Yes Bank Share Deal Details: इस डील से Yes Bank के शेयर ने 20% का मारा उछाल, जाने पूरी डिटेल्स!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Yes Bank Share Deal Details: भारतीय शेयर बाजार में इस समय कई कंपनियों के शेयर बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और वो सभी शेयर अपने निवेशकों को काफी अच्छा Return भी दे रहे हैं। जिसमे से एक Yes Bank का भी शेयर हैं, शेयर बाजार में जिन लोगो के पास भी इस समय Yes Bank के शेयर थे उन सभी की मौज हुई पड़ी हैं क्योकि Yes Bank के शेयर ने इस समय काफी अच्छी उछाल मारी हैं।

पिछले एक हफ्ते के अंदर Yes Bank के शेयर ने 20 फीसदी से अधिक का उछाल मारा हैं, जिसके कारण इस कंपनी के सभी निवेशक गद्द-गद्द हुए पड़े हैं। पर हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक डील का कारण हैं, और इसी डील के कारण आज Yes Bank का शेयर इतने तेजी से आगे बढ़ता जा रहा हैं।

अगर आपको Yes Bank Share Deal Details के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं तो आज के इस पोस्ट में हम Yes Bank Share Deal Details के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, ताकि आपको पता लग सके कि किस डील के कारण Yes Bank के शेयर ने इतनी तेजी पकड़ी हैं।

Yes Bank Share Deal Details
Yes Bank Share Deal Details

Yes Bank Share Deal Details

बहुत समय से भारत की नंबर 1 प्राइवेट बैंक HDFC, Yes Bank की कुछ हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही थी, पर RBI (Reserve Bank of India) से मंजूरी ना मिलने के कारण HDFC बैंक यह डील नहीं कर पा रहा था। पर बीते सोमवार के दिन रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने HDFC को इसके लिए मंजूरी दे दी हैं और मिली रिपोर्ट्स के अनुसार HDFC को Yes Bank में 9.5% की हिस्सेदारी खरीदनी की मजूरी मिल गयी हैं।

इसी कारण तब से Yes Bank के शेयर में तेजी आयी हुई हैं और सभी Yes Bank के निवेशक भी खुश हुए पड़े हैं। आपको बता दें कि HDFC की डील के बाद ही Yes Bank के शेयर ने अपना 52 वीक हाईएस्ट का भी नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

अब Yes Bank के शेयर का 52 Week Highest ₹32.70 हो चूका हैं, वही आज 8 फरवरी 2024 के दिन Yes Bank के शेयर की कीमत ₹29.95 हो चुकी हैं।

Experts का ये हैं कहना!

Yes Bank के शेयर में तेजी को देखते हुए इस समय कई Experts इसको लेकर काफी पॉजिटिव हो चुके हैं और इसी में वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रेटजी के डायरेक्टक क्रांति बथिनी ने कहा कि “HDFC Bank द्वारा Yes Bank में अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण लॉन्गटर्म दृष्टिकोण के लिए काफी हद तक सकारात्मक है, जो इसे स्टेबिलिटी प्रदान करता है”

इसके आलावा क्रांति बिथिनी ने कहा कि “इसके साथ ही हमें यह देखने की भी जरूरत है कि यह हिस्सेदारी के बाद Yes Bank का परफॉरमेंस कैसा रहता हैं और इसी से हमे Yes Bank के फ्यूचर के बारे में पता चल सकेगा”

Market Cap में भी आया उछाल!

आपको बता दें कि Yes Bank के शेयर प्राइस में उछाल आने के बाद इसके Market Capitalization में भी उछाल देखने को हमे मिला हैं। इस समय Yes Bank का कुल मर्केट कैप 80,000 करोड़ से अधिक का हो गया हैं। इसके आलावा Yes Bank के शेयर ने अभी भी तेजी पकड़ी हुई हैं।

यही पिछले साल अक्टूबर के महीने में Yes Bank का एक शेयर 15 रुपए के आस पास ट्रेड कर रहा था, वही आज यह शेयर 30 रुपए के पास में पहुंच चूका हैं। जिसके कारण उस समय जिन्होंने Yes Bank में अपना पैसा निवेश किया होगा उनका पैसा इस समय डबल हो गया होगा।

YouTube video

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Yes Bank Share Deal Details के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Yes Bank Share Deal Details के बारे में जानकारी मिल सके।

नोट: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता हैं, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी से सलाह जरूर लें। यहाँ पर ये चीज सिर्फ जानकारी के लिए दी गयी हैं।

अन्य लेख भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment