे लेवल का दिया गया है। इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 32 MP का टेलीफोटो कैमरा 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल है। इसके अलावा इस फोन में एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है। प्राइमरी कैमरे से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। वहीं सेल्फी कैमरे में आपको 50 MP + 2 MP का वाइड एंगल लेंस मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे से भी 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Honor 100 Pro Camera
Honor 100 Pro Camera

Honor 100 Pro Processor

Honor 100 Pro में प्रोसेसर अच्छा खासा यूज किया गया है। इस मोबाइल में ऑनर ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जो की परफॉर्मेंस में काफी अमेजिंग प्रोसेसर माना जाता है। और ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Honor 100 Pro Processor
Honor 100 Pro Processor

Honor 100 Pro Battery & Charger

ऑनर कंपनी के आने वाले नए स्मार्टफोन Honor 100 Pro में बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया देखने को मिल जायेगा। इस फोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है। इसके अलावा चार्ज करने के लिए। 100W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ शामिल है। इस फोन को 0% से लेकर 100% फुल चार्ज होने में लगभग 15 मिनट से लेकर 30 मिनट का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक यूज हो सकता है।

Honor 100 Pro Battery & Charger
Honor 100 Pro Battery & Charger

Honor 100 Pro Launch Date in India

ऑनर का ये खूबसूरत स्मार्टफोन Honor 100 Pro भारत में कब लॉन्च किया जायेगा। कंपनी के तरफ से इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक कंपनी इस फोन को आने वाले साल 2024 के मई महीने में 15 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है।

Honor 100 Pro Launch Date in India
Honor 100 Pro Launch Date in India

Honor 100 Pro Price in India

Honor के आने वाले नए स्मार्टफोन Honor 100 Pro के कीमतों के बारे में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों से पता चला है। की इस फोन को ऑनर कंपनी लगभग 39,990 रुपए में पेश कर सकती है।

Honor 100 Pro Price in India
Honor 100 Pro Price in India

Honor 100 Pro Specification

FeaturesSpecifications
Model Name Honor 100 Pro
RAM12 GB
Internal Storage 256 GB
GPU/CPU Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Octa core (3.19 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core)
Display Screen 6.78 inches OLED Display Screen, Pixel Size 1224×2700, Pixel Density (437 PPI) & 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole
Screen Brightness 2600 Nits
Rear Camera 50 MP Wide Angle Primary Camera, 12 MP Ultra Wide Angle Camera, 32 MP Telephoto 2.5x Optical Zoom Camera, 4K @30fps Video Recording Supported
Front Camera 50 MP + 2 MP Wide Angle Lens, 4K @30 fps Video Recording Supported
Flashlight LED
Battery 5000 mAh
Charger 100W Super Charging With USB Type-C Port
SIM Card Dual
Supported Network 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Moon Shadow White, Monet Purple, Bright Black & Butterfly Blue
YouTube video

Honor 100 Pro Rivals

ऑनर कंपनी के आने वाले इस धमाकेदार स्मार्टफोन Honor 100 Pro का मुकाबला भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही OnePlus 11R, Realme GT 5 Pro और iQOO 12 5G से होगा। ये फोन भी बजट में Honor 100 Pro के बराबर ही आते हैं।

यह भी पढ़ें।

iPhone 16 Pro Release Date: बाप रे इतने घातक लुक के साथ एंट्री लेगा iPhone 16 Pro जानें कब होगा लॉन्च

Motorola G14: 50 MP कैमरे वाले इस फोन, के कीमतों में भारी गिरावट इतने कम कीमत पर घर ले आएं

Infinix Hot 30i: 8 GB रैम वाला ये खूबसूरत स्मार्टफोन, मात्र 7,449 रुपए में देखें ऑफर!

Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India: सैमसंग को मार्केट से खदेड़ देगा ये फोल्डिंग स्मार्टफोन, देखें खूबियां

आज के इस ख़बर में आपको Honor 100 Pro Price in India के बारे में और इस फोन के हर फीचर्स के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस ख़बर को पढ़ कर आपको Honor 100 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर ये ख़बर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और ऐसे ही टेक्नोलॉजी के ख़बरों को अपने मोबाइल फोन पर पढ़ने के लिए। Taazatime पर बने रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment