18GB RAM, 512GB स्टोरेज वाला OnePlus 11R 5G का सोलर रेड एडिशन हुआ लॉन्च । – TaazaTime.com

18GB RAM, 512GB स्टोरेज वाला OnePlus 11R 5G का सोलर रेड एडिशन हुआ लॉन्च ।

4 Min Read
OnePlus 11R 5G

OnePlus ने अपना न्यू फ़ोन लॉन्च कर रहा है,OnePlus 11R 5G सोलर रेड नाम से नया स्मार्टफोन को लॉन्च हो रहा है इस फ़ोन की कई खासियत है जो आगे जानने वाले हैं. OnePlus 11R 5G फ़ोन है , अपको बता दें कि यह फोन OnePlus 11R 5G का स्पेशल वरियेंट भी है OnePlus के फ़ोन में कैमरा और बेहतरीन प्रार्फोमेंस के लिए जाना जाता है, OnePlus के इस फ़ोन को टीजर भी लांच किया गया था ।

OnePlus 11R 5G Design

किसी भीं फ़ोन का डिजाइन उस फ़ोन को सबसे अलग बनाती है, और वहा पे OnePlus OnePlus 11R सोलर रेड एडिशन एक आकर्षक डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है, 7 अक्टूबर को से इस फ़ोन को आप खरीद सकतें है ।

OnePlus 11R 5G Ram and storege

OnePlus 11R सोलर रेड फ़ोन में 18GB का RAM  512GB इंटरनल स्टोरेज है, फ़ोन के स्टैंडर्ड एडिशन में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज भी मौजूद है. इस नए फ़ोन में स्पेशल एडिशन में 50 से अधिक ऐप्स आसानी से चलाया जा सकता है बिना किसी प्रॉब्लम के ही कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन में 4 साल तक OS अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा 5 साल का अपडेट देना एक बड़ी बात है, क्योंकी बहुत कम ही फ़ोन है जो इतना साल का अपडेट देते हैं लेकीन Google pixel 8 की सीरीज में 8 साल का अपडेट देने का दावा किया गया है ।

OnePlus 11R Battery And Charger

किसी भीं फ़ोन की बैटरी बहुत ही जरुरी होती है इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दिया गया है जिस से एक दिन कैसे भी बैटरी चार्ज हो सकता हैं फ़ोन को चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हैं OnePlus कंपनी का दावा है की 25 मिनट में 1 से 100% चार्ज हो जाएगा ।

OnePlus 11R Display

OnePlus 11R सोलर रेड एडिशन में एक 6.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2772×1240 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले बहुत अच्छी है। यह चमकीला, रंगीन और स्पष्ट है। यह गेमिंग और वीडियो देखने के लिए एक दम सही है।

OnePlus 11R Camera

जैसा कि पता है की OnePlus का फ़ोन ख़ास कर के कैमरा के लिए जाना जाता है इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमे पहला कैमरा 50MP का और दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा तीसरा कैमरा 2MP मैक्रो कैमरा है , विडियो और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है इस फ़ोन में आप 4K में विडियो शूट कर सकते है।

OnePlus 11R Price

OnePlus 11R 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत ₹39,999 से शुरू है। 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹44,999 है, और 18GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹49,999 है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version