IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेलें जा रहे T20 मैच का आज चौथा मैच है। इस मैच मेंYuzvendra Chahal के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। यह मैच शनिवार को यानी 12 अगस्त 2023 लॉडरहिल सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना है। बता दे कि वेस्टइंडीज 2-1 से मुकाबले में आगे हैं। इसलिए भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में भारत के लिए सबसे सफल T20 गेंदबाज Yuzvendra Chahal पर सब की निगाहें टिकी हुई है। और इस स्पिनर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं।
Yuzvendra Chahal इतिहास रचने के करीब
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज Yuzvendra Chahal वनडे में भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन उसका T20 में रिकॉर्ड काफी शानदार है। चहल के कैरियर में खेले गए 78 मुकाबलों में कुल 95 विकेट झटके हैं। वह इस परफॉर्म से भारत के सबसे सफल गेंदबाज में शामिल हैं। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ यूज़वेंद्र चहल 5 विकेट और झटका लेते है। तो उसके द्वारा इतिहास रचा जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि युजवेंद्र चहल 5 विकेट लेते ही 100 विकेट का आंकड़ा पर कर जाएंगे। अगर बचे हुए दो मुकाबले में युजवेंद्र चहल ऐसा कर लेते हैं। तो वह T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज होंगे।
भारत के लिए यह मैच है महत्वपूर्ण
भारत के लिए यह मैच महत्वपूर्ण इसलिए है। क्योंकि वेस्टइंडीज पहले ही टी20 के दो मैच जीतकर बढ़त बना लिया है। हालांकि भारत ने तीसरा मैच में जोरदार वापसी की है। लेकिन वेस्टइंडीज अगर आज यह मैच जीत जाता हैै। तो यूज़वेंद्र चहल इतिहास रचने से चूक जाएंगे। इसलिए भारत यह मैच जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगा। वही इसका अगला मैच 13 अगस्त 2023 को होने वाला है।
Most wickets for India in T20 match
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल – 95 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 73 विकेट
- रविचंद्र अश्विन – 72 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 70 विकेट
ये भी पढ़ें:- India vs West Indies: वेस्ट इंडीज में नहीं खेले जाएंगे आखिरी दो T20 मुकाबले, अब होगी इस देश में टीम इंडिया से भिड़ंत